Move to Jagran APP

रेलवे का मेगा ब्‍लाक ; 14 ट्रेनें निरस्‍त, दो का मार्ग बदला Gorakhpur News

इंटरलाकिंग कार्य के पूर्व मध्‍य रेलवे के कई रूटों पर 14 ट्रेनें निरस्‍त कर दी गई और दो ट्रेनें मार्ग बदल कर चलाई जाएंगी।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Wed, 04 Mar 2020 09:33 PM (IST)Updated: Wed, 04 Mar 2020 10:06 PM (IST)
रेलवे का मेगा ब्‍लाक ; 14 ट्रेनें निरस्‍त, दो का मार्ग बदला Gorakhpur News
रेलवे का मेगा ब्‍लाक ; 14 ट्रेनें निरस्‍त, दो का मार्ग बदला Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। इंटरलाकिंग कार्य के कारण रेलवे ने मेगा ब्‍लाक लिया है। इस कारण पूर्व मध्‍य रेलवे के कई रूटों पर 14 ट्रेनें निरस्‍त कर दी गई और दो ट्रेनें मार्ग बदल कर चलाई जाएंगी। निरस्‍त सभी ट्रेनों से गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया, गोंडा आदि के यात्रियों पर असर पड़ेगा।

loksabha election banner

यह ट्रेनें हुई निरत

सियालदह से 18 मार्च से 02 अप्रैल, 2020 तक चलने वाली 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

बलिया से 19 मार्च से 03 अप्रैल, 2020 तक चलने वाली 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

कोलकाता से 23 एवं 30 मार्च, 2020 को चलने वाली 13137 कोलकाता-आजमगढ़ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

आजमगढ़ से 24 एवं 31 मार्च, 2020 को चलने वाली 13138 आजमगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

आसनसोल से 20 एवं 27 मार्च, 2020 को चलने वाली 13507 आसनसोल-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

गोरखपुर से 21 एवं 28 मार्च, 2020 को चलने वाली 13508 गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

आसनसोल से 17, 24 एवं 31 मार्च, 2020 को चलने वाली 13509 आसनसोल-गोंडा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

गोंडा से 18, 25 मार्च एवं 01 अप्रैल, 2020 को चलने वाली 13510 गोण्डा-आसनसोल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

भागलपुर से 19, 26 मार्च एवं 02 अप्रैल, 2020 को चलने वाली 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

जम्मूतवी से 17, 24 एवं 31 मार्च, 2020 को चलने वाली 15098 जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

टाटा से 16 मार्च से 01 अप्रैल, 2020 तक चलने वाली 18181 टाटा-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

छपरा से 19 मार्च से 04 अप्रैल, 2020 तक चलने वाली 18182 छपरा-टाटा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

छपरा से 17 मार्च से 02 अप्रैल, 2020 तक चलने वाली 18191 छपरा-फर्रूखाबाद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

फर्रूखाबाद से 18 मार्च से 03 अप्रैल, 2020 तक चलने वाली 18192 फर्रूखाबाद-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

इस ट्रेनों का मार्ग बदला

हावड़ा से 18 मार्च से 02 अप्रैल, 2020 तक चलने वाली 12333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आसनसोल-प्रधानखुन्टा-गया-पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलायी जायेगी।

प्रयागराज रामबाग से 18 मार्च से 01 अप्रैल, 2020 तक चलने वाली 12334 प्रयागराज रामबाग- हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. गया-प्रधानखुंटा-आसनसोल के रास्ते चलायी जायेगी।

लंबी दूरी की सभी ट्रेनों में लागू होगी ओबीएचएस

रेलवे की प्रमुख 1100 ट्रेनों में आनबोर्ड हाउस कीपिंग सेवा (ओबीएचएस) उपलब्ध है। आने वाले दिनों में लंबी दूरी की सभी ट्रेनों यह सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। इस सेवा के तहत चलती ट्रेनों में बोगियों की सफाई होती रहती है। इसके लिए ट्रेन में सफाईकर्मी चलते हैं। संसद में सदर सांसद रवि किशन और सलेमपुर के सांसद रविंद्र कुशवाहा के पूछे गए सवालों के जवाब में रेलमंत्री पीयूष गोयल ने यह जानकारी दी है। चिकित्सा संबंधी पूछे गए प्रश्नों के उत्तर में रेलमंत्री ने बताया है कि ट्रेनों में फस्र्ट एड बाक्स उपलब्ध रहते हैं। यात्रियों को तत्काल प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराई जाती है। इसके लिए समस्त रनिंग स्टाफ प्रशिक्षित रहते हैं। स्टेशनों पर भी चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित रहती है। आवश्यकता पडऩे पर नजदीक के अस्पतालों और एंबुलेंस की भी सेवाएं ली जाती हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.