Move to Jagran APP

इस रूट चार्ट को देखकर ही आज घर से निकलें, पीएम की रैली के लिए बदल गई है यातायात व्‍यवस्‍था

पीएम मोदी की 24 फरवरी को गोरखपुर में होने वाली रैली में आने वाली भीड़ को देखते हुए उस दिन के लिए गोरखपुर की यातायात व्यवस्था बड़ा फेरबदल किया गया है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Fri, 22 Feb 2019 12:09 PM (IST)Updated: Sun, 24 Feb 2019 09:15 AM (IST)
इस रूट चार्ट को देखकर ही आज घर से निकलें, पीएम की रैली के लिए बदल गई है यातायात व्‍यवस्‍था
इस रूट चार्ट को देखकर ही आज घर से निकलें, पीएम की रैली के लिए बदल गई है यातायात व्‍यवस्‍था

गोरखपुर, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भाजपा के किसान सम्मेलन में भाग लेने गोरखपुर आएंगे। इस दौरान वह रैली को भी संबोधित करेंगे। रैली में आने वाली भीड़ को देखते हुए उस दिन के लिए शहर की यातायात व्यवस्था बड़ा फेरबदल किया गया है। इसके साथ ही रैली स्थल पर जाने वाले वाहनों के लिए रूट भी निर्धारित कर दिया गया है।

loksabha election banner

इधर से जाएंगे रैली वाले वाहन

- बस्ती और संतकबीरनगर से आने वाले नौसढ़ से टीपीनगर, पैडलेगंज, मोहद्दीपुर, कौवाबाग, खजांची, स्पोर्ट्स कालेज के सामने से मानबेला पार्किंग स्थल पर जाएंगे।

- कुशीनगर से आने वाले कूड़ाघाट से मोहद्दीपुर, कौवाबाग, खजांची होते हुए पार्किंग स्थल पर पहुंचेंगे।

- देवरिया से आने वाले वाहन जंगल सिकरी से बाईपास होकर पैडलेगंज, मोहद्दीपुर, खजांची चौराहा होते हुए मानबेला जाएंगे।

- पिपराइच से आने वाले वाहन भी खजांची से स्पोट्र्स कॉलेज होते हुए जाएंगे।

भारी वाहनों के शहर में प्रवेश पर रहेगी रोक

- कालेसर, बाघागाड़ा, देवरिया और कुशीनगर से आने वाले भारी वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। रैली समाप्त होने के बाद यातायात की स्थित सामन्य होने तक उन्हें फोरलेन पर खड़ा रहना पड़ेगा।

- सोनौली से आने वाले भारी वाहनों को कैंपियरगंज से ही संतकबीरनगर की तरफ मोड़ दिया जाएगा।

- महराजगंज से आने वाले भारी वाहनों को पिपराइच होते हुए जाना होगा।

इधर से जाएंगी सवारी गाडिय़ां

- कुशीनगर से आने वाले जगदीशपुर से रामनगर करजहां से देवरिया बाईपास से सर्किट हाउस रोड होते हुए शहर में जाएंगे। देवरिया से आने वाले वाहन भी इसी रास्ते से शहर में आएंगे।

- वाराणसी से आने वाले वाहन बाघागाड़ा से फोरलेन होते हुए रामगनगर कडज़हां से देवरिया बाइपास होते हुए शहर में आएंगे।

- लखनऊ से आने वाले वाहन कालेसर से फोरलेन होते हुए रामनगर कडज़हां से शहर में आएंगे।

- महराजगंज से आने वाले वाहन भटहट से पिपराइच होकर शहर में आएंगे।

- हारबर्ट बंधे से काई भी वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग पर नहीं जाएगा।

- छात्रसंघ चौराहे से पैडलेगंज की तरफ जाने वाले वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा।

इधर से जाएंगी रोडवेज बसें

- कुशीनगर से आने वाली बसें जगदीशपुर से मुड़कर रामनगर कडज़हां से देवरिया बाईपास से शहर में आएंगी।

- देवरिया से आने वाली बसें भी रामनगर कडज़हां से देवरिया बाइपास होकर शहर में आएंगी।

- वाराणसी, बड़हलगंज से आने वाली बसें बाघागाड़ा से रामनगर करजहां होकर शहर में आएंगी।

- लखनऊ से आने वाली बसें कालेसर से रामनगर करजहां और फिर देवरिया बाईपास से होकर गुजरेंगी।

रैली के लिए लगाई गईं एक हजार बसें

प्रधानमंत्री की किसान सम्मान रैली और राष्ट्रीय अधिवेशन में अधिक से अधिक किसानों को सुविधाजनक ढंग से पहुंचाने के लिए एक हजार बसों को लगाया गया है। 800 बसें स्कूलों की जबकि 200 बसें निजी आपरेटरों की होंगी। आरटीओ ने गुरुवार को स्कूल प्रबंधकों के साथ बैठक कर इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया।

संभागीय परिवहन अधिकारी ने जनपद के 40 से अधिक स्कूल प्रबंधकों के साथ सेंट्रल एकेडमी स्कूल में बैठक की। इस दौरान रैली और अधिवेशन के लिए स्कूली बसों के अधिग्रहण की जानकारी देते हुए सभी प्रबंधकों से सहयोग की अपील की गई। इन बसों के अधिग्रहण के बाद आवश्यकतानुसार अलग अलग स्थानों पर लगाया जाएगा। बसों के अधिग्रहण के चलते उन स्कूलों में शनिवार को अवकाश भी घोषित किया जा सकता है जहां परीक्षाएं नहीं चल रही हैं। हालांकि इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.