Move to Jagran APP

डिप्‍टी सीएम केशव मौर्य ने कहा, आतंकवाद के सफाए तक जारी रहेगी कार्रवाई

यूपी के डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान की तैयारियां पूरी हो गई है। लोकसभा चुनाव के बाद सरकार इस एयरपोर्ट से उड़ान शुरू कर देगी।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Wed, 27 Feb 2019 04:00 PM (IST)Updated: Thu, 28 Feb 2019 09:34 AM (IST)
डिप्‍टी सीएम केशव मौर्य ने कहा, आतंकवाद के सफाए तक जारी रहेगी कार्रवाई
डिप्‍टी सीएम केशव मौर्य ने कहा, आतंकवाद के सफाए तक जारी रहेगी कार्रवाई
कुशीनगर, जेएनएन। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि देश की जनता ने यह देख लिया कि मोदी सरकार के 55 महीने 55 साल पर भारी हैं। विकास, देश की सुरक्षा से लेकर हर मोर्चे पर भारत सशक्त हुआ है। जिन गांवों में आजादी के 72 साल बाद भी बिजली नहीं पहुंची थी, आज वे रोशन हैं। पीएम मोदी ने पारदर्शी, जवाबदेह, भ्रष्टाचार मुक्त सरकार दी। कांग्रेस खुद कहती थी कि केंद्र के एक रुपये में से 85 पैसे जनता के पास नहीं पहुंचते। अब ऐसा नहीं है। पूरा एक रुपया सीधे जनता तक पहुंच रहा है। आज विकास किसी जाति, परिवार, वर्ग को पूछ कर नहीं होता, सबकी दर तक बिना भेदभाव के पहुंच रहा है।
डिप्टी सीएम बुधवार को जिला मुख्यालय रविन्द्र नगर धूस स्थित बुद्धा पार्क में 186 करोड़ की 48 परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कांग्रेस सहित अन्य विरोधी दलों पर सर्जिकल स्ट्राइक के नाम पर निशाना साधा, कहा कि पिछली बार सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल पूछने वाले अब खुद एयर स्ट्राइक पर बधाई दे रहे हैं। हमने पुलवामा का बदला लिया है, वीर शहीदों के परिजनों को सुकून मिला तो देश की जनता के मन को संतोष भी। भव्य व ऐतिहासिक कुंभ के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सराहा तो प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सफाई कर्मियाें के पैर धुलने को समरस समाज की स्थापना के संदेश को भी रखा। सपा-बसपा पर हमला बोलते हुए कहा कि बुआ-भतीजा ने बारी-बारी से प्रदेश को लूटने का कार्य किया। उनका गठबंधन नहीं, ठगबंधन है।
कुशीनगर एयरपोर्ट से चुनाव बाद शुरू होगी उड़ान : केशव मौर्य
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान की तैयारियां पूरी हो गई है। लोकसभा चुनाव के बाद सरकार इस एयरपोर्ट से उड़ान शुरू कर देगी।
उप मुख्यमंत्री बुधवार को कुशीनगर के कसया में बने नवनिर्मित एयरपोर्ट पर राजकीय विमान से उतरे थे। जिला मुख्यालय रविंद्रनगर धूस पर आयोजित सबका साथ सबका विकास कार्यक्रम में जाने के पूर्व उन्होंने पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में कहा कि उड़ान से जुड़ी नियामक संस्थाएं सक्रिय हो गई हैं। कार्यवाही चल रही है। थोड़ा बहुत कार्य बाकी है। इधर, लोकसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। मेगा परियोजना है। ऐसे में चुनाव की समाप्ति के तत्काल बाद सरकार उड़ान शुरू करेगी।
इसके पूर्व एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम को गार्ड आफ आनर दिया गया। कुशीनगर के सांसद राजेश पांडेय, विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, जटाशंकर त्रिपाठी, रामाननंद बौद्ध, पवन केडिया, जिलाधिकारी अनिल कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्र, ज्वांट मजिष्ट्रेट अभिषेक पांडेय, दिवेन्दु मणि त्रिपाठी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कृष्ण कुमार, अनिल प्रताप राव आदि ने राजकीय विमान से उतरते ही डिप्टी सीएम को बुके देकर अगवानी की।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.