Move to Jagran APP

Gorakhpur Coronavirus Updates: कुशीनगर में कोरोना से एक की मौत

कुशीनगर में कोरोनावायरस से एक की मौत हो गई जबकि 25 नए संक्रमित पाए गए हैं। जांच के दायरा बढऩे के साथ ग्रामीण इलाकों में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मंगलवार को 2145 नमूनों की जांच रिपोर्ट मिली जिसमें 2120 निगेटिव व 25 नए पाजिटिव मिले।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Tue, 06 Oct 2020 08:00 AM (IST)Updated: Tue, 06 Oct 2020 09:09 PM (IST)
Gorakhpur Coronavirus Updates: कुशीनगर में कोरोना से एक की मौत
बीआरडी मेडिकल कॉलेज में तीन संक्रमितों की मौत हो गई। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। कुशीनगर में कोरोनावायरस से एक की मौत हो गई जबकि 25 नए संक्रमित पाए गए हैं। जांच के दायरा बढऩे के साथ ग्रामीण इलाकों में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मंगलवार को 2145 नमूनों की जांच रिपोर्ट मिली, जिसमें 2120 निगेटिव व 25 नए पाजिटिव मिले।

loksabha election banner

बस्‍ती में कोरोना के 40 नए केस

बस्ती जिले में कोरोना संक्रमण का फैलाव जारी है। मंगलवार को जहां 35 लोग कोरोना से जंग जीतकर घर पहुंचे। दूसरी तरफ 3103 की जांच रिपोर्ट जारी की गई। 3063 निगेटिव, जबकि जिला कारागार में निरूद्ध तीन बंदी समेत 40 नए पॉजिटिव पाए गए। इसी के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3813 हो गई है। अब तक 3300 कोरोना संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं।

सिद्धार्थनगर में पांच बैंककर्मी समेत 30 कोरोना संक्रमित

सिद्धार्थनगर में सोमवार को लखनऊ मेडिकल कालेज से 1686 लोगों की रिपोर्ट आई। पांच बैंक, दो स्वास्थ्य एवं जोगिया थाने के एक पुलिसकर्मी समेत कुल 30 लोग कोरोना पाजिटिव मिले। 1656 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। पाजिटिव की संख्या 3275 तक पहुंच गई है। कुल 2924 ठीक होकर घर जा चुके हैं। 33 की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस 318 है।

संतकबीर नगर में चिकित्सक की पत्नी समेत 13 मिले पाजिटिव

संतकबीर नगर में मंगलवार को 1691 नमूनों की जांच रिपोर्ट आई। इसमें 1678 निगेटिव जबकि चिकित्सक की पत्नी समेत 13 कोरोना पाजिटिव मिले। वहीं 18 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं।

कोरोना संक्रमण से गोरखपुर में तीन की मौत, 139 नए पॉजिटिव मिले

बाबा राघव दास बीआरडी मेडिकल कॉलेज में तीन संक्रमितों की मौत हो गई। इसमें गोरखपुर, महराजगंज व कुशीनगर के एक-एक मरीज हैं। सोमवार को कोरोना संक्रमण के नमूनों की जांच में 1874 निगेटिव व 139 में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसमें शहर के 83 व शाहपुर थाना क्षेत्र के सर्वाधिक 28 लोग शामिल हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या 16474 हो गई है। 14288 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 1919 सक्रिय मरीज हैं। सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने इसकी पुष्टि की। 

बांसगांव के गाजर जगदीश निवासी 62 वर्षीय व्यक्ति मेडिकल कॉलेज में भर्ती थे। रविवार की देर रात उनकी मौत हो गई। इसी अस्पताल में भर्ती महराजगंज के खोरिया बाजार निवासी 16 वर्षीय व कुशीनगर के पटहेरवा निवासी 48 वर्षीय व्यक्ति ने सोमवार को अंतिम सांस ली।

