Move to Jagran APP

या हुसैन की सदाओं के बीच सुपुर्द-ए-खाक हुए ताजिये

गोंडा : मुहर्रम की दसवीं पर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में या हुसैन-या हुसैन की सदाआ

By JagranEdited By: Published: Sat, 22 Sep 2018 09:52 PM (IST)Updated: Sat, 22 Sep 2018 09:52 PM (IST)
या हुसैन की सदाओं के बीच सुपुर्द-ए-खाक हुए ताजिये
या हुसैन की सदाओं के बीच सुपुर्द-ए-खाक हुए ताजिये

गोंडा : मुहर्रम की दसवीं पर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में या हुसैन-या हुसैन की सदाओं के बीच ताजिया का जुलूस निकाला गया। कड़ी सुरक्षा के बीच ताजिये को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। बड़गांव क्षेत्र के महारानीगंज, घोसियाना, खैराबाग, सेमरा, इमरती विसेन, कादिरपुरवा, लालचंदपुरवा, बदवलिया, त्रिलोलिया, भंडहा का जुलूस ओवरब्रिज होकर बड़गांव चौराहा पहुंचा। शहर का जुलूस मेवातियान, मछली मंडी, इमामबाड़ा, तरबगंज रोड से सभी जुलूसों को साथ लेते हुए फैजाबाद रोड पहुंचा। इसके बाद मनकापुर बस स्टाप होते हुए कर्बला की ओर रवाना हुआ। रेलवे मस्जिद बड़गांव में कारी सज्जाद बकाई ने इमाम हुसैन व उनके नवासों पर प्रकाश डाला तथा सलातो सलाम पढ़ा गया। इस दौरान बड़गांव कमेटी के सदर शौकत अली कादरी, राजू मुखिया, मेंहदीरजा, भोंदे, मो. शमी, अपराध निरोधक समिति के मंडल प्रभारी मो. साबिर खान, शिवकुमार शर्मा, बृजेंद्र त्रिपाठी, मनीष कश्यप, मो. मुजीब सहित करीब 85 वालेंटियर लगाए गए थे।

prime article banner

बभनजोत संवादसूत्र के अनुसार महुआ पाकड़, कस्बा खास, गौरा चौकी, भानपुर, हथियागढ़, दौलतपुर, केशव नगर, कूकनगर ग्रांट, घारी घाट, दौलतपुर ग्रांट, आदि जगहों पर लोगों ने ताजिया जुलूस निकाला गया। थानाध्यक्ष दद्दन ¨सह ने बताया कि कहीं कोई घटना नहीं हुई। हलधरमऊ संवादसूत्र के अनुसार बालपुर बाजार, हर¨सहपुर, मैजापुर, सर्वांगपुर, हलधरमऊ, मोहम्मदपुर में कर्बला में शांतिपूर्वक ताजिया दफन किए गए। मनकापुर संवादसूत्र के अनुसार क्षेत्र के ताजियादारों ने गमजदा माहौल में ताजिया को कर्बला में सुपर्दे खाक किया। खरगूपुर संवादसूत्र के अनुसार नगर पंचायत सहित आसपास गांव स्थित कर्बला में ताजिया को दफन किया गया।

परसपुर संवादसूत्र के अनुसार क्षेत्र के हरदिहा सपौर, आंटा, बनवरिया, कुडियाव, कटैला, भौरीगंज, पसका, मोहना, लच्छन पुरवा सहित अन्य स्थानों पर गमगीन माहौल में जुलूस निकाला गया। मसकनवा संवादसूत्र के अनुसार दसवीं मुहर्रम का जुलूस ढोल, ताशा बजाते हुए निकाला गया। तरबगंज संवादसूत्र के अनुसार क्षेत्र में मुहर्रम शांतिपूर्ण ढंग से पूरे सुरक्षा व्यवस्था के साथ संपन्न हुआ। कर्नलगंज संवादसूत्र के अनुसार जुलूस के दौरान एसडीएम बीके प्रसाद, सीओ जटाशंकर राव, कोतवाल वेदप्रकाश श्रीवास्तव, कोतवाल अजीत ¨सह भ्रमणशील रहे।

आर्यनगर संवादसूत्र के अनुसार मल्लापुर, कौड़िया, बनगाई, कोचवा, रुक्मंगदपुर, बिरवा आदि स्थानों पर मुहर्रम का जुलूस शांतिपूर्ण माहौल में निकाला गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK