सर्दी आते ही कम होने लगे डेंगू संक्रमित, बढ़ने लगे सर्दी- खांसी के मरीज; डॉक्टर दे रहे सावधानी बरतने की सलाह
ठंड का मौसम शुरू होते ही गोरखपुर में डेंगू संक्रमितों की संख्या कम होने लगी लेकिन सर्दी- खांसी के रोगी बढ़े हैं। बदलते मौसम में काफी लोग बीमार पड़ रहे हैं। इनमें सबसे अधिक बच्चे व बुजुर्ग शामिल हैं। यही वजह है कि जिला अस्पताल के मेडिसिन व चेस्ट रोग विभाग के ओपीडी में रोगियों की लंबी लाइन लग रही है।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। ठंड का मौसम शुरू होते ही डेंगू के रोगियों की संख्या कम होने लगी है। लेकिन सर्दी-जुकाम, गले में खराश, खांसी, बुखार, निमोनिया व सांस फूलने के रोगियों की संख्या बढ़ने लगी है। जिला अस्पताल के मेडिसिन ओपीडी में पहुंचने वाले रोगियों में से लगभग 30 प्रतिशत इन्हीं से से पीड़ित हैं। सबसे ज्यादा सर्दी-जुकाम व बुखार के रोगी पहुंच रहे हैं। इनकी संख्या लगभग 20 प्रतिशत है। 10 प्रतिशत में सांस फूलने व निमोनिया के रोगी शामिल हैं।
अस्पताल में लग रही रोगियों की लंबी लाइन
मेडिसिन व चेस्ट रोग विभाग के ओपीडी में लंबी लाइन लग रही है। दोनों विभागों में एक दिन में पांच सौ से अधिक रोगी देखे जा रहे हैं। राहत की बात यह है कि सर्दी-जुकाम व बुखार के ज्यादातर रोगी एक सप्ताह में ठीक हो रहे हैं। डेंगू के रोगियों की संख्या काफी घट गई है। दो-तीन दिन पर एक रिपोर्ट पाजिटिव आ रही है।
हृदय रोग व बाल रोग विभाग में भी रोगियों की संख्या बढ़ी है। सीने में दर्द की समस्या लेकर पहुंचने वाले रोगियों की संख्या प्रतिदिन 70-80 है। बाल रोग विभाग में निमोनिया व डायरिया से पीड़ित बच्चे पहुंच रहे हैं। गठिया के रोगियों की भी दिक्कतें बढ़ गई हैं।
ओपीडी व रोगियों की संख्या
मेडिसिन- 581
आर्थो- 150
सर्जरी- 78
हृदय रोग- 86
नेत्र रोग- 64
दंत रोग- 67
चर्म रोग- 130
बाल रोग- 90
ईएनटी- 123
यह भी पढ़ें, दीपावली पर जलाए गए एक दीये ने मिटाया पीढ़ियों का अंधकार, सीएम योगी ने जंगल में बसे वनवासियों को दिलाई पहचान
क्या कहते हैं डॉक्टर
मौसम बदलने की वजह से सर्दी-जुकाम, बुखार के रोगियों की संख्या बढ़ी है। दिन में गर्मी व रात में ठंड पड़ रही है। ऐसे में बच्चों व बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। -डा. बीके सुमन, फिजिशियन, जिला अस्पताल
गले में खराश व खांसी के भी बड़ी संख्या में रोगी आ रहे हैं। मौमस ठंडा हो गया है, इसलिए गुनगुना गरम पानी पीएं, गरम पानी से नहाएं। ताजा भोजन करें। फ्रिज में रखे सामान का उपयोग न करें। -डा. राजेश कुमार, फिजिशियन, जिला अस्पताल

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।