Move to Jagran APP

Coronavirus : ट्रेन का जनरल टिकट लेने के लिए काउंटर पर जाने की जरूरत नहीं, 19 स्टेशनों पर व्यवस्था

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने मोबाइल यूटीएस (अनरिजर्व टिकट बुकिंग) एप के सिस्टम में एक और सुविधा बढ़ा दी है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Thu, 19 Mar 2020 02:26 PM (IST)Updated: Fri, 20 Mar 2020 07:29 AM (IST)
Coronavirus : ट्रेन का जनरल टिकट लेने के लिए काउंटर पर जाने की जरूरत नहीं, 19 स्टेशनों पर व्यवस्था
Coronavirus : ट्रेन का जनरल टिकट लेने के लिए काउंटर पर जाने की जरूरत नहीं, 19 स्टेशनों पर व्यवस्था

गोरखपुर, जेएनएन। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने मोबाइल यूटीएस (अनरिजर्व टिकट बुकिंग) एप के सिस्टम में एक और सुविधा बढ़ा दी है। अब यात्रियों को टिकट के लिए काउंटरों के सामने भीड़ या लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। यात्री मोबाइल यूटीएस एप से क्यूआर कोड स्कैन कर पेपरलेस जनरल टिकट बुक कर सकते हैं।

loksabha election banner

19 रेलवे स्टेशनों पर चस्‍पा किए गए क्यूआर कोड

यात्रियों की सुविधा के लिए प्रथम चरण में लखनऊ मंडल के 19 रेलवे स्टेशनों पर गेट से लगायत टिकट काउंटरों तक स्कैन क्यूआर कोड चस्पा कर दिए गए हैं। गुरुवार को संबंधित अधिकारियों ने यात्रियों को इसके बारे में जानकारी दी। आर. वॉलेट पेमेंट एप से किराया भुगतान करने पर पांच फीसद का बोनस भी मिलेगा। अभी तक यह सुविधा 24 फरवरी तक के लिए ही थी, लेकिन यात्रियों का रुझान बढ़ाने के लिए रेलवे बोर्ड ने छह माह के लिए यह व्यवस्था और बढ़ा दी है।

इन स्टेशनों पर लगा स्कैन क्यू आर कोड

गोरखपुर जंक्शन, लखनऊ जंक्शन, लखनऊ सिटी, बादशाहनगर, ऐशबाग, तलसीपुर, सीतापुर, नौगढ़, नौतनवां, मनकापुर, मैलानी जंक्शन, लखीमपुर, खलीलाबाद, गोला गोकरननाथ, गोंडा जंक्शन, आनंदनगर, बस्ती, बहराइच और बढऩी।

मोबाइल यूटीएस के बारे में एक नजर

बुक होंगे जनरल और प्लेटफार्म टिकट।

एप से बुक टिकट सुरक्षित नहीं होते, स्क्रीन शॉट भी संभव नहीं।

यात्रा पूरी होते ही यह टिकट अपने आप समाप्त हो जाता है।

मोबाइल एप से बुक जनरल टिकट का किराया वापस नहीं होता।

यात्रियों की सुविधा के लिए स्कैन क्यूआर कोड चस्पा किए जा रहे हैं। जल्द ही सभी स्टेशनों पर यह सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी। मोबाइल यूटीएस एप से अब यात्री स्टेशन पर भी टिकट बुक कर सकते हैं। - पंकज कुमार सिंह, सीपीआरओ, एनई रेलवे 

बिजली निगम की ऑनलाइन भुगतान की अपील

कोरोना वायरस से बचाव के लिए बिजली निगम ने उपभोक्ताओं से बिजली बिल का भुगतान ऑनलाइन करने की अपील की है। अधीक्षण अभियंता शहर ई. यूसी वर्मा ने कहा कि काउंटर पर लाइन लगाकर उपभोक्ताओं को बिजली का बिल जमा करना पड़ता है। ऐसे में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ सकता है। उपभोक्ता आनलाइन बिल जमा करें, उनसे कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाएगा। बिजली से जुड़ी किसी शिकायत के लिए बिजली घर आने की बजाय टोल फ्री हेल्प लाइन नंबर 1912 पर फोन कर सकते हैं। बिजली निगम उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान करेगा।

कर्मचारियों में वितरित होंगे मास्क, सैनिटाइजर

कोरोना से बचाव के लिए कर्मचारियों में मास्क, हैंडवाश, सैनिटाइजर एवं ग्लब्स बांटे जाएंगे। मुख्य अभियंता को इस संबंध में निर्देश दिया गया है। मार्च महीने में बिजली निगम के कैश काउंटर खुले रहते हैं, जिससे लोगों की भीड़ भी रहती है। कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए ही निदेशालय की ओर से जरूरी सामग्री उपलब्ध कराने को कहा गया है। इसके साथ ही कार्यालय में साफ-सफाई रखने का निर्देश भी दिया गया है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.