UP News: आज गोरखपुर आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सात को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, इन कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
CM Yogi Adityanath मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गोरखपुर में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शिक्षक सम्मान समारोह गिद्ध संरक्षण केंद्र के लोकार्पण सोनबरसा ओवरब्रिज के उद्घाटन और सैनिक स्कूल के उद्घाटन में शामिल होंगे। उपराष्ट्रपति धनखड़ सैनिक स्कूल के लोकार्पण के लिए गोरखपुर आएंगे। इसके बाद उपराष्ट्रपति गोरखनाथ मंदिर जाएंगे। यहां से गीताप्रेस जाने की संभावना है।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर गुरुवार को गोरखपुर आएंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री शिक्षक सम्मान समारोह, राजकीय गिद्ध संरक्षण एवं प्रजनन केंद्र के लोकार्पण समारोह, सोनबरसा ओवरब्रिज के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
वहीं, सात सितंबर को सैनिक स्कूल के उद्घाटन कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री उपस्थित रहेंगे। गोरखपुर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री शाम चार बजे से योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में शिक्षक सम्मान समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद वह सैनिक स्कूल में होने वाले कार्यक्रम की तैयारी देखने जा सकते हैं।
छह सितंबर की सुबह कैंपियरगंज जाएंगे और वहां राजकीय गिद्ध संरक्षण एवं प्रजनन केंद्र का लोकार्पण करेंगे। वहां से गोरखनाथ विश्वविद्यालय पहुंचेंगे और विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।
इसे भी पढ़ें-लखनऊ समेत पूर्वांचल में आज और कल भारी बारिश, पढ़ें आईएमडी का लेटेस्ट अपडेट
मुख्यमंत्री सात सितंबर की सुबह सैनिक स्कूल के लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होंगे। मुख्यमंत्री उप राष्ट्रपति के साथ गीता प्रेस भी जा सकते हैं।
सात को गोरखपुर आएंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
सैनिक स्कूल का लोकार्पण करने के लिए उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सात सितंबर को सुबह लगभग 10:30 बजे गोरखपुर पहुंचेंगे। उप राष्ट्रपति के पहुंचने का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है, लेकिन प्रशासन तैयारी में जुटा है। लोकार्पण दोपहर से पहले होगा। लोकार्पण के बाद उपराष्ट्रपति गोरखनाथ मंदिर जाएंगे। यहां से गीताप्रेस जाने की संभावना है।