Move to Jagran APP

Gorakhpur Lockdown update: कपड़े की मैचिंग वाला मॉस्‍क बाजार में तैयार Gorakhpur News

बाजार में सलवार-सूट कुर्ती और साडिय़ों के ही नहीं बल्कि शर्ट-टीशर्ट के रंग-डिजाइन से मैच करने वाले मॉस्क उतार दिए गए हैं। युवाओं और महिलाओं के लिए उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं।

By Satish ShuklaEdited By: Published: Sat, 25 Apr 2020 10:00 PM (IST)Updated: Sat, 25 Apr 2020 10:00 PM (IST)
Gorakhpur Lockdown update: कपड़े की मैचिंग वाला मॉस्‍क बाजार में तैयार  Gorakhpur News
Gorakhpur Lockdown update: कपड़े की मैचिंग वाला मॉस्‍क बाजार में तैयार Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। कोरोना के खिलाफ छिड़ी जंग बचाव, राहत और उपचार जैसे हथियारों से लड़ी जा रही है। ऐसे में देश को आर्थिक गति देने के लिए बाजार ने फैशन का रुख अख्तियार किया है। बाजार में सलवार-सूट, कुर्ती और साडिय़ों के ही नहीं बल्कि शर्ट-टीशर्ट के रंग-डिजाइन से मैच करने वाले मॉस्क उतार दिए गए हैं। खासकर युवाओं और महिलाओं को ध्यान में रखकर उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं। मतलब अब सुरक्षा के साथ आपकी सुंदरता भी मास्क निखारने का कार्य करेगा।

loksabha election banner

उस अंगोछे की भी बाजार में जबरदस्त मांग

लॉकडाउन के बावजूद देश के कई हिस्से में कपड़ों के साथ मास्क तैयार करा रहीं रेडीमेड कंपनियों को लगता है कि आने वाले दिनों में शर्ट व कुर्ती से मैच करता हुआ मास्क फैशन का हिस्सा हो जाएगा। दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस अंगोछे की भी बाजार में जबरदस्त मांग चल रही है जो उन्होंने लॉकडाउन-टू का एलान करते हुए पहना था।

लंबे समय तक बनी रह सकती है मास्‍क और अंगोछे की मांग

बाजार से जुड़े लोग यह भी मान रहे हैं कि मास्क व अंगोछे की मांग लंबे समय तक बनी रह सकती है, क्योंकि यह सुरक्षा के लिए पहनावे के चलन में भी आ सकता है। कुछ देशों में ऐसी ही महामारी के बाद यह चलन आ भी चुका है।

जानें, क्‍या कहते हैं बिक्रेता 

रेडीमेड के थोक बिक्रेता संजय सिंह का कहना है कि दिल्ली और कोलकाता के कई होलसेलरों ने वाट्सएप पर कुर्ती, सलवार-सूट और शर्ट से मैच करती हुई मॉस्क की फोटो शेयर की है। वे इस शर्त पर आर्डर भी ले रहे हैं कि डिलेवरी लॉकडाउन खत्म होने के बाद मिलेगी।

बाजार खुलेगा तो रहेगा बहुत कुछ बदलाव

दूसरी तरफ थोक बिक्रेता रवि जायसवाल का कहना है कि लॉकडाउन के बाद जब बाजार खुलेगा तो बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा। खासकर रेडीमेड कपड़ों को लेकर बड़ा बदलाव आएगा। कपड़ों के साथ उसी रंग का मास्क भी ग्राहकों को उपलब्ध कराया जाएगा, क्योंकि अब मास्क जिदंगी का हिस्सा बन चुका है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.