Move to Jagran APP

लापता किशोरिया बरामद, पुलिस ने ली राहत की सास

गोंडा नवाबगंज थाना क्षेत्र के गाव साखीपुर से चार दिन पहले लापता हुईं तीन किशोरियों को आखिर

By JagranEdited By: Published: Wed, 18 Sep 2019 11:06 PM (IST)Updated: Thu, 19 Sep 2019 06:24 AM (IST)
लापता किशोरिया बरामद, पुलिस ने ली राहत की सास
लापता किशोरिया बरामद, पुलिस ने ली राहत की सास

गोंडा: नवाबगंज थाना क्षेत्र के गाव साखीपुर से चार दिन पहले लापता हुईं तीन किशोरियों को आखिरकार पुलिस ने बरामद कर लिया। इसके बाद उसने राहत की सास ली।

loksabha election banner

गत 12 सितंबर को गाव की ही तीन किशोरियों के गुम होने सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए टीम गठित कर तलाश शुरू कर दी। बुधवार की सुबह बहराइच जिले के राजी चौराहा थाना हर्दी के पास से तीनों किशोरियों को बरामद कर लिया गया। थानाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने बताया कि तीनों लड़किया मा-बाप की डाट-फटकार की वजह से चली गई थीं। उन्होंने बताया कि बरामद करने वाली टीम में मदनलाल गौतम, छोटेलाल यादव, साधना चौधरी, नीतू यादव की भूमिका सराहनीय रही।

XXXXXXX

एक नजर

समस्याओं का हो निदान

कर्नलगंज: गुड़ाही बाजार में भाजपा की नगर व ग्रामीण मंडल की एक संयुक्त बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल वैश्य व संचालन कन्हैयालाल वर्मा ने किया। इसमें समस्याओं के निदान की माग की गई। आलोक वैश्य, क्षेमेश्वर पाठक, बृजेश शर्मा, गिरधारीलाल विश्वकर्मा, सूर्यबक्स सिंह एवं अर्चित पाडेय मौजूद रहे। (संसू) समारोह आयोजित

कर्नलगंज : अखिल भारतीय साहित्य परिषद, सरस्वती साहित्य समिति व राष्ट्रीय कवि संगम गोंडा के संयुक्त तत्वावधान में नगर के विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में गोष्ठी एवं कविता संगम समारोह का आयोजन हुआ। अध्यक्षता गणेश प्रसाद तिवारी व संचालन रामकुमार मिश्र कुमार ने किया।(संसू)

XXXXXXX

चौथे दिन भी बाधित रहा नेटवर्क, परेशानी बरकरार

- ग्राहकों को बेहतर सेवा नहीं दे पा रहा बीएसएनएल

- बेहतर नेटवर्क का विकल्प तलाशने को विवश हैं लोग

संसू, गोंडा : भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की सेवाएं चौथे दिन भी बाधित रहीं। 1700 ब्रॉडबैंड कनेक्शन ठप हैं। लोग निगम के अधिकारियों से शिकायत करते रहे लेकिन, सेवाएं बहाल नहीं हो सकीं। लगातार समस्या बरकरार रहने से ग्राहक परेशानी झेल रहे हैं। कई लोग मजबूर होकर बेहतर विकल्प की तलाश करने लगे हैं। हालाकि, अफसर इसको लेकर फिक्त्रमंद नहीं दिखाई पड़ रहे हैं। सुविधाओं की बेहतरी के लिए ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।

बीएसएनएल की सेवाएं बदहाल हैं। इसकी वजह से अब परेशानी बढ़ गई है। एक-दो घटे के लिए जो समस्या आती थी, रविवार से लगातार बनी हुई है। नेटवर्क बाधित है। मंगलवार को लोगों ने प्रदर्शन किया था। इसके बाद अधिकारियों ने विकल्प तलाश कर सर्विस दुरुस्त करने की बात कही थी लेकिन, बुधवार को भी स्थिति जस की तस रही। सुबह से ही इंटरनेट काम नहीं कर रहा था। इससे लोगों में आक्त्रोश बढ़ता जा रहा है। फिलहाल, अधिकारी इससे अनजान बने हुए हैं। जिला प्रबंधक एपी सिंह का कहना है कि फैजाबाद में तकनीकी दिक्कत आ गई है। इससे ब्रॉडबैंक सेवा बाधित है। ग्राहकों की समस्याओं से अफसरों को अवगत करा दिया गया है। इंटरनेट से जुडे कार्य ठप

- मुकुल तिवारी कहते हैं कि पिछले चार दिनों से इंटरनेट से होने वाले कार्य ठप हैं। शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन, सेवाएं बहाल नहीं हो सकीं। अनुराग का कहना है कि अब बीएसएनएल के सहारे काम नहीं कर पाएंगे। सर्विस बदलनी पड़ेगी। बब्लू कुमार कहते हैं कि सबसे बड़ी दिक्कत अधिकारियों से बात करने के बाद बनी रहती है। जिम्मेदारी तय होनी चाहिए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.