Move to Jagran APP

कोरोना योद्धाओं का कराया बीमा, वितरित किया बांड

मारी से निपटने के लिए लागू लॉकडाउन में जनसेवा करने वाले योद्धाओं के सम्मान का सिलसिला जारी है।

By Edited By: Published: Mon, 27 Apr 2020 09:46 PM (IST)Updated: Mon, 27 Apr 2020 09:46 PM (IST)
कोरोना योद्धाओं का कराया बीमा, वितरित किया बांड
कोरोना योद्धाओं का कराया बीमा, वितरित किया बांड

गोंडा : कोरोना महामारी से निपटने के लिए लागू लॉकडाउन में जनसेवा करने वाले योद्धाओं के सम्मान का सिलसिला जारी है। सोमवार को पुलिस, चिकित्सा और सफाई कर्मियों की आरती उतारने के साथ पुष्प वर्षा की गई। दो लाख रुपये का बीमा करके बांड वितरित किया गया। गुरुनानक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित समारोह में छेदीपुरवा वार्ड के सभासद प्रकाश आर्य हीरू व ¨हदू युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक ¨सह ने कार्यक्रम आयोजित किया। सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम, नगर कोतवाल आलोक कुमार राव, एसआइ रतन पांडेय, शादाब आलम, केके ¨सह, जितेंद्र पांडेय हलचल, ईओ विकास सेन, सफाई निरीक्षक संदीप तिवारी, सारिफ काजी आदि को सम्मानित किया। हरजीत ¨सह छाबड़ा, महेंद्र ¨सह छाबड़ा, पूर्व चेयरमैन कमरुद्दीन, राजीव रस्तोगी, समाजसेवी संदीप मेहरोत्रा, मनोज ¨सह, डॉ. आरडी ¨सह, दिनेश मिश्र, अनिल कालिया मौजूद रहे। भाजपा जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण तिवारी झूलेलाल धर्मशाला के पास करीब 40 जरूरतमंदों को राशन वितरित किया। राजेश रायचंदानी, नीरज मौर्य, शुभम अवस्थी मौजूद रहे। जगदम्बा शरण ¨सह एजुकेशनल इंस्टीट्यूट बेलसर में राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रों ने लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रमाधिकारी डॉ. अनुराग ¨सह, ¨रकी ¨सह, शिवांगी ¨सह, मधु ¨सह, प्रतिभा ¨सह आदि ने 1000 मास्क वितरित किया। शिवदयालगंज : खानपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण ¨सह ने 489 जरूरतमंदों को नकदी व राहत किट प्रदान की। आंगनबाड़ी फत्तेपुर में प्रधान श्याम सागर व कार्यकर्ता निर्मला देवी ने घर-घर जाकर पोषाहार का वितरण किया। भंभुआ : बसपा नेता मसूद आलम खां ने कचनापुर व कलवारी गांव के अग्नि पीड़ितों को राहत सामग्री का वितरण किया। आर्यनगर : ब्लॉक रुपईडीह की ग्राम पंचायत चौहट्टा के प्रधान ने 12 गरीब परिवारों को राहत सामग्री प्रदान किया।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.