Move to Jagran APP

दूसरी लहर में ज्यादा सुरक्षित रहे बच्चे व किशोर, इस उम्र के लोगों पर कहर बनकर टूटा था कोरोना संक्रमण

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में सर्वाधिक प्रभावित होने वालों में 21 से 40 तक के युवा व 41 से 70 साल तक के बुजुर्ग थे। 71 से 80 साल के बुजुर्गों तक भी संक्रमण पहुंचा लेकिन इनकी संख्या युवाओं से काफी कम थी।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Tue, 17 Aug 2021 12:06 AM (IST)Updated: Tue, 17 Aug 2021 09:03 AM (IST)
दूसरी लहर में ज्यादा सुरक्षित रहे बच्चे व किशोर, इस उम्र के लोगों पर कहर बनकर टूटा था कोरोना संक्रमण
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में बच्चे व किशोर ज्यादा सुरक्षित रहे। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, गजाधर द्विवेदी। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बहुुत भयानक थी। बावजूद इसके इसका ताप बच्चों व किशोरों तक बहुत कम पहुंचा। सर्वाधिक प्रभावित होने वालों में 21 से 40 तक के युवा व 41 से 70 साल तक के बुजुर्ग थे। 71 से 80 साल के बुजुर्गों तक भी संक्रमण पहुंचा लेकिन इनकी संख्या युवाओं से काफी कम थी। 80 साल से अधिक के बुजुर्ग भी बहुत कम प्रभावित हुए।

loksabha election banner

80 साल से ऊपर के बुजुर्ग भी बहुत कम हुए संक्रमित

बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कालेज मंडल का एकमात्र लेवल थ्री अस्पताल है। सर्वाधिक गंभीर मरीज इसी अस्पताल में भर्ती हुए। दूसरी लहर में इनकी संख्या 3943 थी। इसमें से 942 लोगों की मौत हो गई। मौतों में भी बच्चों व किशोरों की संख्या सर्वाधिक कम रही। संक्रमितों में शून्य से एक साल तक के 34 बच्चे भर्ती हुए। एक से 10 साल तक के 30 बच्चों को कोरोना ने गंभीर किया था। 11 से 20 वर्ष के किशोर व युवाओं की संख्या 81 रही। सर्वाधिक प्रभावित 21 से 30, 31 से 40, 41 से 50, 51 से 60 व 61 से 70 वर्ष उम्र के लोग हुए। इनकी संख्या हर आयु वर्ग में 545 से लेकर 817 के बीच रही। इन आयु वर्ग के लोगों की मौतें भी ज्यादा रही।

61 से 70 वर्ष के बीच मौतें ज्यादा

कोरोना से हुई मौतों की संख्या सबसे ज्यादा संख्या 61 से 70 वर्ष के बीच के लोगों की थी। इस आयु वर्ग के 690 लोग भर्ती हुए, इसमें से 233 लोगों की मौत हो गई। हालांकि संक्रमितों की संख्या के हिसाब से 71 से 80 वर्ष आयु वर्ग में ज्यादा मौतें हुईं। इस वर्ग में 324 में से 125 ने दम तोड़ दिया था। 41 से 50 व 51 से 60 वर्ष के बीच के लोगों की भी मृत्यु ज्यादा हुई। शून्य से 10 साल तक के 10 बच्चों व 11 से 20 वर्ष तक के किशोरों व युवाओं में चार की मृत्यु हुई।

उम्रवार संक्रमितों व मौत का आंकड़ा

उम्र वर्ष में संक्रमित मौत

00-01 34 06

01-10 30 04

11-20 81 04

21-30 545 41

31-40 579 107

41-50 770 175

51-60 817 216

61-70 690 233

71-80 324 125

80 प्लस 73 31

बच्चे व किशोर कोरोना से बहुत कम प्रभावित हुए। जो संक्रमित भी हुए उनमें ज्यादातर ठीक हो गए। समय से जो भी मरीज मेडिकल कालेज आ गए, उन्हें बचा लिया गया। मौत उन्हीं की हुई जिन्होंने लापरवाही की और देर से अस्पताल पहुंचे। - डा. गणेश कुमार, प्राचार्य, बीआरडी मेडिकल कालेज। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.