Move to Jagran APP

मानबेला में बनेगा गोरखपुर का सबसे बड़ा मॉल, जीडीए ने चिह्नित की जमीन

गोरखपुर के नए आवासीय क्षेत्र मानबेला में शहर का सबसे बड़ा माल बनेगा। इस माल के निर्माण से राप्तीनगर क्षेत्र जीडीए की आवासीय कालोनियों महराजगंज जिले के लोगों को काफी सहूलियत होगी। माल के लिए पत्रकारपुरम आवासीय योजना के सामने जमीन चिह्नित की गई है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Sun, 05 Dec 2021 10:28 AM (IST)Updated: Mon, 06 Dec 2021 08:29 AM (IST)
मानबेला में बनेगा गोरखपुर का सबसे बड़ा मॉल, जीडीए ने चिह्नित की जमीन
गोरखपुर के मानबेला में मॉल बनने जा रहा है। - प्रतीकात्‍म‍क तस्‍वीर

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। New Mall Will Be Built in Gorakhpur: गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने मानबेला में शहर का सबसे बड़ा माल बनाने की योजना बनाई है। इस माल के निर्माण से राप्तीनगर क्षेत्र, जीडीए की आवासीय कालोनियों, महराजगंज जिले के लोगों को काफी सहूलियत होगी। माल के लिए पत्रकारपुरम आवासीय योजना के सामने जमीन चिह्नित की गई है।

loksabha election banner

जीडीए की कई महत्‍वपूर्ण आवासीय योयजनाएं हैं यहां

जीडीए की ओर से मानबेला क्षेत्र में करीब 400 एकड़ क्षेेत्रफल में विभिन्न परियोजनाओं का विकास किया जा रहा है। राप्तीनगर विस्तार आवासीय योजना, पत्रकारपुरम आवासीय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना को विकसित किया गया है। इस क्षेत्र में वाणिज्यिक गतिविधियों के लिए भी पर्याप्त जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। वाणिज्यिक भूखंड पर ही माल बनाने का प्रस्ताव है। प्राधिकरण पहले निजी बिल्डर से यहां माल बनवाने का प्रयास करेगा। यदि किसी ने रुचि नहीं दिखाई तो पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के जरिए निर्माण होगा, अंतिम विकल्प के रूप में प्राधिकरण स्वयं ही इसके निर्माण की जिम्मेदारी ले सकता है। माल में लगभग सभी बड़े ब्रांड के शोरूम होंगे। खानपान के बड़े ब्रांड भी खुलेंगे। इसके साथ ही मल्टीप्लेक्स की सुविधा भी होगी।

बड़ी आबादी को म‍िलेगा लाभ

प्राधिकरण के अधिकारियों का मानना है कि शहर के उत्तरी भाग में कोई बड़ा माल नहीं है। अभी तक यहां शापिंग कांप्लेक्स ही हैं। नया माल खुलने से इधर के लोगों को काफी सहूलियत हो सकेगी। शहर के इस हिस्से में बड़ी आबादी बस चुकी है। खाद कारखाना खुलने से भी स्थितियां बदलेंगी। मेडिकल कालेज से ढाई किलोमीटर दूर से फोरलेन बाईपास भी गुजरेगा, जिसके कारण नई कालोनियों का विकास भी मेडिकल रोड एवं महराजगंज रोड पर होगा। ऐसी स्थिति में मानबेला में प्रस्तावित माल की काफी उपयोगिता रहेगी।

मानबेला क्षेत्र में एक बड़ा माल बनाने की योजना है। प्रस्तावित माल शहर में अब तक बने माल से बड़ा होगा। इसको लेकर जल्द ही तैयारी कर ली जाएगी। पत्रकारपुरम आवासीय योजना के पास पर्याप्त जमीन उपलब्ध है। - प्रेम रंजन सिंह, उपाध्यक्ष, जीडीए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.