Move to Jagran APP

Gorakhpur-Faizabad Teachers Constituency: तीन जोन व पांच सेक्टर में बांटकर मतदान केंद्रों की सुरक्षा Gorakhpur News

एक मतदान केंद्र पर करीब दो दारोगा 10 सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई है। पूरे चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसपी साउथ को नोडल अधिकारी बनाया गया है। पुलिस लाइन में ट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है।

By Satish ShuklaEdited By: Published: Tue, 01 Dec 2020 06:30 AM (IST)Updated: Tue, 01 Dec 2020 09:31 AM (IST)
Gorakhpur-Faizabad Teachers Constituency: तीन जोन व पांच सेक्टर में  बांटकर मतदान केंद्रों की सुरक्षा Gorakhpur News
मतदान केंद्रों पर पुलिस सुरक्षा व्‍यवस्‍था की प्रतीकात्‍मक फाइल फोटो।

गोरखपुर, जेएनएन। शिक्षक एमएलसी चुनाव के मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किए गए हैं। जिले के 16 मतदान केंद्रों को की सुरक्षा व्‍यवस्‍था को तीन जोन व पांच सेक्टर में बांटा गया है। जिसकी सुरक्षा में तीन एडशिनल एसपी, पांच सीओ, 12 थानेदार व 195 सिपाहियों की ड्यूटी लगी है। सभी मतदान केंद्रों की वीडियो ग्राफी कराई जाएगी।

loksabha election banner

हर मतदान केंद्र पर दो दारोगा सहित 10 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी

एक मतदान केंद्र पर करीब दो दारोगा, 10 सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई है। पूरे चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसपी साउथ को नोडल अधिकारी बनाया गया है। पुलिस लाइन में ट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के पास 100 पुलिसकर्मियों को रिजर्व रखा गया है। जो आपात स्थित में ड्यूटी करेंगे।

दोनो एसपी करेंगे दिन भर भ्रमण

शहर में एसपी सिटी और देहात क्षेत्र में एसपी नार्थ व एसपी साउथ अपने क्षेत्र में पूरे दिन भ्रमणशील रहेंगे। यूनिवर्सिटी परिसर में स्थित मतगणना स्थल पर भी फोर्स तैनात रहेगी। एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने सोमवार की सुबह यूनिवर्सिटी के दीक्षा भवन में पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के संबंध में निर्देश दिए। एसएसपी ने बताया कि मतदान स्‍थल पर पर्याप्त पुलिसकर्मियों की ड़यूटी लगाई गई है।

मैदान में ये हैं प्रत्‍याशी

ध्रुव कुमार त्रिपाठी, नागेंद्र दत्त त्रिपाठी, विभ्राट चंद कौशिक, अवधेश यादव, रामजन्म ङ्क्षसह, देशबंधु शुक्ला, रामप्रताप राम, अजय सिंह, अनिल कुमार गौतम, रमेश कुमार विमल, राजीव यादव, लालबहादुर यादव, नरेंद्र सिंह, अनिल कुमार श्रीवास्तव, अरुण सिंह, नागेंद्र प्रताप सिंह। इस चुनाव में 17 जिलों के 40164 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें सर्वाधिक मतदाता गोरखपुर में उसके बाद आजमगढ़ जिले में हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.