Move to Jagran APP

पुलिस वाले दबाए बैठे हैं 6.26 करोड़ रुपये का बिल, जानिए और विभागों का हाल Gorakhpur News

बजट न होने का बहाना बनाकर बिजली का बिल चुकाने के लिए अब मोहलत नहीं मांगी जा सकेगी। बिजली निगम ने सरकारी विभागों पर बकाया की सूची जारी की ही है। शहर के सरकारी विभागों पर बिजली बिल का तकरीबन 20 करोड़ रुपये बकाया है।

By Rahul SrivastavaEdited By: Published: Sun, 14 Mar 2021 09:10 PM (IST)Updated: Sun, 14 Mar 2021 09:10 PM (IST)
पुलिस वाले दबाए बैठे हैं 6.26 करोड़ रुपये का बिल, जानिए और विभागों का हाल Gorakhpur News
पुलिस पर 6.26 करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन : बजट न होने का बहाना बनाकर बिजली का बिल चुकाने के लिए अब मोहलत नहीं मांगी जा सकेगी। बिजली निगम ने सरकारी विभागों पर बकाया की सूची तो जारी की ही है, साथ में यह भी बताया है कि संबंधित विभाग के खाते में बिजली बिल के मद में कितने रुपये बचे हैं। यानी बजट न होने का अफसर बहाना बनाएंगे तो बिजली निगम के अफसर उन्हें विभाग के खाते में मौजूद रुपये की जानकारी दे देंगे। शहर के सरकारी विभागों पर बिजली बिल का तकरीबन 20 करोड़ रुपये बकाया है।

loksabha election banner

शासन से मिलने थे रुपये

पिछले साल ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने सरकारी विभागों के बिजली बिल का बकाया शासन स्तर से दिलाने की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए थे। तत्कालीन अपर मुख्य सचिव ने सभी विभागों को पत्र भेजकर बिजली बिल का बकाया समय से जमा कराने को कहा था। हालांकि इस व्यवस्था को अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका। वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए बिजली निगम ने स्थानीय स्तर से ही बकाया जमा कराने के निर्देश दिए।

जमा नहीं होगा बिल तो काटेंगे कनेक्शन

बिजली निगम ने पिछले साल दिसंबर और इस साल जनवरी में वाणिज्यिक के साथ ही औद्योगिक, संस्थानों के कनेक्शन वालों को सरचार्ज में छूट देने के लिए कोविड 19 एकमुश्त समाधान योजना लागू की थी। उम्मीद थी कि सरकारी विभाग भी योजना में पंजीकरण कराकर सरचार्ज माफी का फायदा उठाएंगे, लेकिन किसी भी विभाग ने रुपये नहीं जमा किए। अब अफसरों ने निर्देश दिए हैं कि सरकारी विभागों ने रुपये नहीं जमा किए तो उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा।

प्रमुख विभागों पर बकाया

विभाग    टाउनहाल   बक्शीपुर   मोहद्दीपुर  राप्तीनगर

पुलिस    53686231  747931   1385000   6835091

शिक्षा     4549036   4255839   626000    70342

स्वास्थ्य  5281367   14898324  921000   701451

बिजली बकाया जमा करने के लिए दिया गया है नोटिस 

अधीक्षण अभियंता शहर यूसी वर्मा ने कहा कि सरकारी विभागों को बिजली बकाया जमा करने के लिए नोटिस दिया गया है। साथ ही कोषवाणी के माध्यम से विभागों के खाते में बचे रुपये की भी जानकारी दी गई है। बिल जमा करने में अब कोई बहानेबाजी नहीं चलेगा। जिन विभागों ने बिल जमा नहीं किया, उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.