Move to Jagran APP

मारपीट व अपहरण का मुकदमा दर्ज

कर्नलगंज गोंडा।जरवल रोड थाने के अंतर्गत ग्राम पारा निवासी राजकुमार यादव ने चार लोगों के विरुद्ध अपने लड़के के अपहरण व मारपीट का मुकदमा कर्नलगंज कोतवाली में दर्ज कराया है। उन्होंने अपने प्रार्थना पत्र में कहां है कि उनका लड़का बाल गोविद यादव जरवल रोड से दवा लेकर वापस घर आ रहा था तभी रास्ते में शिवेंद्र शुक्ला पेशकार यादव देशराज शुक्ला निवासी कर्नलगंज कोतवाली अंतर्गत व विजय यादव निवासी ग्राम अटवा थाना जरवल रोड जनपद बहराइच ने उसे जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बैठा लिया जरवल रोड में बने किसान इंटर कॉलेज के पास ले जाकर मारपीट की।इसके बाद उसे अपने रिश्तेदार के यहां काशीपुर लेकर चले गए वहां भी उससे मारपीट की। दूसरे दिन उसे शारदा सिंह निवासी रेवादा करिया सिंह का पुरवा के घर के पास छोड़ कर चले गए शारदा सिंह की सूचना पर वे पहुंचे और इसकी सूचना उन्होंने 112 पर भी दी।

By JagranEdited By: Published: Wed, 05 Feb 2020 10:46 PM (IST)Updated: Thu, 06 Feb 2020 06:09 AM (IST)
मारपीट व अपहरण का मुकदमा दर्ज
मारपीट व अपहरण का मुकदमा दर्ज

गोंडा: जरवल रोड थाना के ग्राम पारा निवासी राजकुमार यादव ने चार लोगों के विरुद्ध पुत्र के अपहरण व मारपीट का मुकदमा कर्नलगंज कोतवाली में दर्ज कराया है। वादी के अनुसार उसका पुत्र बाल गोविद यादव गत एक फरवरी को जरवल रोड से दवा लेकर वापस घर आ रहा था। रास्ते में शिवेंद्र शुक्ला, पेशकार यादव, देशराज शुक्ला निवासी कर्नलगंज कोतवाली व विजय यादव निवासी ग्राम अटवा थाना जरवल रोड बहराइच ने उसे जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बैठा लिया। जरवल रोड में बने किसान इंटर कॉलेज के पास ले जाकर मारपीटा। इसके बाद उसे अपने रिश्तेदार के यहां काशीपुर लेकर चले गए। वहां भी उसे मारपीटा। दूसरे दिन उसे शारदा सिंह निवासी रेवादा करिया सिंह का पुरवा के घर के पास छोड़ कर चले गए। कोतवाल केके राणा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

loksabha election banner

------

वरिष्ठ नागरिकों को दी गई जानकारी

गोंडा: पंतनगर स्थित वृद्धाश्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें वरिष्ठ नागरिकों को उनके अधिकार के बारे में बताया गया। सिविल जज जयहिद कुमार सिंह, नायब तहसीलदार सदर इरेंद्र सिंह, अपर सिविल जज रवींद्र कुमार रावत मौजूद रहे। (संसू) 8 फरवरी को होगी राष्ट्रीय लोक अदालत

गोंडा: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आठ फरवरी को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर सिविल जज सीनियर डिवीजन जयहिद कुमार सिंह ने बुधवार को तहसीलदारों के साथ बैठक कर जानकारी ली। (संसू) इनवर्टर व बैटरी चोरी

आर्यनगर: खरगूपुर थाना क्षेत्र के राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय कमरावां का ताला तोड़कर चोर एक इनवर्टर व बैटरी उठा ले गए। घटना की तहरीर फार्मासिस्ट कमलेश कुमार ने पुलिस को दे दी है। थानाध्यक्ष आरके सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है। (संसू) अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार

हलधरमऊ: बालपुर चौकी की पुलिस ने टेढ़ी पुल पर इंद्र कुमार उर्फ बबलू निवासी चाइन पुरवा माधवपुर चकत्ता को 40 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा। चौकी प्रभारी जय हरी मिश्रा ने बताया की टीम की मदद से उसे गिरफ्तार किया गया। (संसू) दी जानकारी

गोंडा: समाजसेवी अविनाश सिंह ने बुधवार को लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में छात्रों को स्वच्छता अभियान के बारे में जानकारी दी। लोगों को स्वच्छता के बारे में बताया। (संसू) कराई गई प्रतियोगिता

गोंडा: मुंजहा बाबा आश्रम पर जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रशिक्षक सुधांशु ने बताया कि प्रतियोगिता में आशीष गुप्ता, आस्था सुमन श्रीवास्तव को प्रथम स्थान, सलोनी गुप्ता व अभिषेक भट्ट को द्वितीय व सूरज व डॉली को तीसरा स्थान मिला।(संसू)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.