Move to Jagran APP

Coronavirus : UP के इन शहरों में पकड़े गए दिल्ली के तब्लीगी मरकज में शामिल 17 लोग Gorakhpur News

दिल्ली के निजामुद्दीन क्षेत्र में हुए तब्लीगी जमात में बस्ती-संतकबीर नगर के 18 लोग शामिल हुए थे। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 17 व्यक्तियों को एक मकान से ढूंढ निकाला है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Wed, 01 Apr 2020 09:49 AM (IST)Updated: Thu, 02 Apr 2020 08:08 AM (IST)
Coronavirus : UP के इन शहरों में पकड़े गए दिल्ली के तब्लीगी मरकज में शामिल 17 लोग Gorakhpur News
Coronavirus : UP के इन शहरों में पकड़े गए दिल्ली के तब्लीगी मरकज में शामिल 17 लोग Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। दिल्ली के निजामुद्दीन क्षेत्र में हुए तब्लीगी जमात में बस्ती-संतकबीर नगर के 18 लोग शामिल हुए थे। लौटने के बाद ये सभी बस्ती के रुधौली कस्बे में छिपे हुए थे। मंगलवार की शाम पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 17 व्यक्तियों को एक मकान से ढूंढ निकाला। इनमें छह संतकबीर नगर के हैं। बस्ती के मुरलीजोत के भी एक व्यक्ति के जमात में शामिल होने की सूचना है। स्वास्थ्य विभाग की टीम उसे भी ढूंढ रही है।

loksabha election banner

जांच के लिए नमूना लेने का किया विरोध

बस्‍ती कस्बे में अल्पसंख्यक समुदाय के एक घर के मुखिया के जमात से लौटने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच को पहुंची तो घर के भीतर कुल 17 लोग मौजूद मिले। टीम ने मुखिया को बाहर बुलाकर नमूना देने की बात कही तो उसने इन्कार कर दिया। इतना ही नहीं घर की महिलाएं विरोध करने लगीं। टीम ने यह जानकारी एसडीएम और थानेदार को दी तो थोड़ी ही देर में दोनों वहां पुलिस बल के साथ पहुंच गए। सभी 17 लोगों को लेकर बस्ती पहुंचे। एसडीएम नीरज प्रसाद पटेल ने बताया कि  रुधौली कस्बा निवासी आबिद अली के दिल्ली जमात से लौटने की सूचना पर टीम मौके पर गई थी। वहां मिले आबिद अली, नौशाद अहमद, सदर अब्दुल कादिर, अब्दुल्लाह, जुल्फिकार, मसूद अहमद, राजिया खातून, रेहाना खातून, अब्दुल करीम, अब्दुल रहीम, अब्दुल्लाह, साबिर, जाबिर, अब्दुल हसन सहित सभी 17 लोगों को कोरोना जांच व आइसोलेशन के लिए जिला मुख्यालय के कैली अस्पताल भेजा गया है।

मस्जिद में जमात करने पहुंचे फिरोजाबाद के 14 लोग, हड़कंप

उधर, महराजगंज जिले के पुरंदरपुर क्षेत्र के मदरहा ककटही गांव के ईटहिया मस्जिद में फिरोजाबाद के 14 मौलवियों के पहुंचने से हड़कंप मच गया है । दिल्ली के तब्लीगी जमात के मरकज को याद कर लोग सहम गए हैं। जांच में पता चला कि दो माह से यह लोग प्रदेश के विभिन्न जगहों से होकर यहां पहुंचे थे। बृजमनगंज के बहदुरी मस्जिद में रुकने के बाद सामने आई है। लॉकडाउन के दौरान यह लोग  लंबे समय से क्षेत्र में रहे। ठिकाना भी बदले, लेकिन एलआइयू को भनक तक नहीं लग पाई। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी अब इस प्रकरण पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहे हैं। मस्जिद में लोगों को नजरबंद कर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है।

मस्जिद में बड़ी संख्‍या में देख दंग हुए लोग

मंगलवार की सुबह जब गांव वालों की आंखें खुली तो मस्जिद में बड़ी संख्या में बाहरी लोगों को देख दंग रह गए। दिल्ली के तब्लीगी जमात के मरकज को याद कर लोग सहम गए तो अपने-अपने घरों में दुबक गए। क्षेत्र में यह सूचना आग की तरह फैल गई। एसएचओ पुरंदरपुर शाह मुहम्मद मस्जिद में पहुंच गए। मौलवियों से पूछताछ शुरू की। जांच में पता चला कि सभी लोग फिरोजाबाद के रहने वाले हैं। दो माह से वह जमात (मुस्लिम धर्म) के प्रचार-प्रसार के लिए निकले हैं। जमात में कितने लोग शामिल रहे, यह सोचकर जिला प्रशासन का कलेजा बैठ जा रहा है। एसएचओ ने कहा कि लोगों को मस्जिद से बाहर निकले पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। बाहर पुलिस को तैयार किया गया है। लक्ष्मीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा. दिवाकर राय को कोरोना जांच के लिए कहा गया है। प्रधान नजरे आलम को मौलवियों की गतिविधियों पर नजर रखने को कहा गया है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.