Move to Jagran APP

मुद्दों पर मंथन कर जीत-हार का गणित बैठा रहे मतदाता

-खेती-किसानी के साथ ही चुनाव पर बेबाकी से रख रहे राय विकास कराने वालों को ही चुनेंगे

By JagranEdited By: Published: Thu, 15 Apr 2021 09:38 PM (IST)Updated: Thu, 15 Apr 2021 09:38 PM (IST)
मुद्दों पर मंथन कर जीत-हार का गणित बैठा रहे मतदाता
मुद्दों पर मंथन कर जीत-हार का गणित बैठा रहे मतदाता

-खेती-किसानी के साथ ही चुनाव पर बेबाकी से रख रहे राय, विकास कराने वालों को ही चुनेंगे प्रतिनिधि गोंडा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सियासी घमासान शुरू हो गया है। ग्रामीण क्षेत्र के चौराहों पर चाय-नास्ते की दुकान व पान मसाले की गुमटी सहित अन्य स्थानों पर पंचायत चुनाव की गर्माहट साफ दिखाई दे रही है। सुबह शाम खेती किसानी में मशगूल रहने वाले किसान दोपहर में एकत्र होकर अपने-अपने तर्क प्रस्तुत कर प्रत्याशियों का भविष्य बना बिगाड़ रहे हैं। वहीं प्रत्याशियों की चौपाल व नुक्कड़ सभाओं का भी दौर शुरू हो गया है। हर तरह से मतदाताओं को अपने पक्ष में करने का प्रयास होने लगा है। बुधवार को करीब 12 बजे दैनिक जागरण टीम कर्नलगंज परसपुर मार्ग स्थित बाबागंज चौराहा पहुंची। जहां चाय की चुस्कियों के बीच आमजन उम्मीदवारों के जीत हार पर चर्चा करते नजर आए। प्रस्तुत है जागरण संवाददाता रमन मिश्र व सहयोगी धर्मराम गोस्वामी की रिपोर्ट- मुख्यालय से करीब 27 किलोमीटर की दूरी पर करुआ गांव है। सरयू नदी पर बना बंधिया घाट पुल कर्नलगंज व शाहपुर धनावा बाजार सहित पूरे माझा क्षेत्र को जोड़ रहा है। कर्नलगंज, परसपुर, शाहपुर व चौरी चौराहे को जोड़ने वाले बाबागंज चौराहे पर स्थापित शिव मंदिर यहां की शोभा बढ़ा रहा है। यहां चाय की दुकान पर बैठे लोग अपनी-अपनी गणित भिड़ा रहे थे। दाताराम ने कहा कि गांव का विकास कराने वाले को ही अपना प्रतिनिधि चुना जाएगा। इसी बीच राजेश गोस्वामी बोल पड़े कि चुनाव में सोच समझकर ही उम्मीदवार का समर्थन करने की जरूरत है जिससे मतदान की सार्थकता बनी रहे और गांव का विकास भी हो सके। दीनानाथ मिश्र सहित वहां मौजूद सभी लोगों ने विकास के नाम पर ही मतदान करने की सहमति जताई। यहां सुरेंद्र कुमार गोस्वामी उर्फ नंगू, चंद्रशेखर गोस्वामी, गुड़िया गोस्वामी व रघुनाथ प्रसाद सहित 12 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिनके भाग्य का फैसला करीब 2000 मतदाता करेंगे।

prime article banner

कुछ आगे बढ़ने पर ग्राम पैरौरी के मजरा गोनई गोसांई पुरवा के प्रत्याशी तेजबहादुर के समर्थक आपस में बातचीत कर रहे थे। यहां जगजीवन सहित छह लोग अपना भाग्य आजमा रहे हैं। रामअचल पांडेय ने कहा कि वह विकास कराने वाले प्रत्याशी को चुनेंगे। सिद्धनाथ दुबे ने भी हां में हां मिलाते हुए गांव का विकास कराने वाले को वोट देने की बात कही। घनश्याम उर्फ गोलू व हरिशंकर यादव ने कहा कि कुछ भी हो भैया सब मतगणना के दिन साफ हो जाएगा। इसके बाद टीम ग्राम पंचायत शीशमऊ पहुंची। जहां आम के वृक्ष की छांव में बैठे लोग चर्चा करते नजर आए। बालमुकुंद दुबे, वृहस्पति कुमार दुबे सहित छह प्रत्याशी मैदान में हैं। यहां 2200 मतदाता इनके भाग्य का फैसला करेंगे। यहां के निवासी अशोक कुमार तिवारी ने कहा कि मतदाता काफी समझदार है। इस बार केवल विकास कार्य को ही प्राथमिकता दिया जा रहा है। रामप्रसाद मिश्र ने कहा कि इस बार जनता किसी भी तरह के लुभावने जुमले में आने वाली नहीं है। नाली, सड़क, पेयजल, जलसंचयन व शिक्षा जैसे मुद्दे जनता उठा रही है। लेकिन , हर बार की तरह इस बार भी मुद्दे गिनती के बाद धरे के धरे रह जाएंगे। इसलिए सोच समझ कर ही मतदान करना है। जो सभी के सुख-दुख का भागीदार बन सके।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.