Move to Jagran APP

Diwali 2024: मिट्टी के दीयों व गणेश-लक्ष्मी संग बंदनवार, चमका चौक और बाजार; PHOTOS

दीवाली 2024 की तैयारियों ने गोरखपुर के बाजारों में रौनक ला दी है। मिट्टी के दीयों गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियों और रंग-बिरंगी सजावट से चौक-चौराहे जगमगा उठे हैं। इलेक्ट्रॉनिक सामानों फूल-मालाओं और मिठाइयों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। इस बार मोहल्लों की दुकानों पर भी पर्व की खरीदारी का अलग ही ट्रेंड देखने को मिल रहा है।

By Rakesh Rai Edited By: Vivek Shukla Updated: Wed, 30 Oct 2024 02:05 PM (IST)
Hero Image
धनतेरस के अवसर पर खरीदारी करते ग्राहक। जागरण
डा. राकेश राय, जागरण गोरखपुर। उमंग है, उल्लास है। दीप पर्व की खुशबू का अहसास है। बाजार चमक उठे हैं। मिट्टी के दीयों, गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियों और बंदनवार की सजावट से महक उठे हैं। तरह-तरह की झालरों और सजावटी इलेक्ट्रानिक सामानों की दुकानें दीवाली पर हर घर को चमकाने के लिए तैयार हैं।

फूल-माला, तोरण, रंगोली की दुकानें घरों को सजाने का आधार हैं। मिठाई की दुकानों पर उमड़ी रही ग्राहकों की भीड़ ने माहौल को उत्सवी बनाया है, पर्व के प्रति जन-जन का उत्साह बढ़ाया है। शहर में पूरब से लेकर पश्चिम तक और उत्तर से दक्षिण तक सभी बाजारों का यही माहौल है। पर्व का चहुंओर कोलाहल है।

घोष कंपनी से लेकर नखास चौक वाली सड़क पर सजे इलेक्ट्रानिक प्रतिष्ठानों ने शहर को सजाने की जिम्मेदारी संभाल रखी है। रंग-बिरंगी झालरों और तरह-तरह के इलेक्ट्रानिक सामानों से अपनी दुकान सजा रखी है। वहां के दुकानदार ग्राहकों की हर मांग पूरी करने में पूरे दिन व्यस्त हैं।

धनतेरस के अवसर पर बर्तन की खरीदारी करत ग्राहक। जागरण


इसे भी पढ़ें-गोरखपुर के बाजार में नए पटाखे, बच्चों के लिए बटरफ्लाई और बड़ों के लिए 100 सेमी फुलझड़ी

क्वालिटी व क्वांटिटी हर तरीके से उन्हें संतुष्ट करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। आजाद चौक पर तो दिवाली का संपूर्ण बाजार सजा है। गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति से लेकर लाई-चूड़ा तक और मिठाई से लेकर रंगोली तक की दुकानें लगी हैं। धनतेरस के चलते बर्तन की दुकानें अपनी क्षमता से आगे बढ़कर सजी हैं।

दीया-बाती की अस्थायी दुकानें भी बड़ी संख्या मेंं सड़काें पर लग गई हैं। खरीदारी के लिए लोगों खासकर महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। हर दुकान पर दर्जनों ग्राहकों की कतार लगी पड़ी है।

धनतेरस पर घंटाघर में चांदी की लक्ष्मी गणेश की मूर्ती की खरीदारी करती महिलाएं। पंकज श्रीवास्तव


बेतियाहाता चौराहे पर तो कई प्रतिष्ठानों का स्वरूप ही बदल गया है। किराना की दुकानदारों ने गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां सजा ली हैं। घरों को सजाने वाले सामानों से अपनी मूल दुकानें छिपा ली हैं। इस चौराहे पर ठेले पर फूल-माला बिक रहे हैं। यहां आकर लोग आर्टिफिशियल फूल भी खरीद रहे हैं।

हिंदी बाजार और गोलघर ने दीवाली पर वस्त्रों और उपहारों की बिक्री की जिम्मेदारी संभाल रखी है। यहां के बहुत से दुकानों ने सजावट को लेकर अपनी आवासीय सीमा भी पार कर ली है। गोलघर में फूलों व गुलदस्तों का बाजार गर्म है।

धन्तेरस पर घंटाघर में लावा की खरीदारी करती महिलाएं। जागरण


इसे भी पढ़ें-दीवाली-छठ पूजा में घर आने के लिए नहीं मिल रहा कंफर्म टिकट, यहां खाली चल रहीं पूजा स्पेशल; जल्‍दी करें बुक

सस्ते से लेकर महंगे फूलों तक को खरीदने का विकल्प उपलब्ध है। असुरन चौक और आसपास के क्षेत्र ने शहर के उत्तरी हिस्से में रहने वाले लोगों को दीवाली का बाजार उपलब्ध कराने का जिम्मा उठाया है। वहां भी बहुत से दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान को दीवाली के सामान से सजाया है।

धनतेरस पर देर रात तक खरीदारी करने के लिए घंटाघर में लगी रही भीड़। जागरण


मोहल्लों में हो रही दीप पर्व की खरीदारी

इस बार दीप पर्व में बाजार को लेकर अलग ट्रेंड देखने को मिल रहा। चौक-चौराहों के अलावा मोहल्लों की दुकानों पर भी पर्व की रौनक देखने को मिल रही। माेहल्लों की स्थायी प्रतिष्ठानों पर दीवाली के पारंपरिक व सजावटी सामान सजे हुए हैं। अस्थायी दुकानें खूब लगी हैं। मोहल्ले वालों की पूजा से लेकर सजावट की मांग पूरी कर रही हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।