Move to Jagran APP

वनटांगिया गांवों के 64 फीसद शौचालय अधूरे, इस लापरवाही के लिए कौन है जिम्‍मेदार Gorakhpur News

महराजगंज जिले के वनटांगियां गांवों में 4601 शौचालय बनवाने के लिए शासन ने लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके सापेक्ष 1643 शौचालय बनवाने का विभाग द्वारा दावा किया जा रहा है।

By Satish ShuklaEdited By: Published: Sat, 09 Nov 2019 07:31 PM (IST)Updated: Sat, 09 Nov 2019 08:00 PM (IST)
वनटांगिया गांवों के 64 फीसद शौचालय अधूरे, इस लापरवाही के लिए कौन है जिम्‍मेदार Gorakhpur News
वनटांगिया गांवों के 64 फीसद शौचालय अधूरे, इस लापरवाही के लिए कौन है जिम्‍मेदार Gorakhpur News

 गोरखपुर, जेएनएन। वनटांगिया गांवों में भी शौचालय निर्माण की स्थिति बहुत ही खराब है। महराजगंज जनपद के 18 वनटांगिया गांवों में शौचालय निर्माण का पैसा भले ही भेज दिया गया, लेकिन 64 फीसद शौचालय अभी भी अधूरे हैं। इसमें वनटांगिया गांव हथियहवा व बलुअहवा की प्रगति फिसड्डी है। ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी की अड़ंगेबाजी से योजना को पलीता लग रहा है।

loksabha election banner

बनने थे 4601 शौचालय, बने सिर्फ 1643

महराजगंज जिले के वनटांगियां गांवों में 4601 शौचालय बनवाने के लिए शासन ने लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके सापेक्ष 1643 शौचालय बनवाने का विभाग द्वारा दावा किया जा रहा है। जबकि 626 शौचालय निर्माणाधीन है और 2958 शौचालय के निर्माण का कार्य अभी आरंभ नहीं हो सका।

अब तक इनके विरुद्ध हुई कार्रवाई 

ग्राम पंचायत सचिव राजन गुप्ता को आरोप पत्र, जांच जिला पंचायत राज अधिकारी को सौंपी गई। इसके अलावा ग्राम विकास अधिकारी तेजेंद्र सिंह, एडीओ पंचायत मिठौरा विकाऊ प्रसाद तथा एडीओ पंचायत लक्ष्मीपुर रामनाथ को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।

ग्रामवार प्रगति पर एक नजर

ग्राम          लक्ष्य          अवशेष

खुर्मपुर        316            40

भारीभैँसी       147           शून्य

सूरपार टांगिया   333          शून्य

चेतना नर्सरी     104           52

बीट नर्सरी       203           48

उसरहवा नर्सरी    242          164

कांधपुर दर्रा       167           72   

बेलौहा दर्रा        73           16

तिकोनिया        331          291

अचलगढ़        374           269

हथियहवा        162           131

कंपार्ट नं. 24-    277           263

कं. नं. 26, 27   374           366

कं.न. 28 नर्सरी   364           343

बरवा चंदनचाफी   482           380

बेलासपुर         339           136

दौलतपुर          80            शून्य

शौचालय निर्माण के लिए किया गया निर्देशित

इस संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी कृष्‍ण बहादुर वर्मा का कहना है कि वनटांगिया गांवों के लाभार्थियों और ग्राम पंचायत अधिकारियों को शौचालय निर्माण के लिए निर्देशित किया गया है। शिथिलता के आरोप में कुछ सचिव व एडीओ पंचायत को नोटिस दिया गया है। अगर शीघ्र कार्य में तेजी नहीं आई तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.