Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर में बड़ा सड़क हादसा, रोडवेज बस की चपेट में आने से भाई-बहन की मौत

    By Jagran NewsEdited By: Pradeep Srivastava
    Updated: Mon, 21 Nov 2022 08:10 PM (IST)

    Big Road Accident in Gorakhpur गोरखपुर में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। रोडवेज बस की चपेट में आने से सगे भाई बहन की मौत हो गई। दोनो भाई बहन अपनी बीमार मां को देखने जा रहे थे।

    Hero Image
    गोरखपुर में सोमवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। - प्रतीकात्मक तस्वीर

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के भाटपार तरैना पुल पर सोमवार की को रोडवेज बस की चपेट में आने से भाई और बहन की मृत्यु हो गई। वह अपनी बीमार मां को देखने गीडा जा रहे थे। मृतक के पिता गीडा की एक फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं। पुलिस ने दोनो शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वह बस को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे हुआ हादसा

    जानकारी के अनुसार टाड़ा गांव निवासी रामसकल मौर्य का 22 वर्षीय पुत्र नीतीश व 25 वर्षीय पुत्री नीशा सोमवार को अपनी बीमार मां को देखने के लिए गीडा जा रहे थे। अभी वह तरैना पुल पर पहुंचे थे कि बड़हलगंज की तरफ से आ रही रोडवेज बस की चपेट में आ गए। मौके पर ही दोनों भाई-बहन की मृत्यु हो गई। उधर से जा रहे एक व्यक्ति द्वारा मृतकों को पहचानने के बाद स्वजन को सूचना दी गई।

    मौत की खबर सुनकर बदहवास हुई मां

    घटनास्थल पर पहुंचे मृतकों के पिता रामसकल ने बताया कि मृतक नीतीश मुंबई में रहकर बिजली का कार्य करता था। उसकी मां सलहंती देवी की तबीयत खराब चल रही थी। दो दिन पहले इलाज के लिए जिले के एक अस्पताल गई थी। इसके बाद से वह गीडा चली आई। मां की बीमारी की खबर सुनने के बाद वह रविवार की रात गांव पहुंचा था। सोमवार की सुबह वह अपनी बहन के साथ मां को देखने के लिए जा रहा था। मृतक दो भाई व तीन बहन हैं। जिसमें नीतीश तीसरे नंबर का था। भाई-बहन के मृत्यु की खबर सुनकर गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। इधर, स्वजन का भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। बीमार मां भी बेटा और बेटी की मृत्यु की खबर सुनने के बाद बदहवाश है।

    अनियंत्रित बाइक से गिरकर युवक घायल: सहजनवा थाना क्षेत्र के ग्राम घघसरा निवासी अनिल अग्रहरी सोमवार रमडिहवा के पास अनियंत्रित बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए । घायल अवस्था में उन्हें लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठर्रापार में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल गोरखपुर रेफर कर दिया।