Move to Jagran APP

Railway News: गोरखपुर-सीवान सहित दर्जन भर पैसेंजर ट्रेनें न‍िरस्‍त, यह है कारण

Railway News वाराणसी मंडल में औंड़िहार- डोभी रेलखंड में निर्माण कार्य के चलते इस रूट पर विभिन्न तिथियों में दर्जन भर पैसेंजर ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार गोरखपुर-सीवान और गोरखपुर-नौतनवा सहित एक दर्जन ट्रेनें निरस्त रहेंगी।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Tue, 28 Sep 2021 08:35 AM (IST)Updated: Tue, 28 Sep 2021 08:35 AM (IST)
Railway News: गोरखपुर-सीवान सहित दर्जन भर पैसेंजर ट्रेनें न‍िरस्‍त, यह है कारण
गोरखपुर से चलने वाली कई ट्रेनें न‍िरस्‍त कर दी गई हैं। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में औंड़िहार- डोभी रेलखंड का पैच डबलिंग (दोहरीकरण) हो रहा है। निर्माण कार्य के चलते इस रूट पर विभिन्न तिथियों में दर्जन भर पैसेंजर (सवारी गाड़ी) ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार गोरखपुर-सीवान और गोरखपुर-नौतनवा सहित एक दर्जन ट्रेनें निरस्त रहेंगी।

loksabha election banner

निरस्त रहने वाली ट्रेनें

28 सितंबर से 06 अक्टूबर तक 05154 गोरखपुर-सीवान स्पेशल।

27 सितंबर से 05 अक्टूबर तक 05377 गोरखपुर-नौतनवा स्पेशल।

28 सितंबर से 06 अक्टूबर तक 05378 नौतनवा-गोरखपुर स्पेशल।

28 सितंबर से 06 अक्टूबर तक 05033 गोरखपुर-बढ़नी स्पेशल।

28 सितंबर से 06 अक्टूबर तक 05034 बढ़नी-गोरखपुर स्पेशल।

05133/05134 औड़िहार-जौनपुर- औड़िहार 05 अक्टूबर तक।

05143/05144 औड़िहार-जौनपुर- औड़िहार 05 अक्टूबर तक।

05136 औड़िहार-छपरा स्पेशल पैसेंजर ट्रेन 04 अक्टूबर तक।

05136 औड़िहार-छपरा स्पेशल पैसेंजर ट्रेन 05 अक्टूबर तक।

05153 सीवान-गोरखपुर स्पेशल पैसेंजर ट्रेन 05 अक्टूबर तक।

नई दिल्ली से चली गोरखधाम

किसान आंदोलन के चलते हिसार से गोरखपुर के लिए चलने वाली 02556 हिसार-गोरखपुर गोरखधाम स्पेशल एक्सप्रेस 27 सितंबर को नई दिल्ली से चलाई गई। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने दी।

चेहल्लुम को लेकर आज बदली रहेगी यातायात व्यवस्था

मंगलवार को जिले में चेहल्लुम त्यौहार मनाया जाएगा। इसे लेकर गोरखपुर शहर में रूट डायवर्जन किया गया है। यह डायवर्जन मंगलवार सुबह आठ बजे से लेकर त्यौहार समाप्त होने तक प्रभावी रहेगा।

आज इन रास्तों से होगा आवागमन

संतकबीरनगर की तरफ से गोरखपुर आने वाले भारी वाहन सहजनवा बाईपास जीरो प्वाइंट से ही डायवर्ट किये जाऐंगे। यह वाहन बाघागाड़ा, रामनगर करजहां होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।

बड़हलगंज से गोरखपुर की तरफ आने वाले वाहनों बेलीपार क्षेत्र बाघागाड़ा स्थित फोरलेन से मोड़कर रामनगर करजहां होते हुये गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।

देवरिया बाईपास तिराहे से लखनऊ़ की तरफ जाने वाले रोडवेज व प्राइवेट बसों को बाईपास से रामनगर करजहां होते हुये गंतव्य की ओर भेजा जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर चार पहिया वाहन भी इसी रास्ते भेजा जाएगा।

नौसढ़ चौराहा से टीपी नगर चैराहा की तरफ सभी प्राकर के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। यह वाहन बाघागाड़ा, रामनगर करजहां होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।

दुर्गाबाड़ी, अलीनगर, बक्शीपुर, जुगनू तिराहा, टीपीनगर, राप्ती नदी के पुल के मार्ग पर किसी प्रकार के चार पहिया, दो पहिया, रिक्शा व साइकिल से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

घोष कंपनी से नखास तक तथा घोष कंपनी से रेती चौक तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

अलहदादपुर तिराहा से घंटाघर तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

नार्मल टैक्सी स्टैंड से से पाण्डेयहाता, घंटाघर तक के सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। -नार्मल से बरफखाना, हांसूपुर तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

हुमायंपुर रेलवे ओवरब्रिज से गंगेज चौराहा, अलीनगर, बक्शीपुर, घंटाघर की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

अग्रसेन तिराहा से बक्शीपुर चौराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

विजय चौक से अलीनगर, चरनलाल चौक की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

खूनीपुर, साहबगंज से बक्शीपुर की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

घासी कटरा, मिर्जापुर, लालडिग्गी से बक्शीपुर की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

लालडिग्गी से गीता प्रेस, रेती चौक तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

फलमंडी चौराहे से राजघाट पुल की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

जटाशंकर तिराहा से अलीनगर की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

मदीना मस्जिद चौराहा से शाहमारूफ जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.