Move to Jagran APP

पूर्वांचल में बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में जमकर बारिश Gorakhpur News

पूर्वांचल में गुरुवार को मौसम का मिजाज बदल गया। कई जिलों में रात से ही जमकर बारिश हो रही है। गोरखपुर में बारिश के चलते स्‍कूल कॉलेज बंद कर दिए गए।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Thu, 26 Sep 2019 10:48 AM (IST)Updated: Thu, 26 Sep 2019 10:48 AM (IST)
पूर्वांचल में बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में जमकर बारिश Gorakhpur News
पूर्वांचल में बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में जमकर बारिश Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। पूर्वांचल में गुरुवार को मौसम का मिजाज बदल गया। कई जिलों में रात से ही जमकर बारिश हो रही है। गोरखपुर में बारिश के चलते स्‍कूल कॉलेज बंद कर दिए गए। रात से ही बारिश होने के कारण कई मोहल्‍लों और सड़कों पर पानी लग गया है। गोरखपुर के अलावा बस्‍ती, कुशीनगर, देवरिया, महराजगंज, संतकबीर नगर और सिद्धार्थनगर में भी बारिश हो रही है।

loksabha election banner

गोरखपुर में रात से ही शुरू हुई बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। लंबे समय बाद हुई अच्छी बारिश से जहां लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली, वहीं लगभग पूरा शहर जलमग्न हो गया है। जहां जल भराव नहीं हैं, वहां कीचड़ ने लोगों को परेशान कर रखा है। लगातार हो रही बारिश व जगह-जगह जलभराव के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। सबसे अधिक जलभराव शहर के निचले इलाकों में है। लिटिल फ्लावर स्कूल धर्मपुर की गली में लगभग दो फीट तक पानी लगा है। चक्सा हुसैन के अहमद नगर की स्थिति बहुत खराब है।

इन क्षेत्रों लगा है पानी

इसके अलावा तकिया कवलदह, मोहनापुर, बिछिया जंगल तुलसीराम, नखास से रेती चौक, जामिया नगर, लालडिग्गी, जगेसर पासी चौराहा, हड़हवा फाटक, साकेतनगर, भेडिय़ागढ़, अभयनंदन कालेज परिसर, खरैया पोखरा बशारतपुर, मेडिकल कालेज रोड के दोनों ओर सड़क पर व कॉलोनियों में, एल्यूमिनियम फैक्ट्री रोड, रसूलपुर, दशहरीबाग, बहादुर शाह जफर कॉलोनी, बक्शीपुर, बख्तियार मोहल्ला, रुस्तमपुर, घोसीपुर, दिव्यनगर समेत कई इलाकों में भारी जल भराव है। चंपा देवी पार्क व  एमएसआइ इंटर कॉलेज परिसर सहित अनेक स्कूल परिसरों में पूरा पानी भर गया है। अनेक स्कूलों ने बारिश के कारण स्कूल बंद कर दिया है।

7.8 एमएम हुई बारिश

उधर, बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि 24.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा। बारिश होने से आद्र्रता भी रही, अधिकतम आद्र्रता 88 फीसद और न्यूनतम 63 फीसद दर्ज की गई। दिन भर अलग-अलग हिस्सों में किश्तों में करीब 7.8 एमएम बारिश दर्ज की गई।

जारी रहेगी बारिश

मौसम वैज्ञानिक कैलास पांडेय के मुताबिक छिटपुट बारिश का यह दौर जारी रहने की उम्मीद है। ऐसा पूर्वी उत्तर प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बने होने के चलते हो रहा है। दो दिन बाद कुछ अधिक बारिश के आसार बन रहे हैं। बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न वायु दाब का क्षेत्र बन रहा है, जिससे 27 सितंबर के बाद भी बारिश होने की संभावना है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.