Move to Jagran APP

रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, कल रास्ता बदलकर चलाई जाएगी अहमदाबाद एक्सप्रेस

रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया है। महेसाणा जंक्शन-अहमदाबाद खंड परजगुदन-आम्बायासन-डांगरवा स्टेशनों के बीच दोहरीकरण के कारण रेल प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। वहीं गोंडा जंक्शन के यार्ड की रिमाडलिंग के चलते यातायात ब्लाक होने से कई ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं।

By Pragati ChandEdited By: Published: Fri, 27 May 2022 09:58 AM (IST)Updated: Fri, 27 May 2022 09:58 AM (IST)
रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, कल रास्ता बदलकर चलाई जाएगी अहमदाबाद एक्सप्रेस
कल रास्ता बदलकर चलाई जाएगी अहमदाबाद एक्सप्रेस। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। पश्चिम रेलवे के महेसाणा जंक्शन-अहमदाबाद खंड परजगुदन-आम्बायासन-डांगरवा स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कराया जा रहा है। इसके चलते रेलवे प्रशासन ने अनेक ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया है।

loksabha election banner

अप गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन

  • मुजफ्फरपुर से 26 मई को 15269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-टुंडला-भरतपुर-बांदीकुई-अजमेर-आबूरोड के स्थान पर परिवर्तित मार्ग लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-झांसी-बीना-संत हरदाराम नगर-नागदा-रतलाम-छायापुरी के रास्ते चलाई गई।
  • गोरखपुर से 28 मई को चलने वाली 19410 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग लखनऊ-मथुरा जंक्शन-भरतपुर-बांदीकुई-अजमेर-आबूरोड के स्थान पर परिवर्तित मार्ग लखनऊ-मथुरा जंक्शन-अछनेरा-भरतपुर-कोटा-नागदा-रतलाम-छायापुरी के रास्ते चलाई जाएगी।

डाउन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन

  • अहमदाबाद से 28 मई को चलने वाली 19409 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग आबूरोड-अजमेर-बांदीकुई-भरतपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छायापुरी-रतलाम-नगदा-कोटा-भरतपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
  • अहमदाबाद से 30 मई को चलने वाली 19401 अहमदाबाद-लखनऊ एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग आबूरोड-बांदीकुई-भरतपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छायापुरी-रतलाम-नगदा-कोटा-भरतपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
  • अहमदाबाद से 28 मई को चलने वाली 15270 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग आबूरोड-अजमेर-बांदीकुई-भरतपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छायापुरी-रतलाम-नगदस-कोटा-भरतपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
  • पोरबंदर से 26 एवं 27 मई को चलने वाली 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वीरमगाम-चांदलोडिया-महेसाणा जंक्शन के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वीरमगाम-कटोसम रोड-महेसाणा के रास्ते चलाई जाएगी।

11 ट्रेनें निरस्त: गोंडा जंक्शन के यार्ड की रिमाडलिंग के चलते यातायात ब्लाक लिया गया है। इसके चलते ट्रेनों का संचलन निरस्त किया गया है। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी।

निरस्त की गईं ट्रेनें

  • 15069/15070 गोरखपुर-ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस
  • 05093/05094 गोरखपुर-गोंडा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी
  • 15009/15010 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस
  • 05005 गोरखपुर-अमृतसर विशेष गाड़ी
  • 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी
  • 12571 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस हमसफर टर्मिनस एक्सप्रेस
  • 15203/15204 बरौनी-लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस
  • 12530/12529 लखनऊ जंक्शन-पाटलिपुत्र-लखनऊ जंक्शन एक्सपे्रस
  • 11123 /11124 ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस
  • 15114/15113 छपरा कचहरी-गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस
  • 05451 गांधीधाम-भागलपुर विशेष गाड़ी

बदली गई चार जोड़ी ट्रेनों की रेक संरचना: रेलवे प्रशासन ने ग्रीष्मकाल में यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों की रेक संरचना में परिवर्तन किया है। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसपंर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी है। पढ़ें पूरी खबर-


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.