Move to Jagran APP

अजब-गजब : गैर आबादी वाले गांवों में तैनात कर दिए गए सफाई कर्मी

एक ऐसा गांव जहां कोई आबादी नहीं है, कोई घर नहीं है। सिर्फ मैदान और खेत हैं। वहां पर विभाग ने 12 सफाई कर्मचारियों को तैनात कर दिया है।

By Edited By: Published: Wed, 14 Nov 2018 07:10 AM (IST)Updated: Wed, 14 Nov 2018 07:10 AM (IST)
अजब-गजब : गैर आबादी वाले गांवों में तैनात कर दिए गए सफाई कर्मी
अजब-गजब : गैर आबादी वाले गांवों में तैनात कर दिए गए सफाई कर्मी
गोरखपुर,(जेएनएन)। पंचायती राज विभाग के कारनामे भी अजीब हैं। उन गांवों में भी सफाई कर्मियों की तैनाती कर दी गई है जहां एक भी घर नहीं हैं अर्थात यह गांव सरकारी अभिलेखों में गैर आबाद या गैर चिरागी हैं। ग्राम पंचायत में सफाई कर्मियों की तैनाती का आधार राजस्व ग्राम सभाओं को बनाया गया है। उसी आधार पर यह तैनाती की गई है। यह अजब-गजब कारनामा बस्ती जिले के कुदरहा ब्लाक का है। इस ब्लाक में 12 ऐसे राजस्व गांव हैं जहां एक भी घर नहीं हैं जिनको सरकारी अभिलेखों में गैर आबाद (गैर चिरागी) घोषित किया गया है।
कहने का मतलब यह कि इन गांवों में एक भी घर नहीं हैं। वहां सिर्फ मैदान हैं, खेत बना लिए गए हैं। अब जिन गांवों में लोग नहीं रहते हैं स्वाभाविक सी बात है कि उन गांवों में सफाई की जरूरत भी नहीं होगी। ब्लाक कार्यालय की तरफ से शासनादेश की आड़ में इन गांवों में भी सफाई कर्मी तैनात कर दिए गए हैं। शासनादेश के मुताबिक प्रत्येक ग्राम पंचायत के राजस्व गांवों में सफाई कर्मचारी की तैनाती की जाएगी। इसकी आड़ में वह गांव भी सफाई कर्मी का लाभ ले रहे हैं जो गैर चिरागी हैं।
यह गांव हैं गैर चिरागी
कुदरहा ब्लाक के ग्राम पंचायत दैजी का राजस्व गांव हरहाडांड़, ग्राम पंचायत सिसई बाबू का हमीदपुर, ग्राम पंचायत रसूलपुर का सुअरहाखुर्द, ग्राम पंचायत बैसिया कला का बैसिया खुर्द, ग्राम पंचायत पाऊं का सिरपतपुर, ग्राम पंचायत पिपरपाती एहतमाली का माझा तिलरकारपुर तथा इसी ग्राम पंचायत का माझा हरिदासपुर, ग्राम पंयायत अइलिया का बुढि़या कोईल उर्फ बंदी शुक्ल, ग्राम पंचायत थनवा मुड़ियार का राजस्व गांव मुर्गीपुर, इसी ग्राम पंचायत का हटवा, ग्राम पंचायत कचनी की बेलसुही, ग्राम पंचायत अमईपार का लोनादोना गैर चिरागी गांव की सूची में दर्ज हैं। जबकि ब्लाक से इन गांवों में सफाई कर्मचारियों की तैनाती की गई है।
प्रतिमाह लगभग तीन लाख रुपये का वेतन भुगतान
वर्तमान समय में एक सफाई कर्मचारी का वेतन 24 हजार 609 रुपये है। इस तरह से इन गैर आबाद 12 गांवों में तैनात सफाई कर्मचारियों पर सरकार का 2 लाख 95 हजार 308 रुपये का भुगतान हो रहा है। हालांकि इन कर्मचारियों से इधर-उधर काम लिया जा रहा है। कोई कार्यालय में काम कर रहा है तो कोई किसी अधिकारी के बंगले या दफ्तर में। जिला स्तर से हुई तैनाती एडीओ पंचायत धन प्रकाश शुक्ल का कहना है कि सभी सफाई कर्मचारियों से काम लिया जा रहा है। जहां तक तैनाती की बात है तो उनकी तैनाती जिले स्तर से की जाती है, तैनाती के ही अनुरूप उनसे काम लिया जा रहा है।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.