Gorakhpur: व्यापारी से चार लाख की ठगी करने वाले तीन जालसाज गिरफ्तार, मूंगफली के दाने गिनवाकर करते हैं वारदात

जालसाजों ने व्यापार के बहाने होटल में बुलाकर व्यापारी से जुआ में मूंगफली के दाने गिनवाकर जबरन चार लाख रुपये वसूले थे। 11 लाख रुपये और देने के लिए दबाव बना रहे थे। शिकायत पर कैंट पुलिस ने अपराधियों को पकड़ा है। अभी एक आरोपित फरार है।