Move to Jagran APP

ट्रेन यात्रियों को बड़ी राहत, 22 और ट्रेनों में बेडरोल देने की तैयारी- रेलवे ने तैयार की ट्रेनों की लिस्ट

Big relief to Train Passengers कोविड काल में ट्रेनों में बेडरोल की बंद सुविधा को रेलवे क्रमवार शुरू कर रहा है। इसी क्रम में रेलवे ने 22 और ट्रेनों में बेडरोज मुहैया कराने की तैयारी कर ली है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Tue, 14 Jun 2022 10:02 AM (IST)Updated: Tue, 14 Jun 2022 10:02 AM (IST)
ट्रेन यात्रियों को बड़ी राहत, 22 और ट्रेनों में बेडरोल देने की तैयारी- रेलवे ने तैयार की ट्रेनों की लिस्ट
रेलवे कई और ट्रेनों में बेडरोल देने की तैयारी कर रहा है। - फाइल फोटो

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर से चलने वाली 22 और ट्रेनों में शीघ्र ही बेडरोल (चादर, कंबल, तकिया, तौलिया) मिलने लगेगा। कुछ ट्रेनों में इसे प्रदान किया जा रहा है। रेलवे प्रशासन ने सभी ट्रेनों में बेडरोल वितरण की तिथिवार सूची जारी कर दी है।

loksabha election banner

इस ट्रेन में इस तिथि से मिलेगा बेडरोल

ट्रेन नंबर नाम तिथि

11038 गोरखपुर-पुणे एक्स. 25 जून

11056 गोदान एक्सप्रेस 03 जुलाई

11060 छपरा-एलटीटी एक्स. 02 जुलाई

11080 गोरखपुर-एलटीटी एक्स. 02 जुलाई

11082 गोरखपुर-एलटीटी एक्स. 24 जून

12166 गोरखपुर-एलटीटी एक्स. 02 जुलाई

12511 राप्तीसागर एक्सप्रेस 23 जून

12587 अमरनाथ एक्सप्रेस 27 जून

12589 गोरखपुर सिकंदराबाद 15 जून

12591 गोरखपुर यशवंतपुर 02 जुलाई

12597 गोरखपुर-सीएसएमटी 05 जुलाई

15008 कृषक एक्सप्रेस 21 जून

15018 गोरखपुर-एलटीटी एक्स. 02 जुलाई

15053 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस 25 जून

15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस 04 जुलाई

15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस 06 जुलाई

18202 दुर्ग-नौतनवां एक्सप्रेस 17 जून

19410 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्स. 25 जून

19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्स. 29 जून

20104 गोरखपुर-एलटीटी सुपरफास्ट 28 जून

22533 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्स. 20 जून

22922 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस 05 जुलाई

दो माह में 4.09 लाख मामले पकड़े गए, 26.70 करोड़ रुपये की हुई वसूली : प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक संजय मिश्र के निर्देशन में अवैध एवं अनियमित टिकटों की धरपकड़, चेनपुलिंग, बिना टिकट व अनियमित टिकट पर यात्रा की रोकथाम के लिए औचक टिकट जांच एवं बस रेड जांच अभियान चलाया गया। अप्रैल एवं मई 2022 में कुल 409220 मामले पकड़े गए, जिनसे 26.70 करोड़ रुपये के राजस्व की वसूली हुई। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि अप्रैल में 167717 यात्रियों को बिना टिकट व अनियमित टिकट, बिना बुक सामान के साथ पकड़ा गया। इन यात्रियों से 10.72 करोड़ के राजस्व की वसूली की गई। कुल 17 बस रेड अभियान चलाया गया, जिनमें पकड़े गए 401 व्यक्तियों को रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

16 व्यक्तियों को जेल भेजा गया : जुर्माना अदा न करने के कारण 16 व्यक्तियों को जेल भेज दिया गया। इसी प्रकार मई में 241503 यात्रियों को पकड़ा गया, जिनसे 15.98 करोड़ के राजस्व की वसूली की गई। 11 बस रेड अभियान व 56 विशेष टिकट जांच अभियान चला। जिनमें पकड़े गए 418 व्यक्तियों को मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जुर्माना अदा न करने के कारण 15 व्यक्तियों को जेल भेज दिया गया।

रेलवे कालोनियों के आवासों की कराई जाए मरम्मत : एनई रेलवे मजदूर यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल महामंत्री केएल गुप्ता के नेतृत्व में अपर महाप्रबंधक (एजीएम) से मिला। रेलकर्मियों की समस्याओं से संबंधित पत्रक सौंपकर जल्द न्याय दिलाने की मांग की। उन्होंने एजीएम को बुके देकर स्वागत किया और विश्वास जताया कि कर्मचारियों के हित में कार्य होंगे। महामंत्री ने कहा कि जटेपुर, बिछिया और रामगढ़ ताल रेलवे कालोनी की स्थिति ठीक नहीं है। वहां बने 200 आवासों की की स्थिति बहुत ही खराब है। आवास कब गिर जाएं, कोई ठिकाना नहीं है। अपर महाप्रबंधक ने आश्वासन दिया कि इस संबंध में जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। आवास आवंटित किए जाएंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.