Move to Jagran APP

Gorakhpur Lockdown update : लॉकडाउन के उल्लंघन में 101 लोग गिरफ्तार Gorakhpur News

लॉकडाउन का उल्‍लंघन करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तारियां शुरू कर दी हैं। गोरखपुर-बस्‍ती मंडल में शनिवार को कुल 101 लोग गिरफ्तार हो गए हैं।

By Satish ShuklaEdited By: Published: Sat, 28 Mar 2020 08:39 PM (IST)Updated: Sun, 29 Mar 2020 09:36 AM (IST)
Gorakhpur Lockdown update : लॉकडाउन के उल्लंघन में 101 लोग गिरफ्तार Gorakhpur News
Gorakhpur Lockdown update : लॉकडाउन के उल्लंघन में 101 लोग गिरफ्तार Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। लाक डाउन की अवहेलना करने वालों के खिलाफ गोरखपुर-बस्‍ती मंडल में सख्ती शुरू हो गई है। मुकदमा करने से लेकर गिरफ्तारी तक शुरू कर दी गई है। इसमें सर्वाधिक गिरफ्तारी महराजगंज जिले में हुई है।

loksabha election banner

महराजगंज में 49 लोग गिरफ्तार

महराजगंज जिले में लाकडाउन का पालन नहीं करने व घरों से बाहर निकलकर बेवजह सड़क पर घूमने वालों के खिलाफ शनिवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों 49 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

बस्‍ती में 44 लोग गिरफ्तार

बस्‍ती जिले में मना करने के बाद घर से बाहर निकलकर सड़क और दुकानों पर एकत्र होने वाले 44 लोगों के खिलाफ अलग अलग थानों में विभिन्न धाराओं में नामजद मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इसके अलावा दर्जनों अज्ञात पर भी मुकदमा दर्ज हुआ है। इनमें से 31 को गिरफ्तार भी कर लिया गया। बस्‍ती कोतवाली पुलिस ने मालवीय रोड पर एक प्राइवेट अस्पताल के बगल बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने पर मुकदमा पंजीकृत किया है। रौता चौकी प्रभारी कन्हैया पांडेय की तहरीर पर दुकानदार बैरिहवां काली कुंज निवासी विनोद कुमार के साथ ही दर्जनों व्यक्ति नाम पता अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। कोतवाली पुलिस ने कृष्णा भगौती बाजार में लाकडाउन का पालन न करने पर बर्तन के दुकानदार मेहीलाल पर उप निरीक्षक दीपक कुमार ने मुकदमा पंजीकृत कराया है। वहीं पुरानी बस्ती पुलिस ने दक्षिण दरवाजा के निकट एकत्र होने पर चौकी प्रभारी नरायनलाल श्रीवास्तव की तहरीर पर विनोद कुमार, सोनू कुमार,राम बिलास, दशरथ व सुरेश के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। वाल्टरगंज पुलिस ने भादीखुर्द में लाकडाउन का उल्लंघन करने पर उप निरीक्षक शशिकांत की तहरीर पर बर्तन दुकानदार जगनरायन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। छावनी पुलिस ने उपनिरीक्षक अजय कुमार की तहरीर पर विक्रमजोत में घूम रहे कंवलपुर निवासी पंकज कुमार के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है। परशुरामपुर पुलिस ने एसआइ राम प्रसाद यादव की तहरीर पर अतुल कुमार उपाध्याय, बृजमोहन यादव व रज्जन यादव के विरुद्ध लाकडाउन तोडऩे पर मुकदमा पंजीकृत किया है। पैकोलिया पुलिस ने बड़ेरिया कुंवर निवासी चंद्रभान, गौर पुलिस ने अइलाकला निवासी लवकुश वर्मा,  नगर खोड़ारे निवासी विजय बहादुर, महागौरी नगर बभनान निवासी बब्बू पटवा व चंद्रशेखर आजाद नगर निवासी अभिषेक दूबे, नगर पुलिस ने कुसमौर निवासी सोहन, महरीपुर निवासी जीत नारायण, सोनहा पुलिस ने गैड़ाखारी गांव निवासी राहुल, विजय वर्मा व धवाय निवासी रामनयन, मुंडेरवा पुलिस ने रामपुर रेवली निवासी राजेश कुमार, साजिद अली, सलमान बगही निवासी सुनील, बेवाना आंबेडकरनगर निवासी सुनील निषाद, कड़सरा बाराबंकी निवासी रामू, मुंडेरवा पुलिस ने टेमा रहमत संतकबीरनगर निवासी संतलाल, इसी जनपद के चंगेरवा निवासी इंद्रेश, हुसमैनी निवासी परमात्मा, बिहार के सिवान निवासी संजय शाह, देवरिया के भटनी निवासी बृजेश यादव, मुंडेरवा बस्ती निवासी जीतन यादव, असनहरा संतकबीरनगर निवासी अमरदीन व बोदवल मुंडेरवा निवासी पंकज के विरुद्ध लाक डाउन का उल्लघंन करने पर मुकदमा पंजीकृत किया है।

सिद्धार्थनगर में आठ गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर जिले के सदर थाना पुलिस ने शनिवार को लाकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सभी के ऊपर राजाज्ञा के उल्लंघन व महामारी फैलाने में सहयोग करने का आरोप लगाया है। आरोपितों का नाम बुद्धनगर निवासी फहीम, जगदीशपुर राजा के अजय वर्मा, रामनगर निवासी आशीष जायसवाल, सुभाष गौड़, आजादनगर निवासी नसीमुद्दीन, भीमापार निवासी कृष्णा, आकाश व सोनू है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.