आज इन स्थानों पर लगाए जाएंगे कोरोना जांच शिविर

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि मंगलवार को रविदास मंदिर, जनता कॉलेज आजाद चौक, सीसी स्टोर राशन की दुकान नंदानगर, पीएचसी मोहद्दीपुर, एमबी मोटर्स, पीएचसी हुमांयूपुर, फर्टिलाइजर, शिव मंदिर सुमेर सागर रोड, आमना विद्यालय, शीतला माता मंदिर हाल्सीगंज, यूनाइटेड लॉज पांडेयहाता, महफिल मैरेज हाल प्राथमिक विद्यालय नरसिंहपुर, अंसार विद्यालय, हरियाली मैरेज हाल, रामपुर नयागांव बनकटवा, पीएचसी जटेपुर, रामदेई स्कूल, फातिमा अस्पताल, आंगनबाड़ी केंद्र मस्जिद रोड, रैन बसेरा, नेपाल क्लब, भगत चौराहा तारामंडल, पशुधन भवन चरगांवा में निश्शुल्क कोरोना जांच शिविर लगाया जाएगा। इसी प्रकार सर्किट हाउस में तीन व पिपराइच में एक मोबाइल मेडिकल यूनिट लगाई जाएगी।

वैक्सीन आने का करेंगे इंतजार, फिर भेजेंगे स्कूल

कोरोना काल में बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर अभिभावक उधेड़बुन में हैं। निजी स्कूलों में बच्चों के गृहकार्य की कापियां चेक कराने आ रहे कुछ अभिभावक जहां वैक्सीन आने के बाद स्कूल भेजने की बात कह रहे हैं तो वहीं कई अभिभावक स्कूल खुलने पर स्वयं व्यवस्था देखकर अंतिम निर्णय लेने के पक्ष में हैं। ताकि बच्चे को स्कूल भेजने के बाद वे संतुष्ट हो सके।

इन दिनों शहर के निजी विद्यालयों द्वारा बच्चों के गृहकार्य की कापियों की जांच की जा रही है। अभिभावक खुद कापियां लेकर आ रहे हैं और जब कापियां जंच जा रही है तो स्कूल की सूचना पर पुन: वापस लेने आ रहे हैं। इस दौरान शिक्षक अभिभावकों के साथ बैठक कर उनसे बेहतर शिक्षण व स्कूल खुलने पर बच्चों को भेजने को लेकर सुझाव भी ले रहे हैं। जिन स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई से अभिभावक संतुष्ट नहीं हैं। वह अपने बच्चों को स्कूल भेजना तो चाहते हैं, लेकिन उन्हें इस बात का भी डर सता रहा है कि कहीं उनका बच्चा बीमार न पड़ जाए। जिन घरों में एक मोबाइल है और कई बच्चे हैं या फिर नेटवर्क की समस्या है। वह अपने बच्चे के भविष्य को देखते हुए संशय में है कि स्कूल खुलने पर भेजे या कुछ दिन और इंतजार करें। जबकि एक वर्ग ऐसा है जो ऑनलाइन पढ़ाई से संतुष्ट है। ऐसे में वह वैक्सीन आने तक ऑनलाइन पढ़ाई नियमित जारी रखना चाहता है, ताकि उसका बच्चा पढ़ने के साथ-साथ घर पर सुरक्षित रहे सके।

स्कूल में गाइड लाइन के अनुसार तैयारी की जा रही है। स्कूल खुलने के पहले अभिभावकों को स्कूल में आमंत्रित किया जाएगा। ताकि वह व्यवस्था देखकर अपने बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर निर्णय ले सके। इसको लेकर किसी तरह की कोई जल्दीबाजी नहीं की जाएगी। - अजय शाही, अध्यक्ष, गोरखपुर स्कूल एसोसिएशन

अभिभावकों की इच्छा का सम्मान किया जाएगा। बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर अधिक से अधिक अभिभावकों की जो राय होगी, उसी को ध्यान में रखकर बच्चों को स्कूल बुलाने का निर्णय लिया जाएगा। अभी अभिभावकों से राय जी रही है। - हेमंत मिश्रा, निदेशक, एबीसी पब्लिक स्कूल

 को लेकर जो भी तैयारी की गई है। अभिभावकों को बुलाकर उसको दिखाया भी गया है। उनसे आग्रह भी किया गया है कि आपका बच्चा स्कूल में बिल्कुल सुरक्षित रहेगा। स्कूल खुलने पर उसे पढ़ाई के लिए जरूर भेंजे। - अमरीश चंद्रा, प्रधानाचार्य, सेंट पॉल्स स्कूल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.