Move to Jagran APP

25 को आएंगी अटल की अस्थियां, सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे राप्ती में विसर्जित

25 अगस्त को अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों को लेकर योगी आदित्य नाथ गोरखपुर आएंगे। भाजपाइयों ने शुरू की कार्यक्रम की तैयारी।

By JagranEdited By: Published: Thu, 23 Aug 2018 03:34 PM (IST)Updated: Thu, 23 Aug 2018 03:34 PM (IST)
25 को आएंगी अटल की अस्थियां, सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे राप्ती में विसर्जित
25 को आएंगी अटल की अस्थियां, सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे राप्ती में विसर्जित

गोरखपुर : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 25 अगस्त को शहर में निकलने वाली अस्थि कलश यात्रा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री श्रद्धांजलि सभा स्थल से अस्थि विसर्जन स्थल राप्ती नदी के राजघाट तक की यात्रा में मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री के तुर्कमानपुर से राजघाट तक पैदल चलने की संभावना भी जताई जा रही है। श्रद्धांजलि सभा के लिए निपाल क्लब को चुना गया है। कलश यात्रा और श्रद्धांजलि सभा को लेकर जिला प्रशासन ने जोरशोर से तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क शुरू कर दिया है।

loksabha election banner

भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेद्र ंिसह और महानगर अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि सभास्थल पर दो मंच बनाए जाएंगे। एक मंच पर स्व. वाजपेयी का अस्थि कलश और चित्र रखा जाएगा, जबकि दूसरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे। अस्थि कलश पर पुष्पांजलि कर लोगों को श्रद्धांजलि देने का अवसर दिया जाएगा। इसके लिए अलग मंच का इंतजाम किया गया है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि कलश यात्रा, श्रद्धांजलि सभा और अस्थि विसर्जन कार्यक्रम को सुचारु रूप से सम्पन्न कराने के लिए महानगर अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक संचालन टीम गठित की गई है। टीम में पार्टी पदाधिकारियों के साथ-साथ गैर राजनीतिक संगठनों और नगर के प्रमुख व्यक्तियों को भी शामिल किया गया है। इसे लेकर भाजपा महानगर के सभी छह मंडलों में बैठकों का आयोजन किया गया। बैठक में तय हुआ कि 23 और 24 अगस्त को सघन जनसंपर्क किया जाएगा ताकि बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम में उपस्थित हो सकें। बैठक में पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ला, क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेद्र सिंह, महानगर अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव, प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष अंजू चौधरी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डॉ. सत्येंद्र सिन्हा, विश्वजीताशु सिंह आशु, ओमप्रकाश शर्मा, देवेंद्र पाल, डॉ. सत्या पांडेय, शशिकांत सिंह, प्रबल प्रताप शाही, राजेश तिवारी, देशबंधु शुक्ल, राजीव रंजन अग्रवाल, दयाकृष्ण गुप्ता, राधेश्याम श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। 25 को दोपहर डेढ़ बजे पहुंचेगी अस्थि कलश यात्रा

महानगर अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि स्व. वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा महाराजगंज से चलकर दोपहर 1:30 बजे मेडिकल कालेज पहुंचेगी, जहां बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता कलश पर पुष्पवर्षा करेंगे। यात्रा खजांची चौराहा, शाहपुर, असुरन चौक, गोलघर, कचहरी चौराहा होते हुए निपाल क्लब पहुंचेगी। निपाल क्लब में श्रद्धांजलि सभा के बाद कलश यात्रा राजघाट के लिए रवाना होगी। राजघाट जाने का रास्ता टाउनहाल, शास्त्री चौक, बेतियाहाता, अलहदादपुर, नार्मल होते हुए निर्धारित किया गया है। राजघाट पर मुख्यमंत्री खुद स्व. वाजपेयी की अस्थियों को राप्ती नदी में विसर्जित करेंगे। विसर्जन के दौरान गोरखनाथ मंदिर के वेदपाठी वैदिक मंत्रोच्चार करेंगे। अस्थि कलश यात्रा के मद्देनजर सड़कों की मरम्मत कराने का कार्य जिला प्रशासन ने शुरू कर दिया है। जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और नागरिक किए जा रहे आमंत्रित

भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष डा. धमर्ेंद्र सिंह ने गोरखपुर मण्डल के सभी जिलों के जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों को 25 अगस्त की श्रद्धाजलि सभा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। गोरखपुर में यात्रा के प्रमुख क्षेत्रीय मंत्री सहजनानंद राय, क्षेत्रीय अध्यक्ष डा. धमर्ेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष जर्नादन तिवारी एवं महानगर अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव ने इसे लेकर व्यापक जनसंपर्क किया। हर सेक्टर में मौजूद रहेंगे कम से कम 100 लोग

जिन रास्तों से होकर अस्थि कलश यात्रा को गुजरना है, उनपर भाजपा कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय कर दी गई है। सभी सेक्टरों में कम से कम 100 कार्यकर्ताओं को मौजूद रहने को कहा गया है। कार्यकर्ता स्थानीय लोगों को भी यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित करेंगे। राप्ती में होगा अस्थि कलश का विसर्जन

वाजपेयी के अस्थि कलश को श्रद्धांजलि देने के बाद प्रदेश के मुखिया के हाथों राप्ती नदी के राजघाट पर विसर्जित किया जाएगा। यह जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी ने दी। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री का अस्थि कलश महाराजगंज से चलकर गोरखपुर जिले के भटहट में प्रवेश करेगा। इस दौरान पिपराइच के विधायक अन्य संगठनों के साथ पुष्पांजलि अíपत करेंगे। उसके बाद अस्थि कलश बरगदही, नरहरपुर, सरैया, झुंगिया होते हुए गोरखपुर महानगर में प्रवेश करेगा। दिन में एक बजे निपाल क्लब सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होगा, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाग लेंगे। कार्यक्रम में विभिन्न राजनीतिक दलों के अलावा व्यापार मंडल, बार एसोसिएशन, ग्राम प्रधान सहित विभिन्न संगठनों के लोग श्रद्धांजलि अíपत करेंगे। उसके बाद अस्थि कलश को राजघाट पर राप्ती नदी में मुख्यमंत्री के हाथों विसर्जित किया जाएगा। उन्होंने सभी मंडल अध्यक्षों से अपील की है कि श्रद्धांजलि सभा में अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ प्रतिभाग करें। इस अवसर पर भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष श्रीप्रकाश मिश्र, पूर्व जिलामंत्री नित्यानंद मिश्र, शत्रुघ्न कसौधन, दिलीप कुमार उमर, अशोक वर्मा, अनिल भट्ट, मुरारी प्रसाद, पवन त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।

--

भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुरू किया जनसंपर्क

भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष डा. धर्मेन्द्र सिंह, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र शुक्ल, महानगर अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव की अध्यक्षता में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जनसंपर्क करके लोगों से कार्यक्रम में भाग लेने का अनुरोध किया। जनसंपर्क करने वालों में भाजपा नेता डा. सत्येन्द्र सिन्हा, पुष्प दंत जैन, ओम प्रकाश शर्मा, देवेन्द्र पाल, अच्युतानंद शाही, प्रबल प्रताप शाही, विनोद दुबे, मनोज अग्रहरी, उपेन्द्र शुक्ला, शिवेन्द्र गौड़, राजेश पासवान, प्रदीप शुक्ला आदि रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.