Move to Jagran APP

Coronavirus: महराजगंज से राहतभरी खबर, कोरोना संक्रमित सभी छह जमातियों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव

Coronavirus महराजगंज जिले के भर्ती कोरोना पाजिटिव छह मरीजों सहित 25 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Thu, 16 Apr 2020 02:08 PM (IST)Updated: Fri, 17 Apr 2020 08:25 AM (IST)
Coronavirus: महराजगंज से राहतभरी खबर, कोरोना संक्रमित सभी छह जमातियों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव
Coronavirus: महराजगंज से राहतभरी खबर, कोरोना संक्रमित सभी छह जमातियों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव

गोरखपुर, जेएनएन। महराजगंज जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिठौरा जगदौर में भर्ती कोरोना पाजिटिव छह मरीजों सहित 25 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसमें छह पाजिटिव मरीज और उनके परिवार के 15 लोगों की दूसरी जांच कराई कराई थी, जबकि चार नए लोगों की पहली बार जांच कराई थी। पाॅजिटिव मरीजों की दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

loksabha election banner

15 अन्‍य लोगों की रिपोर्ट भी निगेटिव

कोल्हुई थाना क्षेत्र के कम्हरिया बुजुर्ग से कोरोना पॉजिटिव दो मरीज, बड़हरा इंद्रदत में एक मरीज, पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर कुर्थिया में दो मरीज तथा विशुनपुर फुलवरिया में एक मरीज पाया गया था। जिसे चार अप्रैल को जिला महिला अस्पताल के क्वारंटाइन वार्ड से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिठौरा जगदौर में भर्ती कराया गया था। वर्तमान में मरीजों की हालत स्थिर रही। बुधवार को छह पॉजिटिव मरीज और उनके परिवार के 15 लोगों की दूसरी जांच तथा देवबंद से आए चार युवकों का नमूना मेडिकल कालेज गोरखपुर भेजा गया था। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आइए अंसारी ने कहा कि सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। छह पाॅजिटिव मरीजों की अब तीसरी जांच के लिए नमूना भेजा गया है। इसके अलावा हाॅटस्पाॅट गांव के छह अन्य लोगों की भी सतकर्ता के तौर पर जांच के लिए नमूना भेजा गया है।

कोरोना पाॅजिटिव मिलने से गांव सील

संतकबीर नगर के पहला कोरोना पाॅजिटिव मरीज सेमरियावां के ग्राम चोरहा मे मे मिलने पर जहां सरकारी अमला हरकत में आ गया है। गांव को चारों तरफ सील कर ड्रोन कैमरे से पुलिस प्रशासन निगरानी कर रहा है। गांव के अब्दुल अहद (71) पुत्र अकबर अली को पाॅजिटिव मिलने पर जिले के डीएम रवीश कुमार गुप्ता एसपी बृजेश सिंह बुधवार की देर रात स्वास्थ्य विभाग के टीम के साथ गांव  पहुच कर उनके परिजनों को जिले पर स्वास्थ्य परीक्षण के लिए भेजवा क्वारंटाइन करवा दिया तथा गांव को चारों तरफ सील कर दिया गयाl पल पल की निगरानी के लिए डीएम एसपी गुरुवार को भी गांव मे पहुच कर कोरोना पाजिटिव पाए गए व्यक्ति के घर तथा आस पास लोगो से भी जानकारी ली।

प्रधान महफूज अहमद ने बताया कि अब्दुल अहद दिल्ली मरकज़ से गांव में 11 मार्च को अपने घर आए थे 11 अप्रैल को चौकी इंचार्ज बाघनगर मनोजकुमार पटेल ने हमसे फोन पर इनके बारे जानकारी लिया और उसी रात इन्हें स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया गया जहां पहली बार इनका रिपोर्ट निगेटिव आया बाद में पुनः जाच कराया गया तो पता चला कि रिपोर्ट पाजिटिव निकला हैl तथा से गांव के हर घरों में सेंट्राइज कराया जा रहा है साथ ही ग्रामीणों को हर जरूरी सामानों को उपलब्ध कराया जाएगा। इस मौके पर एसडीएम एसपी सिंह, सेक्टर मजिस्ट्रेट डा नरेन्द्र सिंह, सी ओ खलीलाबाद, अधीक्षक डा जगदीश पटेल, थाना प्रभारी दुधारा श्रीप्रकाश यादव,  खंड विकास अधिकारी आर के चतुर्वेदी,चौकी इंचार्ज बाघनगर मनोज कुमार पटेल, हल्का लेखपाल राजेश चौधरी, इम्तियाज अहमद के अलावा तमाम जिले के अधिकारी तथा पुलिस फोर्स मौजूद रहेl


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.