Move to Jagran APP

21 को होली, 31 मार्च तक के लिए निरस्त हो गईं 32 प्रमुख ट्रेनें ; देखें, कौन से रूट हुए प्रभावित

रेलवे के एक फैसले ने इस बार होली के रंग में भंग डाल दिया है। 21 मार्च को होली है जबकि रेलवे ने 31 मार्च तक 32 ट्रेनें निरस्त कर दी हैं, 16 के फेरे कम कर दिए हैं।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Thu, 14 Feb 2019 11:17 AM (IST)Updated: Mon, 18 Feb 2019 03:24 PM (IST)
21 को होली, 31 मार्च तक के लिए निरस्त हो गईं 32 प्रमुख ट्रेनें ; देखें, कौन से रूट हुए प्रभावित
21 को होली, 31 मार्च तक के लिए निरस्त हो गईं 32 प्रमुख ट्रेनें ; देखें, कौन से रूट हुए प्रभावित

गोरखपुर, जेएनएन। रेलवे के एक फैसले ने इस बार होली के रंग में भंग डाल दिया है। 21 मार्च को होली है जबकि रेलवे ने 31 मार्च तक 32 ट्रेनें निरस्त कर दी हैं, 16 के फेरे कम कर दिए हैं। इसमें गोरखपुर से आनंदविहार के बीच चलने वाली महत्वपूर्ण (12595/12596) हमसफर एक्सप्रेस भी है।

prime article banner

अमूमन त्योहारों पर लोगों की भीड़ को देखते हुए रेलवे विशेष ट्रेनों का संचलन करता है। अभी तक इसकी कोई घोषणा नहीं हुई है लेकिन इसके उलट रेलवे ने मौसम की खराबी की बात करते हुए होली पर बड़ी संख्या में ट्रेनों को निरस्त कर दिया। हालांकि होली तक मौसम कैसा रहता है, यह सभी जानते हैं। रूटीन ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिला तो चंचरीक शुक्ल ने 19 मार्च को हमसफर में अतिरिक्त किराया देकर आनंदविहार से गोरखपुर तक का टिकट बुक किया। अचानक ट्रेन निरस्त होने से उनकी परेशानी बढ़ गई है। विकास चंद्र दूबे को परिवार के साथ गोरखपुर आना है। किसी भी ट्रेन में टिकट नहीं है। चंचरीक और विकास जैसे सैकड़ों नौकरीपेशा, व्यवसायी और छात्र होली में दिल्ली, पंजाब और मुंबई से घर आने के लिए परेशान हैं।

कुछ अन्‍य ट्रेनों की स्थिति

- 19 को दिल्ली (हिसार) से आने वाली 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस की सभी श्रेणियों में नो रूम है।

- 19 को 12554 वैशाली एक्सप्रेस के एसी टू में 45, थर्ड में 83 व स्लीपर में 177 वेटिंग है। यही स्थिति मुंबई की ट्रेनों में भी है।

31 मार्च तक निरस्त प्रमुख ट्रेनें

- 22424 अमृतसर- गोरखपुर एक्सप्रेस।

- 22423 गोरखपुर- अमृतसर एक्सप्रेस ( एक अप्रैल तक)।

- 15707 कटिहार- अमृतसर एक्सप्रेस।

- 15708 अमृतसर- कटिहार एक्सप्रेस (तीन अप्रैल तक)।

- 19269 पोरबन्दर- मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (29 मार्च तक)

- 19270 मुजफ्फरपुर- पोरबन्दर एक्सप्रेस (एक अप्रैल तक)।

आंशिक निरस्त कुछ प्रमुख ट्रेनें

- 12595 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 18, 25 फरवरी, 04, 11, 18, 25 मार्च।

- 12596 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 19, 26 फरवरी, 05, 12, 19, 26 मार्च।

- 15203 बरौनी- लखनऊ बरौनी से 16, 19, 21, 23, 26, 28 फरवरी, दो, पांच, सात, नौ, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28 व 30 मार्च।

- 15204 लखनऊ-बरौनी लखनऊ से 17, 20, 22, 24, 27 फरवरी, एक, तीन, छह, आठ, दस, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29 व 31 मार्च।

इंटरसिटी ट्रेनों में कम पड़ गईं चेयरकार

पूर्वोत्तर रेलवे की इंटरसिटी ट्रेनों में कोच ही कम पड़ गए हैं। गोरखपुर से वाराणसी और गोरखपुर से लखनऊ के बीच चलने वाली इंटरसिटी में चेयरकार के एक-एक कोच नहीं लग रहे। बुधवार को परेशान यात्रियों ने ट्विटर के जरिये रेलवे प्रशासन से जब शिकायत की तो मामला प्रकाश में आया।

12531 नंबर की इंटरसिटी में डी वन कोच की जगह जनरल कोच लगा था। जनरल कोच देख यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा। वे प्लेटफार्म पर इसका विरोध जताने लगे। स्टेशन प्रबंधन ने उन्हें समझाकर शांत कराया। यात्रियों ने ट्वीट कर बताया कि उनका आरक्षित टिकट ऑटोमैटिक कैंसिल हो गया। छह फरवरी को गोरखपुर से वाराणसी जाने वाली इंटरसिटी में एसी चेयर कार नहीं लगने से यात्रियों ने हंगामा किया था। वे जनरल बोगी में बैठकर वाराणसी पहुंचे। जानकारों का कहना है कि इधर कुंभ स्पेशल ट्रेनों के चलने से कोचों की कमी पड़ गई है। डैमेज होने होने के बाद रेकों का सामंजस्य नहीं बन पा रहा।

इस संबंध में एनईआर के सीपीआरओ संजय यादव ने कहा कि डैमेज होने के चलते डी वन की जगह जनरल कोच लगाया गया। एसएमएस के जरिये यात्रियों को जानकारी दे दी गई थी। किराया वापस हो गया है। स्टेशन पर घोषणा भी कराई जा रही है। यात्री सुविधाएं प्राथमिकताओं में है।

चौरीचौरा और पनवेल एक्सप्रेस में लगेंगे अतिरिक्त कोच

गोरखपुर : रेलवे प्रशासन ने चौरीचौरा और गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव के अनुसार 15004 चौरीचौरा में 15 फरवरी को गोरखपुर से तथा 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस में 16 फरवरी को गोरखपुर से शयनयान श्रेणी के एक-एक कोच लगाए जाएंगे।

सरायमीर स्टेशन पर भी रुकेगी कैफियात एक्सप्रेस

आजमगढ़-दिल्ली 12225/12226 कैफियात एक्सप्रेस सरायमीर स्टेशन पर भी रुकेगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार 16 फरवरी से प्रायोगिक आधार पर छह माह के लिए इस ट्रेन का ठहराव प्रदान किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.