Move to Jagran APP

Coronavirus Lockdown : बेटी ने लखनऊ से किया Twit- मां की दवा खत्‍म हो गई है, पुलिस ने गोरखपुर में घर ढूंढकर पहुंचाई दवा Gorakhpur News

Coronavirus Lockdown लखनऊ में फंसी एक बेटी ने Twit किया कि गोरखपुर में रहनेे वाली उसकी मां की हार्ट की दवा खत्‍म हो गई है। गोरखपुर पुलिस ने मगोरखपुर में घर जाकर दवा पहुंचाई।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Mon, 30 Mar 2020 10:34 AM (IST)Updated: Tue, 31 Mar 2020 07:50 AM (IST)
Coronavirus Lockdown : बेटी ने लखनऊ से किया Twit- मां की दवा खत्‍म हो गई है, पुलिस ने गोरखपुर में घर ढूंढकर पहुंचाई दवा Gorakhpur News
Coronavirus Lockdown : बेटी ने लखनऊ से किया Twit- मां की दवा खत्‍म हो गई है, पुलिस ने गोरखपुर में घर ढूंढकर पहुंचाई दवा Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। लॉकडाउन में किसी को भी बाहर निकलने की इजाजत नहीं है। जरूरी चीजों जैसे सब्जी, दूध और राशन घर पर पहुंच रही है। इस लॉकडाउन में बहुत से लोग इधर-उधर फंस भी गए हैं और घर में उनके मां-बाप परेशान हो रहे हैं। लेकिन पुलिस अपनों की कमी महसूस नहीं होने दे रही है, पूरी कर्तव्यनिष्ठा से अपना फर्ज निभा रही है।

loksabha election banner

वाट्सएप पर डॉक्टर का पर्चा मांगा, फ‍िर दवा लेकर पहुंचे

शाहपुर के बशारतपुर में रहने वाले सिंचाई विभाग के सेवानिवृत्त बाबू राकेश श्रीवास्तव हार्ट और बीपी के मरीज है। पत्नी किरन के साथ वह घर पर हैं। लॉकडाउन की वजह से उनके दो बेटे दिल्ली व बेटी स्वाति लखनऊ में फंसी हैं। रविवार को राकेश श्रीवास्तव के हर्ट की दवा खत्म हो गई। दोपहर में उन्होंने इसकी जानकारी बेटी को दिया। स्वाति ने डॉयल 112 पर ट्वीट किया कि पिता हार्ट और बीपी के मरीज है, जिन्हें तुरंत ही दवाइयों की जरूरत है। घर पर कोई नहीं है। जिसके बाद पीआरवी (पुलिस रिस्पांस व्हीकल) 321 पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उनसे संपर्क किया। वाट्सएप पर डॉक्टर का पर्चा मंगाने के बाद तुरंत ही दवाइयों का इन्तजाम किया। पीआरवी पर तैनात दरोगा कृपाशंकर मिश्र, कॉस्टेबिल यशपाल यादव और चालक अजीत त्रिपाठी ने स्वाति से घर का लोकेशन लेकर दवा पहुंचाया। राकेश ने  धन्यवाद देते हुए कहा कि पुलिस की इस मदद को हमेशा याद रखेंगे। इस समय कोई एक दूसरे से बात नहीं कर रहा है। पीआरवी सिपाहियों के मदद भरे काम की हर कोई सराहना कर रहा है।

किसी भी असुविधा पर कंट्रोल रूम में करें काल : कमिश्नर

गोरखपुर के मंडलायुक्त जयंत नार्लिकर ने कहा है कि लॉकडाउन में जन सामान्य को किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर मंडल के चारों जनपदों में कंट्रोल रूम क्रियाशील हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूप में 24 घंटे क्रियाशील है।

गोरखपुर के लोग इन नंबरों पर करें काल

एडीएम सिटी राजेश कुमार श्रीवास्तव 9454416211, 9454403527, 9532797104, 9454416252, 9532041882, 9532824859 तथा कंट्रोल रूम नंबर 0551-2205145, 2201796, 2202205, 2204196, 8765592506, 8765134842

निरीक्षण कर 23 हजार रसोई गैस की कराई होम डिलीवरी

जिला पूर्ति अधिकारी आनंद कुमार सिंह सहित जिले के सभी पूर्ति निरीक्षकों के माध्यम से शहर के सभी गैस एजेंसियों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान 23 हजार से अधिक रसोई गैस की होम डिलीवरी(गृह आपूर्ति) भी कराई गई। जिला पूर्ति अधिकारी आनंद कुमार सिंह ने पूर्ति निरीक्षक अरुण कुमार सिंह के साथ शहर के कालिंदी, देवकी, गंगा आदि रसोई गैस एजेंसी का निरीक्षण किया। वहां रसोई गैस के लिए कोई कतार देखने को नहीं मिली। इनके अलावा जिले के 13 पूर्ति निरीक्षकों के माध्यम से शहर के अन्य गैस एजेंसियों का निरीक्षण किया गया। पूर्ति निरीक्षक अरुण सिंह का कहना है कि रविवार को 23 हजार से अधिक रसोई गैस की आपूर्ति कराई गई। पिछले दिनों में कुल 75 हजार रसोई गैस की आपूर्ति हो चुकी है। इससे पूर्व शिकायत मिल रही थी कि एजेंसियों पर रसोई गैस के लिए लाइन लग रही है। निरीक्षण के माध्यम से इस समस्या का निराकरण कराया गया। जिले में कुल 14 पूर्ति निरीक्षक हैं। हर किसी को दो से तीन एजेंसी की जिम्मेदारी दी गई थी। इसके अलावा हॉकरों को भी समझाया गया कि संकट की इस घड़ी में उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। वह कोरोना वायरस को लेकर सभी सावधानियां अपनाएं। शहर में इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड, भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड की 42 एजेंसियां हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.