Move to Jagran APP

टॉप गोरखपुर न्यूज आफ द डे, 07 अगस्त 2019 : गोरखपुर आएंगे फिल्म अभिनेता गोविंदा, पांच विवि से पढ़े शिक्षकों पर एसटीएफ की नजर, प्रदेश का सबसे ऊंचा तिरंगा यहां लहराएगा, नाग पंचमी पर कबड्डी के दौरान दो सगे भाइयों में मौत का खेल, यहां तो बांस के खंभे पर ही दौड़ा दिया हाईटेंशन तार

गोरखपुर में नौ अगस्त को मशहूर फिल्म स्टार गोविंदा ओ रहे हैं। वह भी दैनिक जागरण के कार्यक्रम में। उस दिन निश्शुल्क पिक्चर दिखाई जाएगी।

By JagranEdited By: Published: Wed, 07 Aug 2019 06:40 PM (IST)Updated: Thu, 08 Aug 2019 06:20 AM (IST)
टॉप गोरखपुर न्यूज आफ द डे, 07 अगस्त 2019 : गोरखपुर आएंगे फिल्म अभिनेता गोविंदा, पांच विवि से पढ़े शिक्षकों पर एसटीएफ की नजर, प्रदेश का सबसे ऊंचा तिरंगा यहां लहराएगा, नाग पंचमी पर कबड्डी के दौरान दो सगे भाइयों में मौत का खेल, यहां तो बांस के खंभे पर ही दौड़ा दिया हाईटेंशन तार
टॉप गोरखपुर न्यूज आफ द डे, 07 अगस्त 2019 : गोरखपुर आएंगे फिल्म अभिनेता गोविंदा, पांच विवि से पढ़े शिक्षकों पर एसटीएफ की नजर, प्रदेश का सबसे ऊंचा तिरंगा यहां लहराएगा, नाग पंचमी पर कबड्डी के दौरान दो सगे भाइयों में मौत का खेल, यहां तो बांस के खंभे पर ही दौड़ा दिया हाईटेंशन तार

गोरखपुर, जेएनएन। मशहूर फिल्म स्टार गोविंदा नौ अगस्त को दैनिक जागरण के फिल्म फेस्टिवल कार्यक्रम में आ रहे हैं। उनके आने पर दिखाई जाने वाली फिल्मों के टिकट पर कोई पैसा नहीं लगेगा। गोरखपुर की एसटीएफ फर्जी शिक्षकों की तलाश के लिए पांच निजी विश्वविद्यालयों के प्रमाण पत्रों की जांच शुरू कर दी है। उधर गोरखपुर के रामगढ़ ताल के पास उत्तर प्रदेश का सबसे ऊंचा झंडा पहराने की तैयारी की जा रही है। यहां पर बारिश में सड़क बह जाने से टूट गए जर्जर बिजली खंभे की जगह पर बिजली विभाग ने नया खंभा लगाने के नाम पर बांस के खंभे पर ही हाई टेंशन तार लगा दिया है। उधर सिद्धार्थनगर जनपद में दो भाइयों में कबड्डी के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनो में इतनी मारपीट हुई कि एक भाई की मौत हो गई। गोरखपुर आएंगे फिल्म अभिनेता गोविंदा

prime article banner

सिनेमा संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए जागरण फिल्म फेस्टिवल अपने 10वें संस्करण के साथ एक बार फिर आपके बीच आ रहा है। नौ अगस्त से लगने वाले तीन दिन के इस फिल्मी मेले में फिल्मी दुनिया के हर रंग से रूबरू होने का मौका शहरवासियों को मिलेगा। हास्य फिल्में गुदगुदाएंगी तो गंभीर फिल्में गहरा संदेश दे जाएंगी। फिल्मी दुनिया को लेकर मन में उठने वाली जिज्ञासाओं को शांत करने का भी पूरा इंतजाम होगा। गुदगुदाने की जिम्मेदारी निभाएंगे गोविंदा अपनी हास्य फिल्म कुली नं1 के जरिए। जिज्ञासा शांत करने का जिम्मा होगा मशहूर टीवी स्टार अनूप सोनी पर। अनूप सोनी महोत्सव के दूसरे दिन दर्शकों के साथ संवाद करेंगे। अपनी बात रखेंगे तो दर्शकों के सवालों का जवाब भी देंगे।

पांच विवि से पढ़े शिक्षकों पर एसटीएफ की नजर

देश के पांच निजी विश्वविद्यालयों के प्रमाण पत्रों पर नौकरी करने वाले बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों पर एसटीएफ की नजर है। गुजरात, अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान व पश्चिम उत्तर प्रदेश के इन विश्वविद्यालयों की सूची एसटीएफ ने विभाग को सौंपी है और वहां से पढ़ाई के आधार पर नौकरी हासिल करने वालों की जानकारी मांगी है। दरअसल देवरिया में एसटीएफ के छापे में पकड़े गए जालसाज इन्हीं विश्वविद्यालयों के फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर लोगों को नौकरी के लिए देते रहे हैं।

जानें, प्रदेश का सबसे ऊंचा तिरंगा कहां लहराएगा

गोरखपुर नगर निगम और जल निगम को कोई आपत्ति नहीं है, फायर बिग्रेड भी सहयोग को तैयार है। यहां तक तक कि लंबी कवायद के बाद एयरफोर्स भी अनुमति दे चुका है। अब इंतजार है तो (नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल) एनजीटी की इजाजत का। हम बात कर रहे हैं प्रदेश के सबसे ऊंचे तिरंगे की, जिसे गोरखपुर शहर के रामगढ़ ताल के किनारे पूरी तैयारी के बाद भी बीते एक वर्ष से फहराने की स्थिति नहीं बन सकी है। बीते वर्ष ही स्वतंत्रता दिवस पर 246 फीट की ऊंचाई पर 540 वर्ग फीट का तिरंगा फहराने की उम्मीद कर रहे उस संस्था के लोग इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस पर इसे न फहरा पाने पर निराश हैं, जिन्होंने शहर में प्रदेश के लिए इतिहास रचने का बीड़ा उठा रखा है।

नाग पंचमी पर कबड्डी के दौरान दो सगे भाइयों में मौत का खेल

यहां पर दो सगे भाइयों ने खेल को मौत का खेल बना दिया। इसमें एक भाई ने दूसरे भाई को इतना मारा कि उसकी मौत हो गई। यह मौत का खेल नाग पंचमी के दिन हुआ। कबड्डी खेलने के दौरान दो सगे भाइयों में इस कदर विवाद हुआ कि दोनों एक-दूसरे की जान के दुश्मन बन गए। घर में दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें एक की जान चली गई। यह वाकया सिद्धार्थनगर जनपद के शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के संतोरी गांव के पिपरी टोला का है।

यहां तो बांस के खंभे पर ही दौड़ा दिया हाईटेंशन तार

गोरखपुर के बड़हलगंज ब्लाक के विद्युत उपकेंद्र सेमरा से सेवित बेलवादाखिली गांव में हाईटेंशन तार को बांस के पोल पर इंसुलेटर लगाकर आपूíत की जा रही है। थोड़ी सी हवा बहने पर बांस हिल जा रहा है, जिससे हर वक्त दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। खतरे को देख ग्रामीण उस रास्ते से आना जाना छोड़ दिए हैं। डर इतना समाया हुआ है कि गांव के लोग स्थायी पोल लगवाने की मांग शुरू कर दिए हैं, लेकिन विभाग है कि ग्रामीणों की समस्या सुनता ही नहीं है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.