Move to Jagran APP

चुनाव से पहले एडीजी ने ऐसा क्‍या कहा कि हिस्‍ट्रीशीटरों में दहशत फैल गई Gorakhpur News

मंडलायुक्त जयंत नार्लिकर ने मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में बन रहे आडिटोरियम के निर्माण की प्रगति धीमी होने पर नाराजगी जताते हुए कार्यदायी संस्था सिडको के अधीक्षण अभियंता का वेतन अगले आदेश तक रोकने का निर्देश दिया।

By Rahul SrivastavaEdited By: Published: Mon, 22 Feb 2021 11:10 AM (IST)Updated: Mon, 22 Feb 2021 11:10 AM (IST)
चुनाव से पहले एडीजी ने ऐसा क्‍या कहा कि हिस्‍ट्रीशीटरों में दहशत फैल गई Gorakhpur News
मंडलीय समीक्षा बैठक लेते मंडलायुक्त जयंत नार्लिकर।

गोरखपुर, जेएनएन : मंडलायुक्त जयंत नार्लिकर ने एनेक्सी भवन सभागार में मंडल में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरा करने को कहा। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में बन रहे आडिटोरियम के निर्माण की प्रगति धीमी होने पर नाराजगी जताते हुए कार्यदायी संस्था सिडको के अधीक्षण अभियंता का वेतन अगले आदेश तक रोकने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गोरखपुर विश्वविद्यालय, प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय एवं बीआरडी मेडिकल कालेज में चल रहे निर्माण कार्यों को समय से पूरा किया जाए।  

loksabha election banner

स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए किए जाएं लगातार प्रयास

मंडलायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जाएं। टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, कोविड टीकाकरण, हेल्थ डेस्क बोर्ड की सेवाओं को और बेहतर किया जाए। बिजली विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि बिजली उपकेंद्रों के निर्माण में कोई समस्या आ रही हो तो जिलाधिकारी से बात कर उसका समाधान कराएं। उन्होंने आयुष विश्वविद्यालय, सैनिक स्कूल, वेटनरी कालेज के प्रस्तावों के बारे में जानकारी ली। त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत सड़कों की निर्माण की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि भ्रमण के दौरान सड़कों के निर्माण कार्य की प्रगति की जांच करते रहें। उन्होंने देवरिया-गोरखपुर फोरलेन, भटनी मार्ग, गोरखपुर जेल बाईपास रोड, नौसढ़- कालेसर सड़क निर्माण, खजनी-बासगांव मार्ग सहित अन्य मार्गों की समीक्षा करते हुए तेजी से काम कराने को कहा। कहा कि लघु सिंचाई विभाग इंसेफ्लाइटिस प्रभावित गांवों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिए योजना का क्रियान्वयन जल्द करें। 

पंचायत चुनाव को देखते हुए पाबंद होंगे हिस्ट्रीशीटर

कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान अपर महानिदेशक अखिल कुमार ने निर्देश दिया कि महत्वपूर्ण अपराधों की संख्या पर ध्यान न देकर विवेचना पूर्ण कार्रवाई में गुणवत्ता लाई जाए। जनपद एवं थाना के टाप टेन की सूची की अद्यतन किया जाए। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी को देखते हुए हिस्ट्रीशीटरों को पाबंद किया जाए। समीक्षा के दौरान मंडलायुक्त ने निर्देश दिया कि चारों जनपद में सरकारी योजनाओं में अनियमितता के कारण जो एफआइआर की गई है, उसमें पुलिस अधीक्षक कठोरतम कार्रवाई करें। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक राजेश डी मोडक, डीआइजी/एसएसपी जोगेंद्र कुमार, जिलाधिकारी गोरखपुर के. विजयेन्द्र पाण्डियन, देवरिया अमित किशोर, महराजगंज डा. उज्जवल कुमार, कुशीनगर एस. राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर इंद्रजीत सिंह, सीडीओ देवरिया शिव शरणप्पा जीएन, महराजगंज के सीडीओ गौरव सिंह सोगरवाल, कुशीनगर सीडीओ अन्नपूर्णा गर्ग आदि उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.