Move to Jagran APP

BRD गोरखपुर मेडिकल कालेज में कम हो रहे मरीज, 500 बेड के कोरोना वार्ड में भर्ती हैं सिर्फ 176 मरीज Gorakhpur News

बीआरडी में जिले का एकमात्र लेवल थ्री कोरोना अस्पताल है। अप्रैल में जब कोरोना संक्रमण अपने चरम पर था तो अस्पताल के सभी बेड फुल थे। कोरोना वार्ड के बाहर एंबुलेंस में इंतजार कर करते-करते मरीज दम तोड़ रहे थे।

By Satish Chand ShuklaEdited By: Published: Thu, 03 Jun 2021 03:09 PM (IST)Updated: Thu, 03 Jun 2021 06:43 PM (IST)
BRD गोरखपुर मेडिकल कालेज में कम हो रहे मरीज, 500 बेड के कोरोना वार्ड में भर्ती हैं सिर्फ 176 मरीज Gorakhpur News
कोरानावायरस संक्रमण का प्रतीकात्‍मक फाइल फोटो, जेएनएन।

गोरखपुर, जेएनएन। बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कालेज में अब स्वास्थ्य की हवा तेजी से बहने लगी है। मरीजों की संख्या कम होने लगी है। 500 बेड के अस्पताल में मात्र 176 मरीज भर्ती हैं। इसमें 107 आइसीयू में है। वहां के माहौल में अब भर्ती होने को लेकर मारामारी खत्म हो गई है। आसानी से मरीजों को जगह मिल रही है और उनका बेहतर इलाज हो रहा है।

loksabha election banner

अप्रैल में सभी बेड थे फुल

बीआरडी में जिले का एकमात्र लेवल थ्री कोरोना अस्पताल है। वहां अति गंभीर मरीज भर्ती किए जाते हैं। अप्रैल में जब कोरोना संक्रमण अपने चरम पर था तो अस्पताल के सभी बेड फुल थे। कोरोना वार्ड के बाहर एंबुलेंस में इंतजार कर करते-करते मरीज दम तोड़ रहे थे। स्थिति भयानक हो गई थी। हर घंटे-दो घंटे  पर स्वजन की चीख से माहौल दहशतजदा हो जाता था। कालेज प्रशासन चाहकर भी उनकी मदद नहीं कर पा रहा था। लेकिन अब वहां के वातावरण में स्वास्थ्य की सुगंध तैर रही है। चार मई तक मरीजों की संख्या लगतार बढ़ती रही। इसके बाद कम होते हुए अब 176 पर आ गई है।

कितने मरीज किस माह में भर्ती हुए

88 जनवरी

16 फरवरी

53 मार्च

1145 अप्रैल

372 मई

अब तक भर्ती मरीज

4096 कुल मरीज भर्ती,

2920 स्वस्थ हो गए,

1176 की मौत हुई,

अप्रैल व मई के अंतिम सप्ताह में भर्ती मरीजों की संख्या

23 अप्रैल- 420

24        413

25        413

26        405

27        424

28        438

29        457

30        468

मई 2021

23 मई    275

24        253

25        239

26        240

27        226

28        208

29        201

30        186

31        191

अब किसी तरह की कोई दिक्‍कत नहीं

बीआरडी मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. गणेश कुमार का कहना है कि अब मरीजों की संख्या काफी कम हो गई है। जो भी मरीज आ रहे हैं, उन्हें तत्काल भर्ती किया जा रहा है। उनका बेहतर इलाज हो रहा है। अब किसी तरह की दिक्कत नहीं है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.