Move to Jagran APP

सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ चार दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे, बाबा गोरखनाथ को चढ़ाएंगे खिचड़ी

CM Yogi Adityanath in Gorakhpur मुख्यमंत्री 15 जनवरी की सुबह विशेष पूजन कर गुरु गोरक्षनाथ को मंदिर की ओर से प्रथम खिचड़ी चढ़ाएंगे। उसके बाद नेपाल राज परिवार की खिचड़ी चढ़ाई जाएगी। इस दिन भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंदिर परिसर में ही रहेंगे।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Thu, 13 Jan 2022 07:50 AM (IST)Updated: Thu, 13 Jan 2022 09:44 PM (IST)
सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ चार दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे, बाबा गोरखनाथ को चढ़ाएंगे खिचड़ी
सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ गुरुवार को गोरखपुर आ रहे हैं। - फाइल फोटो

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। CM Yogi Adityanath in Gorakhpur: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चार द‍िवसीय दौरे पर गुरुवार को गोरखपुर पहुंचे। वह 15 जनवरी की सुबह गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाएंगे। मुख्यमंत्री 16 जनवरी की सुबह लखनऊ रवाना होंगे। मुख्यमंत्री गुरुवार की शाम छह बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग से गोरखनाथ मंदिर जाएंगे। मंदिर परिसर में खिचड़ी मेला की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। रात्रि विश्राम के बाद मुख्यमंत्री 14 जनवरी की शाम कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण कर सकते हैं।

loksabha election banner

यह है सीएम का कार्यक्रम

मुख्यमंत्री 15 जनवरी की सुबह विशेष पूजन कर गुरु गोरक्षनाथ को मंदिर की ओर से प्रथम खिचड़ी चढ़ाएंगे। उसके बाद नेपाल राज परिवार की खिचड़ी चढ़ाई जाएगी। इस दिन भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंदिर परिसर में ही रहेंगे। 16 जनवरी की सुबह मंदिर में पूजा पाठ करने के बाद लखनऊ के लिए रवाना होंगे। राज परिवार की खिचड़ी चढ़ाई जाएगी। इस दिन भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंदिर परिसर में ही रहेंगे। 16 जनवरी की सुबह मंदिर में पूजा पाठ करने के बाद लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

खिचड़ी चढ़ाने आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा करेगी हियुवा

गोरखनाथ मंदिर में बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए हिन्दू युवा वाहिनी (हियुवा) के कार्यकर्ता उनकी सेवा में जुटे रहेंगे। हियुवा के प्रदेश महामंत्री पीके मल्ल ने बुधवार को बैठक कर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी। उन्होंने बताया कि हिंदू युवा वाहिनी, विश्व हिंदू महासंघ, गोरक्षनाथ पूर्वांचल विकास मंच, गोरक्ष पूर्वांचल आटो आपरेटर एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क चरण पादुका रखने की भी व्यवस्था की गई है। बैठक में गोरखनाथ मंदिर के प्रबंधक द्वारका तिवारी, अवधेश सिंह, राम भुआल कुशवाहा, मंतालाल यादव, आशीष गुप्ता, वीर सिंह सोनकर, धर्मदेव चौहान, अश्विनी सिंह, हिमांशु गुप्ता, स्वामीनाथ खरवार, राजेंद्र कुशवाहा, सोनू विश्वकर्मा, उपेंद्र शर्मा, दीपक अग्रहरि, कृष्णा पाठक, दीपक चौहान, सूर्यभान, मंजीत विश्वकर्मा, शशांक चतुर्वेदी, शिव वर्मा आदि उपस्थित रहे।

भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने सुना प्रधानमंत्री का संबोधन

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कार्यकर्ताओं ने युवा दिवस के अवसर पर बुधवार को विभिन्न स्थानों पर वर्चुअल कार्यक्रम से जुड़कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या का संबोधन सुना। भाजयुमो क्षेत्रीय महामंत्री पवन यादव के आवास पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने वर्चुअल रैली में संबोधन सुनने के बाद स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत राय बड़े, रितेश सिंह बब्बू, मुकेश सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुमित राय, विवेकानंद सिंह, हिमांशु श्रीवास्तव, अविनाश राय, आलोक रंजन, ओंकारेश्वर, अमित नारायण मल्ल एवं अमित राम त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

भाजपा महानगर के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को छात्रसंघ स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान महानगर महामंत्री अच्युतानंद शाही, देवेश श्रीवास्तव, महानगर उपाध्यक्ष शशिकांत सिंह, रमेश प्रताप गुप्ता, पार्षद देवेंद्र पिंटू, राधेश्याम रावत, पिछड़ा मोर्चा महामंत्री गजेंद्र सिंह, चंदन आर्य, मंडल महामंत्री कमलेश आजाद, वार्ड अध्यक्ष अनिल तिवारी, अध्यक्ष शक्ति सिंह, कोमल पासवान, मंडल उपाध्यक्ष शीला सिंह, नितिन जायसवाल आदि उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.