Fake Stamps Case: फर्जी स्टाम्प छाप 100 करोड़ से अधिक की चपत लगा चुके हैं बाप-बेटे, कई राज्यों में फैला है नेटवर्क
फर्जी स्टाम्प छापने वाले सिवान (बिहार) के कमरुद्दीन और उनके बेटे नवाब आरजू ने पिछले 38 वर्षों में 100 करोड़ से अधिक के सरकारी राजस्व का चपत लगाया है। उनका धंधा बिहार उत्तर प्रदेश दिल्ली के अलावा देश के कई राज्यों में फैला है। एटीएस के साथ ही गोरखपुर पुलिस इस मामले से जुड़े सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही है।
जागरण संवाददाता,गोरखपुर। फर्जी स्टाम्प छापने वाले सिवान (बिहार)के कमरुद्दीन व उसके बेटे नवाब आरजू अभी पिछले 38 वर्ष में 100 करोड़ से अधिक के सरकारी राजस्व का चपत लगा चुके हैं। फर्जी स्टाम्प के अलावा टिकट छापकर बेचने का उनका धंधा बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली के अलावा देश के कई राज्यों में फैला है। एटीएस के साथ ही गाेरखपुर पुलिस इस मामले से जुड़े सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही है।
पांच अप्रैल 2024 को पकड़े गए कमरुद्दीन से पूछताछ में पता चला था कि वर्ष 1986 से वह फर्जी स्टाम्प छाप रहा है। इससे पहले वह जाली नोट छापने के मामले में पकड़ा गया था, 1992, 2014 में भी वह जेल गया।
कैंट थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद गोरखपुर पुलिस ने उसे फर्जी स्टाम्प के साथ पकड़ा तो पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ। छानबीन में पता चला कि वर्ष 2014 से उसके धंधे को बेटा नवाब आरजू और भांजे साहबजादे हैंडल कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें-गोरखपुर में ग्राहक बनकर पहुंचे 'बंटी-बबली', नकली रख असली जेवर लेकर हुए फरार
उन्होंने अपना नेटवर्क पश्चिमी बिहार, उत्तर प्रदेश के अलााव दिल्ली व राजस्थान तक फैला दिया जिससे कई स्टाम्प विक्रेता जुड़े हैं, जो भारी मुनाफा कमा रहे थे। इस गैंग के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से जुड़े होने के संदेह की भी गहनता से एटीएस व अन्य एजेंसी जांच कर रही हैं।
रविवार को पकड़े गए नवाब आरजू के कब्जे से मिली गाड़ी उसकी पत्नी शमा परवीन के नाम से है। चर्चा है कि इसी गाड़ी से वह फर्जी स्टाम्प गिरोह से जुड़े सदस्यों तक पहुंचता था।
इसे भी पढ़ें-पूर्वांचल में भारी बारिश का अलर्ट, 20 से अधिक जिलों के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट
एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि गिरोह के फरार सदस्यों की तलाश चल रही है। गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज कराकर उनकी संपत्ती जब्त कराई जाएगी।