Move to Jagran APP

धरती मां की यही पुकार, पौध लगाकर करो श्रृंगार

प्राचार्य आर एन मिश्र राहुल तिवारी रामाशीषकिरन शुक्लासाधना ललिताइंदू मोनू रागनी सिह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।यहा पर मौजूद छात्र छात्राओं को पौधों के प्रति जागरुक किया गया ।

By JagranEdited By: Published: Sat, 13 Jul 2019 11:15 PM (IST)Updated: Sat, 13 Jul 2019 11:15 PM (IST)
धरती मां की यही पुकार, पौध लगाकर करो श्रृंगार
धरती मां की यही पुकार, पौध लगाकर करो श्रृंगार

गोंडा : दैनिक जागरण के वृक्षाभूषण अभियान के तहत शनिवार को जिले के विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण का कार्यक्रम हुआ। इसमें अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ ही छात्र/छात्राएं, शिक्षक, जनप्रतिनिधि व गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया।

loksabha election banner

शहर के नारी देवी ज्ञानस्थली महाविद्यालय में हुए पौधरोपण कार्यक्रम में चिकित्सक डॉ. पंकज श्रीवास्तव व प्राचार्य डॉ. आरती श्रीवास्तव ने पौधरोपण करने के साथ ही छात्राओं से पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया। इस मौके पर आशीष श्रीवास्तव, डॉ. आनंदिता रंजना बंधु, डॉ. नीलम छाबड़ा, डॉ. हरप्रीत, सीमा श्रीवास्तव, मनीषा पाल, किरन पांडेय मौजूद रहीं। प्राथमिक विद्यालय पथवलिया में प्रधानपति भुवनेश्वर दत्त दुबे, संतोष दुबे, शिक्षक सुभद्रा देवी, अनीता देवी, किरन सिंह, बैजनाथ तिवारी आदि ने पौधरोपण किया। प्राथमिक स्कूल वीरपुर बिसेन में डीपीआरओ घनश्याम सागर, एडीओ पंचायत केके तिवारी, राकेश तिवारी, वेद प्रकाश ओझा ने पौधे लगाए। शहर के रघुकुल महिला विद्यापीठ में मुख्य नियंता डॉ. नवनीत श्रीवास्तव की अगुवाई में पौधरोपण कार्यक्रम हुआ है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नीतू चंद्रा व उमा पाठक ने छात्राओं को पौधरोपण का संकल्प दिलाया। डॉ. आइडी सिंह, अनुराग तिवारी, हरिनाथ सिंह, राजकुमार ठाकुर शामिल रहे।

इनसेट

थाना, चौकियों व स्कूलों में रही पौधरोपण की धूम

- आर्यनगर : पुलिस चौकी परिसर में चौकी प्रभारी विजय प्रताप सिंह, प्रधान हीरानंद यादव,आरक्षी अखिलेश कुमार, मुन्ना प्रसाद, सत्येंद्र सिंह व अभिषेक यादव ने पौधरोपण किया। हलधरमऊ : क्षेत्र के भोलादेवी इंका परिसर में प्रबंधक केडी तिवारी, प्रधानाचार्य आरएन मिश्र, राहुल तिवारी, राम आशीष, किरन शुक्ला ने पौधे लगाए। खरगूपुर : पृथ्वीनाथ बालिका इंका परिसर में प्रधानाचार्य उषा त्रिपाठी, इंदुबाला, अंशु श्रीवास्तव, सुनीता शुक्ला, कविता त्रिपाठी ने पौधरोपण किया। मसकनवां : सीएचसी छपिया में अधीक्षक डा. आलोक सिंह, लेखा प्रबंधक अनीश कुमार श्रीवास्तव, डा. आजाद श्रीवास्तव, वरुण देव सिंह, आरएस यादव, अनिल कुमार ने पौध लगाकर सुरक्षा का संकल्प लिया। कर्नलगंज : पूर्व माध्यमिक विद्यालय कर्नलगंज में प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार सिंह, राजेंद्र सिंह, तारा सिंह, वकील अहमद ने पौधे लगाए। कटराबाजार : थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह की अगुवाई में पौधरोपण हुआ। वहीं, बनगांव के स्कूल में भी पौधरोपण करके छात्रों को सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। बभनजोत : सीएचसी बभनजोत बुक्कनपुर में डॉ. तरुण पटेल, संजय सोनी ने पौधे लगाए। मनकापुर : स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज के परिसर में प्रधानाचार्य सर्वेश भट्ट, राम कुमार नारद, शिक्षक अशोक तिवारी ने पौधरोपण किया। एपी इंटर कॉलेज परिसर में प्रधानाचार्य डॉ. अवध शरण मिश्र की अगुवाई में कार्यक्रम हुआ। इटियाथोक : थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह की अगुआई में पौधरोपण कार्यक्रम हुआ। परसपुर : नगर पंचायत परिसर में अध्यक्ष पति वासुदेव सिंह, सभासद प्रदीप कुमार सैनी, रमेश यादव, प्रदीप पांडेय, सचिन, दीपक, ब्रह्मादीन ने पौधरोपण कर सुरक्षा का संकल्प लिया। शिवदयालगंज : नवाबगंज थाना परिसर में थानाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, एसआई वीरेंद्र श्रीवास्तव, राधेश्याम यादव, लालविहारी, सुरेंद्र नाथ ने पौधरोपण किया। मोतीगंज : एसओ आरपी सोनकर की अगुवाई में पीपल, पाकड़ व बरगद आदि के पौध लगाए गए। उन्होंने दैनिक जागरण द्वारा चलाए जा रहे अभियान की सराहना की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.