Move to Jagran APP

Coronavirus: गोरखपुर में दो की मौत, 37 नए लोगों में मिला संक्रमण- 19 हजार पार हुई संक्रमितों की संख्‍या

बीते 24 घंटे के दौरान दो और कोरोना संक्रमितों को बीआरडी मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 314 पहुंच गया है। जिले में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 512 है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Sun, 08 Nov 2020 07:50 AM (IST)Updated: Sun, 08 Nov 2020 11:15 AM (IST)
Coronavirus: गोरखपुर में दो की मौत, 37 नए लोगों में मिला संक्रमण- 19 हजार पार हुई संक्रमितों की संख्‍या
गोरखपुर में कोराना संक्रमण से दो लोगों की मौत हो गई। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। गोरखपुर में कोरोना से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। बीते 24 घंटे के दौरान दो और कोरोना संक्रमितों को बीआरडी मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। मरने वालों में सिवान के जिले की खोड़िया निवासी 71 वर्षीय एक महिला और पिपराइच क्षेत्र के घोड़ा दउरवा गांव का 60 वर्षीय बुजुर्ग शामिल रहे। इसे लेकर जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 314 पहुंच गया है। जिले में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 512 है। शनिवार को कुल 37 संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही जिले के कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 19277 हो गई है। जबकि कुल 18451 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। सर्वाधिक 18 संक्रमित ग्रामीण क्षेत्र में पाए गए। इनमें खोराबार के छह, चरगांवा के पांच, भटहट के तीन, गोला, गगहा, उरूवा और सहजनवा के एक-एक संक्रमित शामिल हैं। शहरी क्षेत्र से कुल 14 संक्रमित पाए गए। इनमें कैंट के सात, शाहपुर के चार, तिवारीपुर के 2 और कोतवाली के एक संक्रमित शामिल हैं। 

loksabha election banner

संतकबीर नगर में पांच नए मरीज मिले

संतकबीर नगर में जांच में पांच नये कोरोना पाजिटिव मिले हैं। वहीं इससे अधिक सात पाजिटिव मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान केंद्र (आरएमआरसी)-गोरखपुर व एसजीपीजीआइ-लखनऊ से 2140 सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मोहन झा ने बताया कि शनिवार को 2145 नमूनों की रिपोर्ट आई। इसमें से 2140 लोग जांच में निगेटिव निकले हैं। जबकि खलीलाबाद ब्लाक में मड़या व गजपुर गांव के एक-एक, हैंसर बाजार ब्लाक में निरंजनपुर व धनघटा के एक-एक तथा सांथा ब्लाक में भटौरा गांव के एक कुल पांच नये कोरोना पाजिटिव मिले हैं। जिले में अब तक 175008 नमूनों की जांच हो चुकी है। इसमें 167203 निगेटिव और 3002 कोरोना पाजिटिव निकले हैं। जिले में अब तक 43 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं 2960 कोरोना पाजिटिव मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। जबकि 42 कोरोना पाजिटिव मरीजों का उपचार चल रहा है।

बस्‍ती में 12 नए पॉजिटिव 

बस्ती में शनिवार को 24 संक्रमित कोरोना से ठीक हुए, 1412 लोगों की जारी की गई रिपोर्ट में 1400 निगेटिव जबकि 12 नए पॉजिटिव पाए गए। इसी के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4623 हो गई है। अब तक 4343 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके गुप्ता ने बताया कि बेहिल, जिवापुर, मड़वानगर, कप्तानगंज, रतागढ़ कटया, बैदोलिया लालगंज, मसूरिहा लालगंज, कटरा गांधीनगर, बरवा कुरदा, खैरी ओझा, हरनादबाद में एक-एक व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सक्रिय मरीजों की संख्या 190 है। जिले में अब तक कोरोना से 90 की मौत हो चुकी है। अभी भी 717 की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.