Move to Jagran APP

घट रहे VIP Number के कद्रदान, 786 का भी नहीं रहा क्रेज Gorakhpur News

वाहनों पर सजने वाले वीआइपी नंबरों के कद्रदान खोजने पर भी नहीं मिल रहे। बिना वीआइपी नंबर बिके ही सीरीज समाप्त हो जा रही।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Tue, 04 Feb 2020 04:10 PM (IST)Updated: Tue, 04 Feb 2020 05:02 PM (IST)
घट रहे VIP Number के कद्रदान, 786 का भी नहीं रहा क्रेज Gorakhpur News
घट रहे VIP Number के कद्रदान, 786 का भी नहीं रहा क्रेज Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। इसे जानकारी का अभाव कहें या बढ़ी हुई कीमतें। वाहनों पर सजने वाले वीआइपी नंबरों के कद्रदान खोजने पर भी नहीं मिल रहे। बिना वीआइपी नंबर बिके ही सीरीज समाप्त हो जा रही। कभी एक-एक नंबर के लिए विभाग में मारामारी मची रहती थी।  खैर, नई यूपी 53 डीएम सीरीज में अभी तक आधा दर्जन वीआइपी नंबर बुक हो चुके हैं। पिछली यूपी 53डीएल सीरीज में तो एक भी वीआइपी नंबर बुक नहीं हो पाए थे।

prime article banner

20 हजार में बिका 786

नई सीरीज में मोटरसाइकिल के लिए 0786 नंबर 20 हजार में बिका है। जबकि, चार पहिया के लिए इस नंबर की कीमत एक लाख रुपये निर्धारित है। इसके अलावा 9000 नंबर 50 हजार में बुक हुआ है। दरअसल, मार्च 2019 से वीआइपी नंबरों की बुकिंग के लिए नीलामी प्रक्रिया शुरू है। ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया शुरू होने के पांच माह बाद सरकार ने वीआइपी नंबरों का आधार मूल्य बढ़ा दिया। इसके बाद इन वीआइपी नंबरों को लेकर लोगों का आकर्षण ही समाप्त हो गया।

तुरंत मिल रहा है मनचाहा नंबर

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) श्याल लाल के अनुसार धीरे-धीरे रुझान बढ़ रहा है। वीआइपी के अलावा शेष मनचाहा नंबरों की बिक्री भी शुरू हो गई है। एक हजार में मोटरसाइकिल और तीन हजार में चार पहिया वाहन के लिए तुरंत मनचाहा नंबर मिल जा रहा है।

गोरखपुर में 339 वीआइपी नंबरों के तय हैं आधार मूल्य

 नई व्यवस्था के तहत गोरखपुर में 339 वीआइपी नंबरों का आधार मूल्य तय है। जिसमें अति आकर्षक श्रेणी में दस नंबर, अति महत्वपूर्ण में 46 नंबर, आकर्षक में 96 नंबर और महत्वपूर्ण पंजीयन नंबर श्रेणी में 187 नंबर शामिल हैं। बढ़े हुए दाम पर 1111, 2222, 3333, 4444, 5555, 6666, 7777, 8888, 9999 और 0786 नंबर के लिए दो पहिया वाहनों को बीस हजार व चार पहिया को एक लाख रुपये देने होंगे। इसके पूर्व अधिकतम 15 हजार रुपये में वीआइपी नंबर बुक हो जाते थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.