Move to Jagran APP

Coronavirus Lockdown: ऑनलाइन पोर्टल से अब घर बैठे सामान ही नहीं, रुपये भी मगाएं Gorakhpur News

Coronavirus Lockdown गोरखपुर जिला प्रशासन ने आमजनता की सुविधा के लिए 10वां आन लाइन पोर्टल लांच कर दिया है। अब लोग ऑनलाइन सामान ही नहीं बल्कि रुपये भी मंगा सकेंगे।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Fri, 17 Apr 2020 01:05 PM (IST)Updated: Sat, 18 Apr 2020 09:44 PM (IST)
Coronavirus Lockdown: ऑनलाइन पोर्टल से अब घर बैठे सामान ही नहीं, रुपये भी मगाएं Gorakhpur News
Coronavirus Lockdown: ऑनलाइन पोर्टल से अब घर बैठे सामान ही नहीं, रुपये भी मगाएं Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। जिला प्रशासन ने आमजनता की सुविधा के लिए 10वां ऑनलाइन पोर्टल quefree app लांच कर दिया है। इस पोर्टल के जरिये कक्षा एक से आठ तक के बच्चों की स्टेशनरी (किताबें-कॉपियां), बेबी केयर प्रोडक्ट और दवाइयों की भी आनलाइन डिलीवरी होगी। इसके अलावा प्रशासन लोगों को उनके घरों पर नकदी की सुविधा भी उपलब्ध कराएगा। इस एप के जरिये अधिकतम पांच हजार रुपये नकद की सुविधा दी जाएगी। खास बात यह कि इन सभी सुविधाओं के लिए आम जनता को कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा।

loksabha election banner

चार घंटे के अंदर हो जाएगी डिलिविरी

जिला प्रशासन ने लाकडाउन अवधि में जनता को उनके घरों पर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए आनलाइन पोर्टल की व्यवस्था की है। 'ऑनलाइन पोर्टल' की पीएमओ भी तारीफ कर चुका है। ज्‍वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव सिंह सोगरवार ने 10वां ऑनलाइन पोर्टल लांच किया। www.Quefreeshop.com नाम से तैयार पोर्टल पर किसी भी आर्डर के चार घंटे के अंदर डिलीवरी घर पर हो जाएगी।

पांच सौ से लेकर पांच हजार तक मंगा सकते हैं नकद

जिला प्रशासन के मुताबिक कई घरों में नकदी की भी दिक्कत है। लोगों को इसके लिए बाहर न निकलना पड़े इसके लिए कैश की भी होम डिलीवरी की व्यवस्था की गई है। इसके तहत न्यूनतम पांच सौ से अधिकतम पांच हजार रुपये नकद की सुविधा रहेगी। अगर किसी को नकद की जरूरत है तो उसे पोर्टल पर आर्डर करना होगा। डिलीवरी ब्वाय कैश लेकर घर पहुंच जाएगा। इसके बाद उसको पेटीएम, भीमएप, गूगल-पे के जरिये पैसा ट्रांसफर करना होगा। इसके अलावा अब लोगों को दवाइयों के लिए भी बाहर निकलने की जरूरत नहीं होगी। इसी पोर्टल पर दवाइयां भी आर्डर की जा सकेंगी। पोर्टल के जरिये लोग शैंपू, क्रीम, हेयर ऑयल, सर्फ, हार्पिक, साबुन आदि भी आर्डर कर सकते हैं।

ये हैं आनलाइन पोर्टल और उनके नंबर

www.Quefreeshop.com    7007713260, 7355077117

www.onlinefoodz.com    8318388754, 8808080505, 8182863386

kitchen officer pvt. ltd.    6390111126, 6390111127, 6390111128, 6390111129

one point app    7836818124, 7011034294

A to Z online shopping store    8009996375, 9451012588, 9919217233, 9616593333

www.gkponwheel.com    7570030333, 9369804904, 7007612287

www.pyorezo.in    8448440257, 7376191080

Delivery@wy    8004331109, 8004264000, 8004331109

Big shop app    9335393827, 8423034545

Easywliv    9206906847, 7982637286

गुरुवार से 10वें आन लाइन पोर्टल के जरिये लोगों के घरों पर न्यूनतम पांच सौ से अधिकतम पांच हजार रुपये नकद समेत अन्य सुविधा भी शुरू की गई है। कई स्कूलों ने आनलाइन पढ़ाई शुरू भी करा दी है। ऐसे में सभी प्रमुख स्कूलों और 20 बड़ी स्टेशनरी की दुकानों से टाइअप कर स्टेशनरी समेत कक्षा आठ तक की किताबों को आन लाइन मंगाने की सुविधा दी गई है। इसके अलावा कक्षा नौ से 12 तक की किताबें भी स्टेशनरी की दुकानों से आन लाइन मंगाई जा सकेंगी। शुक्रवार को स्कूल संचालकों की मीटिंग बुलाई गई है, इसमें भी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। अब किसी को स्कूल व दुकान पर जाने की जरूरत नहीं होगी, सभी सुविधा घर पर ही मिलेगी। - गौरव सिंह सोगरवाल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट।

यहां लें घर बैठे बैंक बैलेंस की जानकारी

लॉकडाउन अवधि में बैंकों में भीड़ कम करने के लिए जिला प्रशासन ने बैंक खाताधारकों को एक नई सुविधा उपलब्ध कराई है। खाताधारकों को अपने खाते का बैलेंस जानने के लिए बैंक या एटीएम जाने की जरूरत नहीं होगी। बैलेंस की जानकारी के लिए उन्हें संबंधित बैंक के मोबाइल और टोल फ्री नंबर पर मिस काल करना होगा। 

बैंक का नाम : मोबाइल/टोल फ्री नंबर

केनरा बैंक : 09015483483, 09015734734

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया : 09223766666, 1800112211

पंजाब नेशनल बैंक : 18001802222, 18001802223

बैंक ऑफ महाराष्ट्रा : 9222281818

एक्सिस बैंक : 1860004195555

पंजाब एंड सिंध बैंक : 7039035156

यूको बैंक : 9278792787

बैंक ऑफ इंडिया : 9015135135

आइसीआइसीआइ बैंक : 18601207777

इंडियन बैंक : 9289592895

ओरियंटल बैंक ऑफ कामर्स : 180018001235, 18001021235

एचडीएफसी बैंक : 18002703333, 18002703355

कारपोरेशन बैंक : 9268892688

आइडीबीआइ : 18008431122

यस बैंक : 9223920000

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया : 922308586

यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया :  09015431345

बैंक ऑफ बड़ौदा : 8468001111

इलाहाबाद बैंक : 9224150150

ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त : 05222398874 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.