Move to Jagran APP

आज व‍िकट हो सकती है बिजली समस्‍या, बंद रहेंगे जेई व एसडीओ के मोबाइल- संकट में इन नंबरों पर करें फोन

मांगों का निस्तारण न होने से नाराज राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन आज से सविनय अवज्ञा आंदोलन शुरू करने जा रहा है। अवर अभियंता और प्रोन्नत एसडीओ अपना सीयूजी मोबाइल नंबर अनिश्चितकाल के लिए बंद कर लेंगे।

By Rahul SrivastavaEdited By: Published: Sat, 09 Oct 2021 07:30 AM (IST)Updated: Sat, 09 Oct 2021 10:22 AM (IST)
आज व‍िकट हो सकती है बिजली समस्‍या, बंद रहेंगे जेई व एसडीओ के मोबाइल- संकट में इन नंबरों पर करें फोन
आज से शुरू होगा राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन का आंदोलन। प्रतीकात्मक तस्वीर

गोरखपुर, जागरण संवाददाता : मांगों का निस्तारण न होने से नाराज राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन आज से सविनय अवज्ञा आंदोलन शुरू करने जा रहा है। अवर अभियंता और प्रोन्नत एसडीओ अपना सीयूजी मोबाइल नंबर अनिश्चितकाल के लिए बंद कर लेंगे। अभी वह शाम पांच बजे से सुबह 10 बजे तक अपना नंबर बंद रखते थे। जेई-एसडीओ सुबह 10 बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक उपकेंद्रों और कार्यालयों में बैठेंगे। दोपहर बाद तीन बजे से शाम पांच बजे तक वह मोहद्दीपुर स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय के सामने प्रदर्शन करेंगे।

loksabha election banner

प्रबंधन की हठधर्मिता से बिगड़ती जा रही बात

संगठन के केंद्रीय उपाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि बिजली निगम प्रबंधन जेई और प्रोन्नत एसडीओ की वेतन विसंगतियों, एसीपी, वरिष्ठता, अधिष्ठान संबंधी समस्याओं, काम में हो रही दिक्कत को दूर कराने की मांग की थी। जिला सचिव दीपक गुप्ता ने कहा कि प्रबंधन की हठधर्मिता के कारण बात बिगड़ती ही जा रही है। शिवम चौधरी और प्रमोद यादव ने कहा कि आज से मोबाइल फोन बंद रहेंगे। निगम प्रबंधन ने मोबाइल तो दिया नहीं है, सिर्फ सिम दिया है। इसी तरह लैपटाप भी अभियंताओं के खुद के हैं। यही वजह है कि आनलाइन काम भी नहीं होगा।

एक्सईएन और संविदाकर्मी करेंगे काम

जेई और प्रोन्नत एसडीओ के आंदोलन के कारण अधिशासी अभियंता और कुछ उपखंडों के एसडीओ ही काम करेंगे। बिजली व्यवस्था की जिम्मेदारी इन अफसरों और संविदाकर्मियों पर रहेगी।

ये काम नहीं होंगे

नया कनेक्शन जारी नहीं होगा, कनेक्शन की क्षमता नहीं बढ़ सकेगी, बिजली बिल में नाम परिवर्तन और अन्य कार्य नहीं होंगे, कार्यों के एस्टीमेट नहीं बनेंगे, बिल संशोधन का काम नहीं होगा आदि

बिजली की दिक्कत हो तो जागरण डाट काम पर करें क्लिक

जेई और प्रोन्नत एसडीओ के काम न करने के कारण यदि बिजली से जुड़ी कोई समस्या हो तो परेशान न हों। बिजली निगम ने शहर के 32 उपकेंद्रों के लिए मोबाइल नंबर जारी किया है। अधीक्षण अभियंता शहर यूसी वर्मा ने बताया कि उपभोक्ता जारी नंबरों पर संपर्क कर जानकारी दे सकते हैं। यह नंबर जागरण डाट काम पर उपलब्ध हैं।

यह हैं नंबर

उपकेंद्र मोबाइल नंबर

टाउनहाल 9532406730

नार्मल 9453047859

रानीबाग 9532406731

रुस्तमपुर 9453047860

बेतियाहाता शिकायत केंद्र 9532406717

लालडिग्गी 9453047858

विश्वविद्यालय 9453047856

धर्मशाला 9415616352

तारामंडल 9453047857

लोहिया इन्क्लेव 9532406781

बक्शीपुर (न्यू) 8115606148

बक्शीपुर 9453047862

सूरजकुंड 9453047863

नसीराबाद 9453047862

तिवारीपुर शिकायत केंद्र 8382959057

दुर्गाबाड़ी 9453047864

विकासनगर 9453047865

राजेंद्र नगर 7080065516

बरगदवां शिकायत केंद्र 9453047866

इंडस्ट्रियल एस्टेट 9453047866

जनप्रिया इंडस्ट्रियल एस्टेट 9453047866

एरिगेशन, गोरखनाथ शिकायत केंद्र

सहारा एस्टेट 9453047872

मोहद्दीपुर 9453047867

बिछिया शिकायत केंद्र 9453047867

खोराबार 9453047868

11 केवी फीडर कूड़ाघाट 9453047867

शाहपुर 9453047869

रेल विहार शिकायत केंद्र 9415618168

कृष्णानगर शिकायत केंद्र 9453047870

राप्तीनगर 9453047870

राप्तीनगर न्यू 9415618168

मेडिकल कालेज 9453047871


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.