Move to Jagran APP

दूसरे के नाम पर नौकरी करने वाली महिला शिक्षक बर्खास्त Gorakhpur News

प्राथमिक विद्यालय दुबौली कला में प्रधानाध्यापक पद पर तैनात यह महिला शिक्षक पुनीता पांडेय के नाम से नौकरी कर रही थी।

By Satish ShuklaEdited By: Published: Wed, 09 Sep 2020 07:14 PM (IST)Updated: Wed, 09 Sep 2020 07:14 PM (IST)
दूसरे के नाम पर नौकरी करने वाली महिला शिक्षक बर्खास्त Gorakhpur News
दूसरे के नाम पर नौकरी करने वाली महिला शिक्षक बर्खास्त Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। बस्ती में बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी शिक्षकों की कलई खुलती जा रही है। दूसरे के प्रपत्र पर नाम बदलकर नौकरी करने वाली एक महिला शिक्षक की सेवा बुधवार को समाप्त कर दी गई। मार्च में संबंधित का पैन नंबर बदल गया था। तभी से विभाग छानबीन में जुट गया था।

loksabha election banner

ऐसे हुई जानकारी, मुकदमा दर्ज करने के निर्देश

जनपद के बनकटी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय दुबौली कला में प्रधानाध्यापक पद पर तैनात यह महिला शिक्षक पुनीता पांडेय के नाम से नौकरी कर रही थी। मार्च में संबंधित शिक्षक का पैन नंबर लेखा कार्यालय में बदल उठा। इनका पुराना पैन नंबर 000पीएफ4359पी था। लेकिन जब इस पैन पर दो जगह से रिटर्न दाखिल होने का मामला सामने आया तो बदलकर ईयूओएफपी1533एच हो गया। विभाग ने संबंधित शिक्षक से स्पष्टीकरण तलब किया तो कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला। जुलाई में वेतन बाधित कर नियुक्ति की जांच शुरू करा दी गई।

असली पुनीता तो कहीं और कर रहीं नौकरी

जांच में पता चला कि असली पुनीता पांडेय जूनियर हाई स्कूल अशहन जगतपुर विकास खंड बछरहवा में नियुक्त है। उनके नाम पर बस्ती के दुबौली कला विद्यालय में संबंधित महिला फर्जी नौकरी कर रही है। फ्राड करने की जानकारी मिलते ही बीएसए अरुण कुमार ने तत्काल प्रभाव से संबंधित महिला शिक्षक की सेवा समाप्त कर दी है। उन्होंने खंड शिक्षाधिकारी को मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। लेखाधिकारी से रिकवरी का आगणन तैयार करने को कहा है।

निरीक्षण में अनुपस्थित मिले दो शिक्षक निलंबित

बीएसए ने बुधवार को दुबौलिया ब्लाक के आधा दर्जन परिषदीय स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय मसहा में प्रधानाचार्य देवेश लाल श्रीवास्तव और प्राथमिक विद्यालय भिउरा में प्रधानाध्यापक अनुपस्थित पाए गए। बीएसए ने दोनों प्रधानाध्यापकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एकडेगवां  विद्यालय में रंगाई पुताई का कार्य न होने पर संबंधित प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण तलब किया है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.