Move to Jagran APP

गोरखपुर की सूरत बदल देगा एक हजार करोड़ रुपये से बनने वाला यह नाला, 352 करोड़ रुपये खर्च कर 21 नए पुल भी बनेंगे

Godhoia Nala गोरखपुर के गोड़धोइया नाले पर 21 नए पुल बनाए जाएंगे। इन पुलों के निर्माण पर 53.73 करोड़ रुपये खर्च होंगे। नाले की लंबाई करीब 10 किलोमीटर (9.68 किमी) है। नाला निर्माण माता महाकाली मंदिर शाहगंज से शुरू होगा और कैंट रेलवे स्टेशन के पास इसका अंतिम छोर होगा।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Sun, 29 May 2022 08:02 AM (IST)Updated: Sun, 29 May 2022 08:43 PM (IST)
गोरखपुर की सूरत बदल देगा एक हजार करोड़ रुपये से बनने वाला यह नाला, 352 करोड़ रुपये खर्च कर 21 नए पुल भी बनेंगे
गोरखपुर का गोड़धोइया नाला। इसी नाले पर बनेंगे 21 नए पुल। - फाइल फोटो

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर शहर के बड़े हिस्से को जलभराव से राहत देने के लिए गोड़धोइया नाले को पक्का बनाया जाएगा। हाल ही में इसके प्रस्ताव में परिवर्तन कर नाले पर 21 पुल बनाने का फैसला भी किया गया है। इन पुलों के निर्माण पर 53.73 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। प्रस्ताव में बदलाव के बाद नाला, सड़क निर्माण का खर्च करीब 108 करोड़ रुपये बढ़ गया है। 244 की जगह अब करीब 352.86 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। पुल बनाने से नाला के लिए कुछ कम जमीन अधिग्रहीत करनी होगी, जिससे मुआवजे की रकम में कमी आने से कुल बजट करीब 20 करोड़ रुपये कम हो जाएगा।

loksabha election banner

कुल बजट में आएगी करीब 20 करोड़ रुपये की कमी

गोड़धोइया नाले पर पहले करीब 944 करोड़ रुपये खर्च किए जाने थे। इसमें करीब 700 करोड़ रुपये जमीन व मकान के मुआवजे के रूप में निर्धारित किया गया था लेकिन प्रस्ताव बदलकर पुल शामिल करने के बाद एलाइनमेंट (संरेखण) में बदलाव आ गया है और अपेक्षाकृत कम जमीन की जरूरत पड़ रही है। अब मुआवजे के रूप में 572.30 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

करीब 10 किलोमीटर लंबा होगा नाला

गोड़धोइया नाला का लंबाई करीब 10 किलोमीटर (9.68 किमी) है। नाला निर्माण माता महाकाली मंदिर शाहगंज से शुरू होगा और कैंट रेलवे स्टेशन के पास इसका अंतिम छोर होगा। इसे 20 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा। नाले के दाेनों ओर 10 मीटर चौड़ी सड़क बनाई जाएगी, जिसमें 5.5 मीटर चौड़ाई में आरसीसी सड़क होगी और 4.5 मीटर चौड़ाई में इंटरलाकिंग एवं अन्य सुंदरीकरण कराया जाएगा। प्रारंभिक बिन्दु पर नाले की गहराई 1.5 मीटर एवं अंतिम बिन्दु पर 2.75 मीटर होगी।

गोड़धोइया नाले पर यहां बनाए जाएंगे पुल

स्थान लेन

दीपू शहीद मूर्ति दो

पीएसी गेट तीन

मैत्रीपुरम दो

जेल बाईपास रोड दो

गोड़धोइया पुल तीन

दुर्गा जी मंदिर आदित्यपुरी दो

फातिमा अस्पताल बाईपास दो

जागृति नगर दो

क्रिसेंट एकेडमी के निकट शाहपुर एक

शिव मंदिर एक

नोट : इसके अतिरिक्त रेलवे के तीन पुल चौड़े किए जाएंगे और एक लेन के पांच पुल, एवं दो लेन के तीन पुल और बनाए जाएंगे।

गोड़धोइया नाले के प्रस्ताव में परिवर्तन किया गया है। नाले पर 21 पुल बनाए जा रहे हैं। उनके लिए स्थान का चयन कर लिया गया है। यातायात के अनुसार अलग-अलग चौड़ाई निर्धारित की गई है। इससे एलाइनमेंट में भी कुछ परिवर्तन हो रहा है, जिससे कुल लागत में करीब 20 करोड़ रुपये की कमी आ रही है। जल्द ही प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाने की उम्मीद है। - प्रेम रंजन सिंह, उपाध्यक्ष, जीडीए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.