Move to Jagran APP

Coronavirus in Gorakhpur: गोरखपुर में एक ही दिन में 20 लोगों की मौत, 1021 में मिला संक्रमण

कोरोना संक्रमण के नमूनों की जांच में 1021 लोग पाजिटिव आए। इसमें 508 संक्रमित शहर के हैं। जिले में अब तक 48157 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 511 की मौत हो चुकी है। 38803 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 8883 सक्रिय मरीज हैं।

By Satish Chand ShuklaEdited By: Published: Sat, 08 May 2021 11:37 AM (IST)Updated: Sat, 08 May 2021 02:48 PM (IST)
Coronavirus in Gorakhpur: गोरखपुर में एक ही दिन में 20 लोगों की मौत, 1021 में मिला संक्रमण
कोरोनावायरस संक्रमण का प्रतीकात्‍मक फाइल फोटो, जेएनएन।

गोरखपुर, जेएनएन। कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कालेज में शुक्रवार को गोरखपुर के नौ संक्रमितों सहित 20 मौतें हुईं। मौतें पोर्टल पर अपडेट न होने से स्वास्थ्य विभाग ने सिर्फ तीन मौतों की सूचना जारी की है, वहीं 24 घंटे में अपडेट पुरानी मौतों को जोड़कर कुल मौतों में छह की संख्या जोड़ी है। कोरोना संक्रमण के नमूनों की जांच में 1021 लोग पाजिटिव आए। इसमें 508 संक्रमित शहर के हैं। जिले में अब तक 48157 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 511 की मौत हो चुकी है। 38803 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 8883 सक्रिय मरीज हैं।सीमएओ डा. सुधाकर पांडेय ने इसकी पुष्टि की है।

loksabha election banner

यहां-यहां के लोगों की हुई है मौत

जिले के सहजनवां, डिहवा व मझगांवा निवासी एक-एक महिला बीआरडी मेडिकल कालेज के कोरोना वार्ड में भर्ती थीं। शुक्रवार को उनकी मौत हो गई। उनकी उम्र क्रमश: 45, 40 व 74 वर्ष थी। इसी वार्ड में भर्ती बडग़ो, खजनी, गोला, बशारतपुर, उत्तरासोत व नयनसर के एक-एक व्यक्ति की भी मौत हो गई। इनकी उम्र क्रमश: 82, 23, 73, 57, 50 व 54 वर्ष थी। इसके अलावा सोनभद्र, मेरठ, बिहार के गोपालगंज, महराजगंज, देवरिया के एक-एक व्यक्ति ने भी अंतिम सांस ली। कुशीनगर के छह मरीजों ने भी दम तोड़ दिया।

बीआरडी में बढ़ेंगे 50 वेंटीलेटर बेड

जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पाण्डियन ने बताया कि बीआरडी मेडिकल कालेज में 50 और वेंटीलेटर बेड बढ़ाए जाएंगे। इसके लिए बेड व संबंधित उपकरण सहारनपुर से मंगाए जा रहे हैं। शनिवार को इसे लेने के लिए वाहन रवाना किए जाएंगे। सोमवार तक मेडिकल कालेज में इसे इंस्टाल करने की संभावना है। इससे अतिरिक्त नेहरू चिकित्सालय में लगाए गए 40 आइसीयू बेड की संख्या 100 तक बढ़ाई जा रही है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.