Move to Jagran APP

Gorakhpur coronavirus update: कुशीनगर में कोरोना से तीन की मौत, 26 संक्रमित

Gorakhpur coronavirus update गोरखपुर-बस्‍ती मंडल में कोरोना से हो रहीं मौतों की ताजा जानकारी और संक्रमितों की संख्‍या जानने के लिए पढ़े जागरण डाट काम की खबरें। समाचारों से अपडेट रहने के लिए कृपया बने रहें हमारे साथा...

By Satish ShuklaEdited By: Published: Sat, 10 Oct 2020 01:05 PM (IST)Updated: Sat, 10 Oct 2020 08:23 PM (IST)
Gorakhpur coronavirus update: कुशीनगर में कोरोना से तीन की मौत, 26 संक्रमित
बढ़ते कोरोना वायरस की प्रतीकात्‍मक फाइल फोटो।

गोरखपुर, जेएनएन। कुशीनगर में जांच के दायरा बढऩे के साथ ग्रामीण व नगरीय इलाकों में संक्रमितों की संख्या बढऩे लगी है। शनिवार को 1652 नमूनों की जांच रिपोर्ट मिली, इसमें 1626 निगेटिव व 26 पाजिटिव हैं। वहीं तीन की मौत हो गई। अब तक मरने वालों की संख्या अब 52 हो गई है। सीएमओ डा. एनपी गुप्ता ने बताया कि अधेड़ रेखा देवी पति लालचंद दीक्षित ग्राम सरगिटया, थाना सेवरही कुशीनगर, सुरेश चौहान निवासी गांव तुर्कपट्टी महुअवा, थाना तुर्कपट्टी, कुशीनगर व पडरौना सदर विकास खंड के विशुनपुरा के युवक भरत की मौत मेडिकल कालेज में हो गई।

loksabha election banner

मराजगंज में 26 संक्रमित

महराजगंज में   कोरोना मरीजों के मिलने की संख्या में फिर धीरे-धीरे कमी आने लगी है। शनिवार को भी सिर्फ 26 मरीज पाजिटिव पाए गए हैं। जबकि दो मरीजों के स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। जनपद में वर्तमान में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 5005 हो गई है। इसमें अब तक कुल 79 लोगों की मौत हो चुकी है। 4569 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या 357 रह गई है।

बस्‍ती में कोरोना के 37 नए केस

बस्ती जिले में कोरोना संक्रमण का फैलाव अभी जारी है। सुखद खबर यह है कि कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है। शनिवार को 48 लोग कोरोना से जंग जीतकर घर पहुंच गए। दूसरी तरफ 1840 की जारी हुई रिपोर्ट में 1803 निगेटिव जबकि 37 पाजिटिव पाए गए।

सिद्धार्थनगर में कोरोना के 32 नए केस

सिद्धार्थनगर में लखनऊ मेडिकल कालेज से शनिवार को 2899 लोगों की जांच रिपोर्ट आई। इसमें 2867 निगेटिव व एक स्वास्थ्य व दो पुलिसकर्मी सहित 32 लोग पाजिटिव मिले हैं। वहीं 32 लोग स्वस्थ होकर घर गए। कुल संक्रमित की संख्या 3384 हो गई है। 337 एक्टिव केस है। 3007 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर घर वापस लौट चुके हैं। 40 की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है।

संतकबीर नगर में कोरोना बुजुर्ग महिला की अस्पताल में मौत

संतकबीर नगर जिले में कोरोना पाजिटिव बुजुर्ग महिला की अस्पताल में मौत हो गई। जबकि जांच में दो स्वास्थ्य कर्मी समेत 18 नये कोरोना पाजिटिव मिले हैं। वहीं 15 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान केंद्र-गोरखपुर व एसजीपीजीआइ-लखनऊ से 3462 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.