Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: गोरखपुर एयरपोर्ट पर पिस्टल के साथ पकड़े गए युवक के दो और साथी धराए, एक को भेजा गया जेल

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 08:55 AM (IST)

    गोरखपुर एयरपोर्ट पर एक युवक से 32 बोर की पिस्टल मिलने के बाद हथियार तस्करी के नेटवर्क का खुलासा हुआ। पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया जो पिस्टल की ...और पढ़ें

    Hero Image
    एम्स थाना पुलिस की गिरफ्त में आराेपित - सौ. पुलिस मीडिया सेल

    जागरण संवाददाता,गोरखपुर। एयरपोर्ट पर मंगलवार को एक युवक के बैग से 32 बोर की पिस्टल मिलने के बाद शुरू हुई जांच में असलहा तस्करी के नेटवर्क का सुराग हाथ लगा है। पिस्टल की तस्वीरें भेजकर सौदेबाजी करने व ग्राहक जुटाने वाले दो युवकों को बुधवार को गिरफ्तार किया।दोपहर बाद तीनों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से दाे जमानत मिल गई। सभी आरोपित देवरिया जिले के हैं।एक अन्य की तलाश चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को गोरखपुर एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब देवरिया जिले के धनौती कला गांव निवासी सूर्यप्रकाश यादव की सुरक्षा जांच के दौरान उसके बैग से एक 32 बोर की पिस्टल बरामद हुई। युवक स्पाइसजेट की फ्लाइट से दिल्ली जा रहा था। जब उसका बैग एक्स-रे मशीन से गुजरा, तो संदिग्ध आकृति दिखने पर सुरक्षाकर्मियों ने उसे अलग कर जांच की और पिस्टल बरामद की।

    पूछताछ में आरोपित ने बताया कि 15 दिन पहले उसने यह पिस्टल देवरिया के अभय मिश्रा नामक युवक से खरीदी थी।पुलिस की जांच में सामने आया कि सूर्यप्रकाश ने पिस्टल की तस्वीरें रामपुर कारखाना के किशुनपाली गांव निवासी ओसामा अंसारी व अम्मार अंसारी को भेजी थीं। दोनों ग्राहक लाकर हथियार बिकवाते थे।

    बुधवार सुबह पुलिस ने छापेमारी कर ओसामा और अम्मार को गिरफ्तार कर लिया।आरोपितों के कब्जे से पुलिस एक पिस्टल,दो मोबाइल फोन, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और बोर्डिंग पास बरामद हुए। बुधवार की शाम तीनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से सूर्यप्रकाश को जेल भेज दिया गया जबकि ओसामा व अम्मार को जमानत मिल गई। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है।