Move to Jagran APP

Dumariyaganj Election result 2019: जगदंबिका पाल ने लगाई जीत की हैट्रिक

Dumariyaganj Election result 2019 यह मोदी लहर थी जिसमें डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी जगदंबिका पाल ने हैट्रिक लगा दी। उन्होंने रिकार्ड भी बनाया।

By Edited By: Published: Fri, 24 May 2019 12:10 PM (IST)Updated: Fri, 24 May 2019 04:58 PM (IST)
Dumariyaganj Election result 2019: जगदंबिका पाल ने लगाई जीत की हैट्रिक
Dumariyaganj Election result 2019: जगदंबिका पाल ने लगाई जीत की हैट्रिक

गोरखपुर, जेएनएन। Dumariyaganj Election result 2019:  मोदी लहर में जगदंबिका पाल ने हैट्रिक लगाकर डुमरियागंज संसदीय सीट पर इतिहास तोड़ दिया है। संसद और क्षेत्र में सर्वाधिक उपस्थिति दर्ज कराने वाले पाल को जनता ने फिर सिर-आंखों पर बैठा लिया है। 12 मई को मतदान होने के दिन से लेकर मतगणना तक पाल अपने जीत को लेकर आश्वस्त थे। उन्हें मालूम था कि जीत-हार का आंकड़ा चाहे जो भी हो, सफलता उन्हें ही मिलेगी। तभी तो अपने चुनाव के बाद गोरखपुर मंडल व अन्य जिलों में दूसरे उम्मीदवारों के लिए भी प्रचार-प्रसार में पाल ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।

loksabha election banner

वर्ष 2019 : जीत का यह रहा अंतर भाजपा-जगदंबिका पाल-492253 बसपा-आफताब आलम-386932 कांग्रेस-डा.चंद्रेश उपाध्याय-60549 मो. इरफान (पीस पार्टी)- 5765 वर्ष 2014 का चुनाव परिणाम भाजपा-जगदंबिका पाल-298845 बसपा-मोहम्मद मुकीम-195257 सपा-माता प्रसाद पांडेय-174778 पीसपार्टी-मोहम्मद अय्यूब-99242 कांग्रेस-वसुंधरा-88117 वर्ष 2009 का चुनाव परिणाम कांग्रेस-जगदंबिका पाल-229872 भाजपा-जय प्रताप ¨सह-153306 बसपा-मोहम्मद मुकीम-151787 पीसपार्टी-इनामुल्लाह उर्फ जाबिर चौधरी-79820 सपा-माता प्रसाद पांडेय-60146 उल्लेखनीय है कि भाजपा से ही राम पाल ¨सह तीन बार यहां से चुनाव लड़े थे, लेकिन एक बार उन्हें पराजय मिली थी। जगदंबिका पाल ऐसे व्यक्ति हैं जो लगातार तीसरा चुनाव भी जीत लिए हैं। पाल एक बार कांग्रेस से जीते तो दो बार लगातार भाजपा से। सुबह जब मतगणना शुरू हुई तो पाल पहले ही चरण में बढ़त बना लिए थे। उनके साथ लोक सभा प्रभारी दुर्गा राय पल-पल की खबर लेते दिखे। आखिरी तक यह बढ़त जारी रही और उन्होंने आखिरी चरण में 4 लाख 92 हजार 253 मत बटोर लिए। दोपहर बाद से जश्न का माहौल तैयार वैसे तो दोपहर बाद से ही जश्न का महौल शुरू हो गया था। इस खुशी को बांटने शाम चार बजे के बाद पाल की पत्नी स्नेहलता पाल, बेटी पूजा पाल भी अपने बेटे प्रनय ¨सह राठौर के साथ मतगणना स्थल पर पहुंच गईं। परिवार को खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पाल को एक लाख पांच हजार तीन सौ इक्कीस मतों के अंतराल से विजय हासिल हुई है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.