Move to Jagran APP

डीएम ने भाजपा विधायक से कहा, सवाल यहां नहीं विधान सभा में उठाइए ; जानें-फिर क्या हुआ Kushinagar News

कुशीनगर में मुख्यमंत्री के निर्देश पर बैठक बुलाई गई थी। बैठक में विधायक ने मुसहरों का मामला उठाया तो डीएम ने उन्हें रोक दिया।

By Edited By: Published: Sat, 24 Aug 2019 07:31 PM (IST)Updated: Sun, 25 Aug 2019 12:22 PM (IST)
डीएम ने भाजपा विधायक से कहा, सवाल यहां नहीं विधान सभा में उठाइए ; जानें-फिर क्या हुआ Kushinagar News
डीएम ने भाजपा विधायक से कहा, सवाल यहां नहीं विधान सभा में उठाइए ; जानें-फिर क्या हुआ Kushinagar News
गोरखपुर, जेएनएन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शनिवार को कुशीनगर जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनप्रतिनिधि व अधिकारियों की बैठक में उस समय असहज स्थिति कायम हो गई, जब खड्डा विधायक जटाशकर त्रिपाठी बैठक से बाहर चले गए। उनका आरोप है कि डीएम ने उन्हें यह कहते हुए सवाल पूछने से रोक दिया कि मुसहरों का मामला विधानसभा का है।
विधायक के बाहर निकलने के कुछ देर बाद ही बैठक में मौजूद दूसरे जनप्रतिनिधि भी चले गए, जिससे बैठक बीच में ही खत्म करनी पड़ी। सुबह 11 बजे शुरू हुई बैठक में खड्डा विधायक जटाशकर त्रिपाठी ने क्षेत्र से जुड़े सवाल किया। इस पर जिलाधिकारी ने बताया कि जिले स्तर से होने वाले कार्य प्रगति पर हैं, शासन स्तर से होने वाले कायरें में कुछ समय लगेगा। इसी क्रम में ही विधायक ने दुदही में हुए मुसहरों की मौत के मुद्दे पर सवाल उठाया। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह सदन नहीं है जहां आरोप-प्रत्यारोप किया जा सके। यहां पर विकास की बात पर चर्चा की जाए। इस पर विधायक नाराज हो गए और बैठक से तत्काल बाहर निकल गए।
विधायक के इस रुख के कुछ देर बाद बैठक में मौजूद हाटा के विधायक पवन केडिया, सासद प्रतिनिधि अजय गोविंद राव व फाजिलनगर के विधायक गंगा सिंह कुशवाहा के प्रतिनिधि रामवृक्ष गिरी भी बाहर चले गए। इससे बैठक बीच में ही खत्म हो गई। अब इस मामले से सीएम को अवगत कराएंगे इस संबंध में खड्डा के विधायक जटाशकर त्रिपाठी का कहना है कि मैंने दुदही में हुई मुसहरों की मौत पर सवाल उठाया तो डीएम ने यह कहते हुए मना कर दिया कि आप अपने क्षेत्र की बात करें।
अगर जनहित में जिले से सवाल उठाने पर रोक दिया जाए तो फिर बैठक में शामिल होने का क्या मतलब? इस प्रकरण से सीएम को अवगत कराऊंगा। विधायक सवाल न पूछकर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे थे डीएम डॉ.अनिल कुमार सिंह का कहना है कि विधायक को सवाल पूछने से मना करने की बात निराधार है, वे सवाल न पूछ आरोप-प्रत्यारोप कर रहे थे। जिस पर उनसे सिर्फ बैठक के उद्देश्यों को ध्यान में रखने की बात कही गई।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.