Move to Jagran APP

Global Investors Summit: गोरखपुर में निवेश का 95 प्रतिशत लक्ष्य पूरा, 50 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार

Global Investors Summit 2023 ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में गोरखपुर ने शानदार भागीदारी दर्ज की है। जनपद को मिले निवेश के लक्ष्य का 95 प्रतिशत पूरा किया जा चुका है। बड़ी संख्या में निवेशकों ने MOU पर हस्ताक्षर कर लिया है।

By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandPublished: Mon, 06 Feb 2023 12:08 PM (IST)Updated: Mon, 06 Feb 2023 12:08 PM (IST)
Global Investors Summit: गोरखपुर में निवेश का 95 प्रतिशत लक्ष्य पूरा, 50 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार
Global Investors Summit: गोरखपुर में निवेश का 95 प्रतिशत लक्ष्य पूरा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (जीआइएस) के तहत गोरखपुर को मिले निवेश का लक्ष्य लगभग पूरा हो गया है। करीब 64 हजार करोड़ रुपये के लक्ष्य के सापेक्ष 61 हजार करोड़ रुपये के 286 निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। यानी जिले को मिले लक्ष्य का 95 प्रतिशत पूरा किया जा चुका है।

loksabha election banner

करीब 64 हजार करोड़ रुपये निवेश का मिला है लक्ष्य

गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा), जिला उद्योग केंद्र, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग को मिलाकर करीब 64 हजार करोड़ रुपये का निवेश कराने का लक्ष्य है। बड़ी संख्या में निवेशकों ने एमओयू पर हस्ताक्षर कर लिया है। गीडा प्रबंधन एवं अन्य विभागों की सक्रियता के चलते बाहर से भी कई उद्यमी निवेश के लिए यहां आ रहे हैं।

सुरक्षा को लेकर बढ़ा उद्यमियों का विश्वास

लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष दीपक कारीवाल का कहना है कि सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा है, ढांचागत विकास बढ़ा है तो उसका असर भी नजर आ रहा है। उद्यमी निवेश के लिए आकर्षित हो रहे हैं। चैंबर आफ इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष एसके अग्रवाल कहते हैं कि प्रदेश सरकार की नई औद्योगिक नीति से भी निवेशक यहां आकर्षित हो रहे हैं। आवागमन की सुविधा भी बढ़ी है। अच्छे होटल खुल रहे हैं। इसका असर नजर आ रहा है।

यह भी जानें

कुल 61 हजार करोड़ के 286 प्रस्ताव।

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) सेक्टर के 1595 करोड़ के 70 प्रस्ताव।

टेक्सटाइल सेक्टर में 1600 करोड़ रुपये के 31 प्रस्ताव।

भारी उद्योग के 57 हजार 805 करोड़ के 185 निवेश प्रस्ताव

ये हैं बड़े निवेश प्रस्ताव

  • ग्रीन अमोनिया प्लांट के लिए मेसर्स अवाडा वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड (निवेशक प्रवीण गोलाश) की ओर से 22500 करोड़ रुपये। रोजगार -1500
  • पेपर मिल प्रोजेक्ट के लिए आरजी स्ट्रेटजी ग्रुप (निवेशक प्रवीण गोयल) की तरफ से 2935 करोड़ रुपये। रोजगार - 2200
  • एथेनाल और डिस्टलरी के लिए केयान डिस्टलरीज प्राइवेट लिमिटेड (निवेशक विनय कुमार सिंह) की तरफ से 1200 करोड़। रोजगार - 700
  • कार्बोनेटेड ड्रिंक, फ्रूट पल्प प्लांट के लिए वरुण बेवरेजेज (निवेशक कमलेश कुमार जैन) की तरफ से 1071 करोड़। रोजगार सृजन - 250
  • टेक्निकल टेक्सटाइल के लिए केयर प्राइवेट लिमिटेड (निवेशक गौरव बथवाल) की तरफ से 500 करोड़ रुपये। रोजगार - 2000
  • आयरन एंड स्टील इंडस्ट्री के लिए जालान उद्योग लिमिटेड (निवेशक ओम प्रकाश जालान) की तरफ से 400 करोड़ रुपये। रोजगार - 600

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.